Newsportal

सुखबीर बादल द्वारा हिंदू डिप्टी सीएम बनाने के किए गए ऐलान के बाद हिंदू समाज में खुशी की लहर -सैकड़ों गाड़ियां व हजारों समर्थकों का काफिला सरूप चंद सिंगला की अगुवाई में पहुंचा गांव बादल, बीबा बादल का किया गया धन्यवाद

कुर्सी बचाने के लिए कैप्टन तथा कांग्रेसी नेता लड़ रहे अपनी लड़ाई, पंजाब को किया बर्बाद: हरसिमरत -हिंदू व दलित समाज का डिप्टी सीएम बनाने बाबत सुखबीर बादल का ऐलान पंजाब में रचेगा इतिहास: सरूप सिंगला

0 207

बठिंडा।

शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब में शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनने पर हिंदू व दलित समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए डिप्टी सीएम बनाने संबंधी किए गए ऐलान के बाद पंजाब के हिंदू व दलित समाज में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वहीं इस ऐलान के बाद शिरोमणी अकाली दल-बसपा के बठिंडा अर्बन से सांझे उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की अगुवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का धन्यवाद करने के लिए एक विशाल काफिला बठिंडा से बादल गांव पहुंचा। काफिले में सैकड़ों गाड़ियां व हजारों वर्करों ने पहुंचकर जहां सरूप चंद सिंगला का स्वागत किया, वहीं गांव बादल में बीबा हरसिमरत कौर बादल का धन्यवाद किया।

 

इस विशाल काफिले को देखकर सुखबीर सिंह बादल, सरूप चंद सिंगला की हरमन प्यारता सामने आ गई, वहीं पंजाब के लोगों ने इस काफिले के रूप में पहुंचकर साबित कर दिया कि वह कांग्रेस की अगुवाई वाली कैप्टन सरकार को पंजाब की सत्ता से उखाड़कर शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनाना चाहते हैं। गांव बादल में पूर्व सीएम हाउस में पहुंचे हजारों वर्करों को देखकर बीबा बादल गदगद नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का बादल परिवार के प्रति इतना प्यार देखकर साबित करता है कि पंजाब निवासी शिरोमणी अकाली दल की सरकार को सत्ता में लाना चाहते हैं। वर्करों को संबोधित करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आज पंजाब निवासियों द्वारा हजारों की तादाद में पहुंचकर साबित किया गया है कि वह कैप्टन सरकार से बुरी तरह आहत हो चुके हैं तथा सरदार प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली शिरोमणी अकाली दल सरकार को सत्ता में लाना चाहते हैं। पत्रकार वार्ता दौरान बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब को बर्बाद करके रख दिया। उन्होंने कहा कि इस निकम्मी कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव 2017 से पहले मेनिफेस्टो में पंजाबियों से किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया और आज हालात यह बने हुए हैं कि पंजाब में अपने हकों के लिए प्रत्येक वर्ग रोष प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है, जब किसी सरकार से आहत प्रत्येक वर्ग अपने हक मांगने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 दौरान आम जनता को जागरूक करने और महामारी से जनता को बचाने के लिए कार्यरत डॉक्टरों के अलावा अन्य सरकारी कर्मचारी भी छठे पे कमिशन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

बीबा हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब कांग्रेस में चल रहे काटो कलेश पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब की जनता अपने हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरी हुई है और पंजाब कांग्रेस के नेता अपनी कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो उनके नेता और मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ शिकायतें, हाईकमांड को भेज रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाने की चल रही चर्चा के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सोनिया गांधी को लिखा गया पत्र कि अगर सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया गया तो पंजाब में कांग्रेस दोफाड़ हो जाएगी, के जवाब में बीबा बादल ने कहा कि इससे साबित होता है कि यह सरकार अपनी सत्ता और कुर्सी बचाने के लिए पंजाबियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। किसान सड़कों पर बैठे हैं, परंतु कैप्टन साहब द्वारा उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसी तरह डॉक्टर व सरकारी कर्मचारी भी अपने हकों के लिए रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु कैप्टन व उसके मंत्री सत्ता बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। केजरीवाल द्वारा मुफ्त बिजली देने के किए गए वादे बाबत उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को नर्क बना दिया। जिससे दिल्ली संभाली नहीं जा रही और वह पंजाब की जनता को मुफ्त देने का लालच दे रहे हैं, परंतु उनको समझ लेना होगा कि पंजाब निवासी उसके किसी भी झांसे में नहीं आने वाले। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने हमेशा ही पंजाब के हितों की रक्षा की है। सरदार प्रकाश सिंह बादल द्वारा हमेशा किसानी व पंजाबियों के हितों पर पहरा दिया जाता रहा है। शिरोमणी अकाली दल द्वारा पंजाब में भाईचारक सांझ बनाए रखने के लिए हर तरह की कुर्बानी पहले दी गई और अब भी पंजाब की एकता बनाए रखने के लिए हिंदू व दलित डिप्टी सीएम बनाने बाबत सुखबीर बादल द्वारा ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल द्वारा प्रत्येक धर्म का सत्कार किया जाता है और इसी के तहत ही यह ऐलान किया गया है तथा बसपा से समझौता किया गया है। इस दौरान सरूप चंद सिंगला ने कहा कि पंजाब में पंजाबियत की रक्षा के लिए कार्यरत शिरोमणी अकाली दल द्वारा किया गया हिंदू सीएम बनाने का ऐलान ऐतिहासिक साबित होगा, जब पंजाब में शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनने पर पहली बार हिंदू व दलित समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.