ग्लैमरस लारा कैसे बनीं इंदिरा गांधी:35 दिन की तैयारी, दो ट्रायल, फिर हर दिन 3 घंटे मेकअप; लारा दत्ता को इंदिरा का लुक देने के लिए किए गए 4 बदलाव
लारा दत्ता के कई फोटो मंगवाए गए, फिर थ्री डी कास्टिंग हुई, तब तय हुआ फाइनल लुक फिल्म बेल बॉटम के मेकअप आर्टिस्ट प्रशांत डोईफोड़े को दुख है कि मेकअप आर्टिस्ट को अवॉर्ड नहीं मिलते
फिल्म ‘बेल बॉटम’ में एक्ट्रेस लारा दत्ता के इंदिरा गांधी लुक की काफी चर्चा है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इंदिरा बनीं लारा को पहचानना भी मुश्किल था। इस लुक के क्रेडिट के सही हकदार मेकअप और प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट प्रशांत डोईफोड़े हैं।
प्रशांत को दुख है कि मेकअप आर्टिस्ट को कोई अवॉर्ड मिलना तो दूर, सही तरीके से क्रेडिट भी नहीं मिलती। लारा के ट्रांसफॉर्मेशन की इतनी चर्चा के बाद यह स्थिति बदलेगी, ऐसी उनको उम्मीद है।
प्रशांत को जब पहली बार पता चला कि लारा फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, तो उनके लिए ये एक बड़ा चैलेंज था। लारा का इंदिरा गांधी लुक तैयार होने में 35 दिन लगे। प्रशांत ने इस लुक को तैयार करने की सारी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताई।
सबसे पहले कंपैरिजन और थ्रीडी कास्टिंग
लारा का मेकओवर करने के लिए सबसे पहले उनके और इंदिरा गांधी के लुक का कंपैरिजन किया गया। फिर लारा के घर जाकर थ्री डी कास्टिंग की गई। किसी का भी प्रोस्थेटिक लुक तैयार करने के लिए थ्री डी कास्टिंग सबसे पहला स्टेप होता है। जिस पर प्रोस्थेटिक लगाना है, उसके फेस का बारीकी से नाप लिया जाता है। इसके बाद उसी हिसाब से प्रोस्थेटिक बनाया जाता है।
दो ट्रायल हुए, तीन लोगों की टीम ने काम किया
लारा की शूटिंग शुरू हो, इससे पहले दो ट्रायल किए गए। एक बार कम्प्लीट लुक ट्रायल हुआ। इसमें ही ज्यादातर लुक अचीव हो चुका था, लेकिन अभी उसको और अच्छा किया जा सकता था। बची हुई चीजें बेहतर बनाने के बाद दूसरा ट्रायल हुआ, जो अप्रूव किया गया।
इस सारी प्रोसेस में प्रशांत के साथ टीम में जगदीश दादा और प्रवीण थे। जगदीश दादा सुपरवाइज करते थे और प्रवीण सेट अटेंड करते थे। इस प्रकार का मेकअप अचीव करने के लिए एक्टर की ओर से कम्प्लीट डेडिकेशन चाहिए होता है। लारा ने इसमें पूरा सहयोग दिया।
कंटिन्यूटी की चुनौती
इस तरह के मेकअप में कंटिन्यूटी मेंटेन करना भी मेकअप आर्टिस्ट के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। लारा के मेकअप में 3 घंटे लगते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद मेकअप निकालने में डेढ़ घंटा लगता था।
इस मेकअप के साथ शॉट देना आसान नहीं होता था। जैसे जो प्रोस्थेटिक नाक लगाई गई थी, उसे पसीना आए या खुजली, छूना नहीं था। पूरे दिन इस मेकअप के साथ बैठना होता था।
प्रोस्थेटिक मटेरियल विदेश से आता है
प्रोस्थेटिक और मेकअप का सारा मटेरियल US या UK से आता है। प्रोस्थेटिक्स के लिए पहले लेटेक्स या लेटेक्स फोम का यूज होता था। अब सिलिकॉन और जिलेटिन जैसे मटेरियल में काम होता है। प्रशांत पूरा प्रोस्थेटिक्स अपनी वर्कशॉप में खुद तैयार करते हैं।
मेकअप में पहले स्टिक पैन केक होता था। फिर क्रीम बेस, लिक्विड बेस और अब अल्कोहल बेस यूज होता है। ब्रश के अलावा कहीं-कहीं स्पेशल मेकअप स्प्रे भी यूज किया जाता है।
लॉकडाउन की वजह से सारा मटेरियल स्टॉक किया
पूरी फिल्म कोविड की फर्स्ट वेव के दौरान शूट हुई है। मेकअप में कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना सबसे मुश्किल था। सारे मेकअप मटेरियल और मेकअप वैन को सैनिटाइज किया जाता था। लॉकडाउन के चलते सारे मटेरियल और दूसरे पीस का एडवांस स्टॉक रखा जाता था।
मेकअप की चर्चा होती है, मेकअप आर्टिस्ट की नहीं
प्रशांत बताते हैं कि एक अनरिलीज्ड फिल्म ‘मेरिडियन’ में अर्जुन रामपाल को प्रोस्थेटिक की मदद से ऐसे बूढ़े आदमी का रूप दिया गया था कि उनका परिवार भी उन्हें पहचान नहीं पाया। उन्होंने ही ‘कहानी’ फिल्म में विद्या बालन के लिए आर्टिफिशियल बेली बनाई थी। इसमें खास बात यह थी कि फिल्म के क्लाइमेक्स में विद्या को वह बेली निकालते हुए दिखाना था।
फिल्म के अलावा प्रमोशन में भी प्रोस्थेटिक का यूज किया गया है। अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘टूनपुर का सुपर हीरो’ के प्रमोशन के लिए प्रोस्थेटिक से कार्टून कैरेक्टर बनाए गए थे, उसकी काफी सराहना हुई थी।
प्रशांत कहते हैं कि शूटिंग के दौरान एक्टर का दिन मेकअप रूम से शुरू होता है और शूटिंग के बाद दिन खत्म भी मेकअप रूम में ही होता है। फिल्मों में मेकअप की यही अहमियत है। लिहाजा मेकअप आर्टिस्ट को भी एक कलाकार के तौर पर पूरा सम्मान मिलना चाहिए।
लारा का इंदिरा से कनेक्शन:इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे लारा दत्ता के पिता, बेलबॉटम में उनका रोल निभाने से पहले ही कनेक्शन महसूस किया
लारा दत्ता जबरदस्त सुर्ख़ियों में हैं। वजह बेल बॉटम में उनका निभाया पूर्व PM इंदिरा गांधी का रोल और उनका लुक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लारा का इंदिरा गांधी से इनडायरेक्ट कनेक्शन था। उनके पिता, विंग कमांडर एल.के. दत्ता, इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे। इसलिए लारा अपने बचपन में उनकी कहानियां सुनकर ही बड़ी हुई हैं।
3 घंटों में होता था मेकअप
लारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मेकअप करने में सुबह तीन घंटे लगते थे। हर दिन शिफ्ट ख़त्म होने के बाद एक घंटे उसे हटाने में। लारा ने कहा कि उन्हें सुबह इतनी जल्दी उठने से कोई समस्या नहीं थी, क्योंकि वह पहले ही 13 फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं। लारा ने मेकअप का एक टाइम-लैप्स वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके लुक ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई गई है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक इतनी महत्वपूर्ण पर्सनैलिटी का रोल निभाऊंगी। हालांकि, फिल्म में लारा के लुक से हर कोई प्रभावित नहीं हुआ। हेयर स्टाइलिस्ट और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना भवनानी ने एक ट्वीट में लिखा -“इतना खराब विग।”
पति और बेटी का ऐसा था रिएक्शन
लारा दत्ता ने बताया लॉकडाउन के चलते घर पर हुए उनके लुक टेस्ट के दौरान उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। लारा ने अपनी बेटी के रिएक्शन के बारे में बताया कि वह उत्सुक थी। वह अंदर आई और उसने मेरे चेहरे पर पूरा सिलिकॉन देखा और कहा, “मां वे तुम्हें मारने जा रहे हैं, आप इसमें सांस नहीं ले सकते।” वह बहुत चिंतित थी। महेश भूपति के रिएक्शन के बारे में लारा ने कहा, “मेरे पति चौंक गए थे। वह शायद से बहुत परेशान थे। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें गले नहीं लगा सकता क्यूंकि तुम अपने जैसी नहीं लग रही।”
रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बनी बेलबॉटम 1984 के ऑपरेशन ब्लूस्टार पर बेस्ड है। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर भी हैं। बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
लारा दत्ता, ये एक्ट्रेस भी ऑनस्क्रीन निभा चुकी हैं पूर्व प्रधानमंत्री का रोल
मंगलवार को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार अक्षय, जासूस के किरदार में नजर आने वाले हैं जबकि वाणी कपूर फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं, जिन्हें देखकर ट्रेलर में पहचान पाना बेहद मुश्किल है। लारा दत्ता से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इंदिरा गांधी की भूमिका में सराहना हासिल कर चुकी हैं। आइए जानते हैं वो एक्ट्रेसेस कौन सी हैं-
कंगना रनोट
फिल्म- इमरजेंसी (अपकमिंग)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोपिक थलाइवी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए पूर्व पीएम के किरदार में ढलेंगी, जिसकी तैयारियां भी अब शुरू हो चुकी हैं। थलाइवी फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसमें एक्ट्रेस ने बेहतरीन ढंग से जयललिता का किरदार निभाया है, ऐसे में हर किसी को एक्ट्रेस की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस खुद इस फिल्म का निर्देशन करने वाली हैं, जबकि पहले इस फिल्म को साई कबीर निर्देशित करने वाले थे।
अवंतिका अकेरकर
फिल्म- ठाकरे (2019)
साल 2019 में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव स्टारर फिल्म ठाकरे शिव सेना के फाउंडर बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में अवंतिका अकेरकर नजर आई थीं।
सरिता चौधरी
फिल्म- मिडनाइट (2012)
सलमान रुश्दी की नोवल पर आधारित फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रन मे इंग्लिश एक्ट्रेस सरिता चौधरी ने सराहनीय तरीके से इंदिरा गांधी का रोल अदा किया था। सरिता के अलावा फिल्म में सत्या भाभा, श्रिया सरन, सिद्धार्थ नारायण, रोनित रॉय, अनुपम खेर, शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, सीमा बिस्वास, शहाना गोस्वामी, सम्राट चक्रबर्ती, राहुल बोस जैसे कई एक्टर्स अहम किरदारों में थे।
सुप्रिया विनोद
फिल्म- इंदु सरकार (2017)
एक्ट्रेस सुप्रिया विनोद इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार पूर्व प्रधानमंत्री का रोल प्ले किया है। पहली फिल्म कीर्ति कुल्हारी की फिल्म इंदू सरकार थी, वहीं दूसरी बार मराठी फिल्म यशवंतराव चावन- बखार एका वदाल्ची है। इस फिल्म में एक्ट्रेस का कैमियो रोल था।
किशोरी सहाणे
फिल्म- पीएम नरेंद्र मोदी (2019)
साल 2019 में रिलीज हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ टीवी एक्ट्रेस किशोरी सहाणे ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया था। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ऑबेरॉय, मनोज जोशी और बोमन ईरानी जैसे कई कलाकर अहम किरादरों में थे।