EH की मान्यता को लेकर नई दिल्ली में आईडीसी कमेटी के पास सिन्हा इलेक्ट्रो होम्योपैथी अनुसंधान केंद्र की ओर से खास प्रपोजल सबमिट, पद्धति की मान्यता के बाद प्रमोशन, एजुकेशन, फार्मेसी, आदि विषयों पर हुई चर्चा
स्वास्थ्य मंत्री समक्ष इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर नया प्रपोजल सबमिट, आईडीसी के चेयरमैन भी रहे मौजूद*देश भर के वरिष्ठ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टर, रिसर्चर अपनी रिपोर्ट, केस हिस्ट्री को सूचीबद्ध कर बनाए सालिड दस्तावेज
*नई दिल्ली, 22 जुलाई* इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता दिलाने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन बनी हुई आईडीसी कमेटी के पास सिन्हा इलेक्ट्रो होम्योपैथी अनुसंधान केंद्र की ओर से पिछले दिनों अपना खास प्रपोजल सबमिट कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे के समक्ष निर्वाण भवन में आईडीसी कमेटी के चेयरमैन डा. वी एम कटोच आदि के साथ तकरीबन 65 मिनट चली इस बैठक में डाक्टर केपी सिन्हा, डाक्टर प्रभात कुमार सिन्हा आदि ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता के लिए बहुत से डाक्यूमेंट पेश किए हैं। अपनी ठोस दलीलों में डाक्टर केपी सिन्हा, प्रभात सिन्हा आदि ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता के बाद प्रमोशन, एजुकेशन, फार्मेसी, आदि विषयों पर चर्चा हुई।
टीम मेंबर्स में डाक्टर परमिंदर पांडेय, अध्यक्ष इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, डाक्टर प्रोफेसर हरविंदर सिंह एमडी अलकेमी रिसर्च लैब, बठिंडा पंजाब, डाक्टर सुरिंदर पांडेय, डाक्टर वी. कुमार, डाक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा, डाक्टर आनंद सिन्हा रायबरेली, डाक्टर ललित गोला गुरुग्राम आदि शामिल हैं। इस तरह प्रपोजल सबमिट कर के डाक्टर प्रभात सिन्हा, परमिंदर पांडेय, प्रोफेसर हरविंदर आदि की टीम ने देश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर फिक्रमंद वरिष्ठ डाक्टर, रिसर्चर आदि के लिए एक नया फ्रंट खोल दिया है। अगर आप के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा को लेकर सालिड तथ्यों पर आधारित दस्तावेज है। केस हिस्ट्री हैं। या किसी किस्म की रिपोर्ट, आदि है तो उन्हें सूचीबद्ध कर दस्तावेज बनाएं। इसे आईडीसी कमेटी के समक्ष पेश किया जा सकता है। अगर पहले से कुछ अलग हुआ तो उसे कंसीडर भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह ऐसे बुद्धीजीवियों की मदद करने को तैयार हैं। उक्त जानकारी ई.एच.एफ के नैशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डाक्टर ऋतेश श्रीवास्तव ने दी।
फोटो
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे को प्रपोजल सबमिट करते डाक्टर केपी सिन्हा, डाक्टर प्रभात सिन्हा आदि