वॉट्सऐप पर पोर्न फिल्म नेटवर्क:राज कुंद्रा की ग्रुप चैट वायरल; पोर्न कंटेंट मैनेजमेंट के सबूत मिले, इसमें लाइव आर्टिस्ट के पेमेंट का भी जिक्र
पोर्न मूवीज बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज के खिलाफ इसी साल फरवरी में केस दर्ज किया गया था। राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने वहीं केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया। ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि भारत के साइबर लॉ से बच सकें।
वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए होती थी डील
राज की गिरफ्तारी के बाद कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं जिनसे ये खुलासा हो रहा है कि राज ने पोर्न मूवीज बनाने के कारोबार से तगड़ी कमाई की है। वायरल वॉट्सऐप चैट में H Accounts नाम का एक ग्रुप दिखाई दे रहा है जिसके एडमिन राज हैं। इस ग्रुप पर राज अपने रिश्तेदार और पोर्न मूवी बनाने वाली कंपनी केनरिन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन प्रदीप बक्शी से पैसे के लेन-देन और कंटेंट पोस्टिंग के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
5 लोगों के इस ग्रुप में प्रदीप और राज के बीच बिजनेस में घटने-बढ़ने वाली कमाई, मार्केटिंग स्ट्रैटजी, सेल्स में बढ़ोतरी, पोर्न एक्ट्रेस को कमाई मिली या नहीं, इस बारे में खुलकर चर्चा होती दिख रही है। चैट से दिख रहा है कि पोर्न मूवीज के बिजनेस से काफी फायदा हो रहा था और राज इस फलते-फूलते बिजनेस से काफी खुश थे। बिजनेस डील्स भी राज इसी ग्रुप पर डिस्कशन के बाद फाइनल करते थे। राज का पूर्व पीए उमेश कामत इंडिया में केनरिन प्रोडक्शन कंपनी का प्रतिनिधि था।