विकास के लिए नहीं है पैसों की कमी, punjab सरकार ने विकास ख़र्च के लिए रखे 14 हज़ार करोड़: Manpreet badal
बठिंडा के शामलाट की ज़मीन पर रह रहे लोगों को मिलेंगे मालकी हक -दीवाली तक विकास प्रोजैक्ट पूरे करने की हिदायतें
बठिंडा, 15 जुलाई
पंजाब के वित्त मंत्री और बठिंडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने अपने हलका बठिंडा शहरी के दौरे दौरान कहा है कि पंजाब के विकास के लिए सूबा सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है और राज सरकार ने चालू वित्तीय साल दौरान हरियाणा के 8000 करोड़ के मुकाबले 14000 करोड़ रुपए पूंजी ख़र्च के तौर पर विकास प्रोजेक्टों के लिए रखे हैं।
उन्होनें आज यहां नगर निगम बठिंडा के कौंसलरों और निगम आधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद यह जानकारी सांझी की।
इस मौके बठिंडा शहर के विकास के लिए 4.59 करोड़ रुपए की रकम भी नगर निगम को जारी की।
मनप्रीत सिंह बादल ने आज इस मौके एक ख़ास ऐलान करते नगर निगम को हिदायत की कि शहर की शामलाट और 12 साल से पुराने रह रहे लोगों को उन की जगह का मालकी हक देने के लिए नीति बना कर एक विशेष कैंप लगा कर सारी कार्यवाही मुकम्मल की जाए। उन्होंने कहा कि कुलैकटर रेट और यह ज़मीन यहां रह रहे लोगों को दी जाएगी। उन्होंने इसी तरह कहा कि निगम की दुकानों के किरायेदार भी यदि चाहे तो दुकानों को खरीद कर सकते हैं। इस लिए भी विशेष कैंप लगाया जायेगा।
इस से पहले उन्होंने कौंसलरों के साथ अकेले अकेले के साथ बातचीत की और उन के वार्डों के विकास कामों संबंधी चर्चा की। ज़्यादातर कौंसलरों ने बताया कि 90 प्रतिशत काम लगभग मुंकमल हो चुके हैं और बकाया काम भी जल्द पूरे होने वाले हैं। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि शहर के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और शहर के चल रहे सभी बड़े विकास प्रोजैक्ट भी तय समय में पूरे किए जाएगें।
Manpreet badal पर कविता सुनाते mc हरविंदर लड्डू
बादल ने कहा कि कौंसलरों के साथ शहर के विकास की चर्चा के लिए हर 15 दिनों बाद बैठक हुआ करेगी। उन्होंने निगम अधिकारियों को भी सपष्ट किया कि चुने हुए नुमाइंदों की जनतक कामों प्रति राए को पहल के आधार पर मानते हुए काम मुकम्मल किए जाएं।
इस मौके बादल ने दोहराया कि दीवाली तक शहर के वार्डों में चल रहे सभी विकास प्रोजैक्ट पूरे कर लोगों को समर्पित कर दिए जाएंगे।
इस मौके नगर निगम के मेयर रमन गोयल ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का नगर निगम पहुंचने पर विशेष स्वागत किया।
इस मौके मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह सिद्धू, इम्परूवमैंट ट्रस्ट चेयरमैन केके अग्रवाल,जैजीत जौहल, अरुण वधावन, मैंबर फायनांस समिति प्रवीण गर्ग, बलजिन्दर ठेकेदार, सन्दीप गोयल, राजन गर्ग, पवन मानी, हरविंदर लड्डू, शाम लाल जैन, सुखराज सिंह औलख, संजय बिसवाल, संतोष महंत, ओएसडी हरजोत सिंह सिद्धू और समूह काऊंसलर मौजूद थे।