Newsportal

वर्दी पर दाग़: साजिश कर झूठे दस्तावेज़ बना बलात्कार का केस दर्ज करने वाले S.I गणेश्वर, H.C राजीव और पीड़ित महिला पर F.I.R, 166 के बयान भी थे झूठे

कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया कोतवाली पुलिस ने मामला,भूषण के बड़े भाई दिनेश विक्की कहते हैं कि उन पर दबाव डालने की नीयत से एक पुलिस हवालदार पुराने केस का निपटारा करने के लिए छोटे भाई पर रेप केस दर्ज कराया था। उक्त पुराने  केस में पुलिस वाले राजीव ने पंच उनकी एक आंख की रोशनी छीन ली थी।

0 476

बठिंडा पुलिस एक बार फिर से दागदार हुई है। बठिंडा पुलिस के एसआई द्वारा अपने पुलिस कर्मी साथी के साथ मिलकर दो लोगों पर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बठिंडा की स्पेशल कोर्ट के आदेशों के बाद की है। अदालत के आदेशों पर बठिंडा पुलिस ने मौजूदा समय में एसआई गणेशवर कुमार, डिसमिस हैंड कांस्टेबल राजीव कुमार व दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली महिला अनमोल कौर उर्फ रमनप्रीत कौर उर्फ जसवीर कौर उर्फ आशु धालीवाल निवासी वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर निहाल सिंह वाला जिला मोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी तरफ एसआई गणेशवर कुमार का कहना है कि उन्हें किसी के खिलाफ कोई भी झूठा केस दर्ज नहीं किया है। उन्होंने उक्त मामले में बेवजह झूठा फंसाया जा रहा है, जिसके चलते वह बठिंडा कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
——–
बलजिंदर सिंह सरां जज स्पेशल कोर्ट बठिंडा की तरफ से 16 जुलाई 2021 को जारी किए आदेशों के अनुसार मौजूदा समय के एसआई गणेशवर कुमार ने मई 2017 को थाना कोतवाली में एएसआइ और हैंड कांस्टबेल राजीव कुमार भी तैनात था। सात मई 2017 को एएसआइ गणेशवर कुमार ड्यू्टी आफिसर था। उसने आरोपित महिला अनमोल कौर उर्फ रमनप्रीत कौर उर्फ जसवीर कौर उर्फ आशु धालीवाल के बयानों पर बठिंडा के रहने वाले भूषण कुमार व निहाल सिंह पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया। एसआई गणेशवर कुमार व एचसी राजीव कुमार ने एक साजिश के तहत पीड़ित भूषण कुमार व निहाल सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा केस बनाया और उसमें गगनदीप सिंह व राजिंदर सिंह को मामले का सरकारी गवाह बनाते हुए उनके 166 के बयान दर्ज करवाने की बात कहीं गई और उनके बयान अदालत में पेश किए गए, जबकि गगनदीप सिंह व राजिंदर कुमार ने उक्त ऐसे बयान नहीं देने की बात कहीं, और उन्होंने यह भी बताया कि उनके हस्ताक्षर भी नहीं है। पीड़ित भूषण कुमार व निहाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक पुराने की मामले की रंजिश निकालने के लिए उनके खिलाफ यह झूठा केस बनाया गया है। पुलिस द्वारा ठोस सबूत पेश ना करने पर अदालत ने भूषण कुमार व निहाल सिंह को बीती 9 जुलाई 2021 को उक्त मामले से बरी कर दिया गया और झूठा केस दर्ज करने और अदालत को गुमराह करने के आरोप में एसआई गणेशवर कुमार, डिसमिस एचसी राजीव कुमार व महिला अनमोल कौर उर्फ रमनप्रीत कौर उर्फ जसवीर कौर उर्फ आशु धालीवाल पर मामला दर्ज करने के आदेश एसएसपी बठिंडा को दिए गए। भूषण के बड़े भाई दिनेश विक्की कहते हैं कि उन पर दबाव डालने की नीयत से एक पुलिस हवालदार पुराने केस का निपटारा करने के लिए छोटे भाई पर रेप केस दर्ज कराया था। उक्त पुराने  केस में पुलिस वाले राजीव ने मुक्का (पंच) मार उनकी एक आंख की रोशनी छीन ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.