Newsportal

जगन्नाथ रथयात्रा 2021 LIVE:पुरी-अहमदाबाद में निकल रही है रथयात्रा, इस बार घोड़ा-गाड़ी और बैंड-बाजों की धूम के बिना नाथ निकले हैं नगर भ्रमण पर; देखें PHOTOS

0 166

कोरोना काल कोरोना के बीच ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। हालांकि कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की परमिशन दी गई है। वहीं, जिन-जिन जगहों से यात्रा निकलनी है, वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे कि अन्य लोग रथायात्रा में शामिल न हो सकें। सभी लोग घर पर बैठकर रथ यात्रा देख सकेंगे।

पुरी में भगवान जगन्नाथ का रथ खींचते श्रद्धालु।
पुरी में भगवान जगन्नाथ का रथ खींचते श्रद्धालु।

अहमदाबाद और पुरी दोनों ही जगह रथयात्रा में शामिल होने वालों से लेकर रथ खींचने वाले खलासियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इन्हें यात्रा में शामिल होने की अनुमति मिली है। अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा रूट करीब 13 किमी. का है. आम तौर पर इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड काल में क्योंकि श्रद्धालु नहीं हैं, ऐसे में इसे 4-5 घंटे में ये यात्रा पूरी हो सकती है। गुजरात में सीएम विजय रूपाणी ने सोने की झाड़ू (पाहिंद विधि) लगाई। बता दें कि अमित शाह भी इन दिनों अहमदाबाद में हैं। उन्होंने मंगला आरती में परिवार के साथ हिस्सा लिया और भगवान जगन्नाथ की पूजा की।

भगवान बलभद्र का रथ खींचते श्रद्धालु।
भगवान बलभद्र का रथ खींचते श्रद्धालु।

राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं
बता दें कि राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।

देखें, पुरी और अहमदाबाद में निकल रही रथयात्रा की फोटोज…

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचते श्रद्धालु।
भगवान जगन्नाथ का रथ खींचते श्रद्धालु।
देवी सुभद्रा का रथ।
देवी सुभद्रा का रथ।
कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। (पुरी की फोटो)
कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। (पुरी की फोटो)
मंगला आरती करते हुए अमित शाह।
मंगला आरती करते हुए अमित शाह।
पुरी (उड़ीसा)
पुरी (उड़ीसा)
भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ। (पुरी की फोटो)
भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ। (पुरी की फोटो)
अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर में गजराज से आशीर्वाद लेते हुए अमित शाह।
अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर में गजराज से आशीर्वाद लेते हुए अमित शाह।
श्रद्धालुओं के न होने के चलते अहमदाबाद में मात्र 1 घंटे में तीनों रथों ने दो किमी का सफर तय कर लिया था।
श्रद्धालुओं के न होने के चलते अहमदाबाद में मात्र 1 घंटे में तीनों रथों ने दो किमी का सफर तय कर लिया था।
जिन-जिन इलाकों से रथयात्रा निकलनी है, वहां-वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके चलते इस बार श्रद्धालु इसी तरह भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने को मजबूर हैं।
जिन-जिन इलाकों से रथयात्रा निकलनी है, वहां-वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके चलते इस बार श्रद्धालु इसी तरह भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने को मजबूर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.