स्पेस वेडिंग का सपना होगा सच:अमेरिकी कंपनी ने बनाया स्पेस बैलून, एक लाख फीट ऊंचाई पर शादी कर सकेंगे; 93 लाख रुपए में होगी एक ट्रिप
फ्लोरिडा की कम्पनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने तैयार किया स्पेस बैलून 2024 से यात्री सफर पर जा सकेंगे, 6 घंटे की होगी ट्रिप
अब स्पेस वेडिंग का सपना भी सच हो सकेगा। स्पेस बैलून में बैठकर 1 लाख फीट की ऊंचाई पर शादी की जा सकेगी। फ्लोरिडा की कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने खास तरह का स्पेस बैलून तैयार किया है। इसका आकार एक फुटबॉल स्टेडियम के बराबर है। एक बार स्पेस बैलून से सफर करने के लिए 93 लाख रुपए देने होंगे। यह यात्रा 2024 से यात्रा की जा सकेगी।
एक साथ 8 लोगों को ले जाएगा
कंपनी का दावा है, कई लोगों ने इस सफर के लिए बुकिंग भी करा दी है। वहीं, कुछ लोगों ने वेडिंग के लिए इसे चुना है। स्पेस बैलून एक बार में 8 लोगों को लेकर जाएगा। यह सफर 6 घंटों का होगा। इसके लिए एडवांस बुकिंग जून के अंतिम सप्ताह से शुरू की जा चुकी है। कंपनी के मुताबिक, कॉर्पोरेट इवेंट और बर्थडे जैसे सेलिब्रेशन के लिए भी इसे बुक किया जा सकता है।
ये सुविधाएं मिलेंगी
- स्पेस बैलून से सफर करने के दौरान पृथ्वी को 360 डिग्री पर देख सकेंगे।
- बैलून में नहाने के लिए बाथरूम, साथ ही बार और वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी।
- इसकी तय ऊंचाई तक पहुंचने पर चारों तरफ 725 किमी दूर तक देखा जा सकेगा।
- फ्लाइट के दौरान ब्रेकफास्ट और कोल्ड ड्रिंक्स ऑर्डर कर सकेंगे।
जून में हुई थी टेस्टिंग
कंपनी ने इसी साल जून में बैलून की टेस्टिंग की थी। इसे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के पास बने स्पेस कोस्ट स्पेसपोर्ट से छोड़ा गया था। इस बैलून का नाम नैप्च्यून वन रखा गया है। कंपनी का दावा है कि स्पेसफ्लाइट के लिए 2024 तक की बुकिंग हो चुकी हैं। अब 2025 तक के लिए बुकिंग की जा रही हैं। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सीधे बुकिंग की जा सकती है।
सुरक्षित और आरामदायक सफर का दावा
कंपनी का कहना है कि भविष्य में स्पेस को देखना बिल्कुल यूरोप घूमने जैसा हो जाएगा। इसके लिए किसी खास तरह के कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें बैठना बिल्कुल प्लेन में बैठने जैसा होगा। इसका सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा।