Newsportal

ICSE बोर्ड एग्जाम 2021:बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया; ऑफिशियल वेबसाइट और SMS के जरिए चेक करें नतीजे

0 179

ICSE ने शनिवार को 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

इस साल बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। ऐसे में ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत दोनों क्लासेस के परिणाम जारी किए गए हैं।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

6 साल के रिकॉर्ड के आधार तय हुआ रिजल्ट
इस साल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स के छह साल के एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर तय किया है। बोर्ड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, 12वीं का रिजल्ट 10वीं के परिणाम और 11वीं और 12वीं के प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है। इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट मूल्यांकन नीति द्वारा तय किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट है, तो उसे हालात सामान्य होने पर फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
  • होम पेज पर, ‘रिजल्ट 2021’ की लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए ऑप्शन में 10वीं-12वीं में से एक सिलेक्ट करें।
  • अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।

SMS के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट
स्टूडेंटस SMS के जरिए भी अपना 10वीं-12वीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल फोन पर अपनी क्लास- 10वीं/12वीं (सात डिजिट वाली यूनिक आईडी) के साथ लिखकर 09248082883 पर मैसेज भेजना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.