Newsportal

रिचर्ड ब्रैन्सन की स्पेस ट्रिप LIVE:गैलेक्टिक रॉकेट 150 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना, ब्रैन्सन बोले- यह सबका सपना सच करने का मिशन

🚀 space trip:60 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा से लौटे रिचर्ड ब्रैन्सन, बोले- यह जिंदगी का यादगार अनुभव, 17 साल की कड़ी मेहनत से हम यहां पहुंचे

0 183

ब्रिटिश अरबपति और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन अंतरिक्ष की ऐतिहासिक उड़ान पर रवाना हो गए। वे वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट प्लेन से अंतरिक्ष के किनारे तक जाएंगे। खराब मौसम की वजह से लॉन्चिंग का वक्त डेढ़ घंटे आगे बढ़ाया गया था। इसके बाद प्लेन ने रात करीब 8.10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) उड़ान भरी। वर्जिन ग्रुप ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।

उड़ान से पहले ब्रैन्सन ने कहा कि मेरा मिशन स्टेटमेंट है, मेरे नाती-पोतों, आपके नाती-पोतों और सबके लिए अंतरिक्ष यात्रा का सपना सच करना। उनके इस सफर को देखने के लिए एलन मस्क भी पहुंचे हैं। मस्क टेस्ला के CEO हैं और उनकी कंपनी स्पेसएक्स स्पेस टूरिज्म की बड़ी खिलाड़ी बनने की कोशिशों में जुटी है।

ब्रैन्सन ने कहा कि अगले साल कॉमर्शियल टूर शुरू करने से पहले वे खुद इसका अनुभव लेना चाहते हैं। अगर यह उड़ान कामयाब रहती है तो उनकी कंपनी वर्जिन अंतरिक्ष के लिए कॉमर्शियल टूर शुरू करने की ओर सबसे बड़ा पड़ाव पार कर ले

गी।

रॉकेट में भारत की सिरिशा समेत कुल 6 लोग
रिचर्ड बतौर मिशन स्पेशलिस्ट स्पेसशिप-2 यूनिटी से जुड़े हैं। उनके साथ भारत की बेटी सिरिशा बांदला समेत 5 और लोगों ने उड़ान भरी। सिरिशा इस मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला के बाद भारत में जन्मीं दूसरी महिला बन गई हैं। 34 साल की सिरिशा एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं।

इस महीने स्पेस टूरिज्म में 2 और बड़ी घटनाएं होंगी
इस महीने स्पेस टूरिज्म की दुनिया में 2 और बड़ी बातें होने वाली हैं। ब्रैन्सन के बाद 20 जुलाई को अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ‘एज ऑफ स्पेस’ यानी अंतरिक्ष के सिरे की यात्रा के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं, महीने के आखिर में बोइंग अपने स्काइलाइनर की टेस्ट फ्लाइट उड़ाने वाला है।

रॉकेट प्लेन 5 स्टेज में अपनी उड़ान पूरी करेगा। इस दौरान ये 90-100 किमी की ऊंचाई तक जाएगा।
रॉकेट प्लेन 5 स्टेज में अपनी उड़ान पूरी करेगा। इस दौरान ये 90-100 किमी की ऊंचाई तक जाएगा।

अब तक बिना क्रू के मिशन कामयाब रहे
ब्रैन्सन की वर्जिन स्पेस शिप (VSS) यूनिटी स्पेसप्लेन की कामयाब फ्लाइट पृथ्वी की कक्षा के भीतर यानी सबऑर्बिटल टूरिज्म के नए रास्ते खोलेगी। बेजोस और बोइंग की फ्लाइट्स भी सफल रहीं तो एज ऑफ स्पेस यानी अंतरिक्ष के सिरे तक प्राइवेट कॉमर्शियल स्पेस ट्रेवल का मार्केट भी तेजी से बढ़ेगा। अब तक बिना क्रू के मिशन सफल रहे हैं। ब्रैन्सन की वर्जिन गैलेक्टिक, बेजोस की ब्लू ओरिजिन के साथ ही एलन मस्क की स्पेसएक्स और बोइंग भी स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ा रही हैं।

एयरोप्लेन से टेक ऑफ, फिर रॉकेट से सफर
कबः 11 जुलाई, रविवार
समयः रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार)
कहां सेः स्पेसपोर्ट अमेरिका, न्यू मैक्सिको
फ्लाइट की अवधिः 2.5 घंटे
कितना ऊपर जाएगा: 90-100 किमी
यहां लाइव देखें: VirginGalactic.com, Twitter, YouTube और Facebook

वर्जिन गैलेक्टिक का पैसेंजर रॉकेट प्लेन VSS यूनिटी। इसी से रिचर्ड ब्रैन्सन अपनी ऐतिहासिक उड़ान पर रवाना हुए।
वर्जिन गैलेक्टिक का पैसेंजर रॉकेट प्लेन VSS यूनिटी। इसी से रिचर्ड ब्रैन्सन अपनी ऐतिहासिक उड़ान पर रवाना हुए।

90-100 किमी की ऊंचाई तक जाएगा रॉकेट
VSS यूनिटी की यह 22वीं फ्लाइट है। पर वह किसी रॉकेट का हिस्सा नहीं है बल्कि इसने कंपनी के प्लेन वीएमएस ईव (VMS Eve) पर सवार होकर स्पेसपोर्ट अमेरिका से उड़ान भरी है। करीब 15 किमी ऊपर जाने के बाद यूनिटी स्पेसक्राफ्ट अलग होगा और उसका रॉकेट इंजन मैक-3 (यानी 3704.4 किमी/घंटा) की रफ्तार पकड़ेगा।

इसके बाद VSS यूनिटी अपने रॉकेट से करीब 90-100 किमी की ऊंचाई तक जाएगा। उस समय ब्रैन्सन समेत अन्य यात्रियों को करीब 4 मिनट वेटलेसनेस महसूस होगी। यहां से पृथ्वी गोल नजर आएगी। यानी उसका कर्वेचर दिखाई देगा। इसके बाद यह पृथ्वी पर लौटेगा और स्पेसपोर्ट के रनवे पर उतरेगा।

वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट ने रविवार को क्रू के साथ अपनी पहली उड़ान भरी। इसे स्पेस टूरिज्म का भविष्य माना जा रहा है।
वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट ने रविवार को क्रू के साथ अपनी पहली उड़ान भरी। इसे स्पेस टूरिज्म का भविष्य माना जा रहा है।

2022 से कॉमर्शियल टूर शुरू होंगे
रिचर्ड ब्रैन्सन की अपनी कंपनी है वर्जिन गैलेक्टिक। इसने अब तक तीन बार एज ऑफ स्पेस तक की यात्रा की है। पर यह अब तक टेस्ट फ्लाइट्स ही थी। 25 जून को कंपनी को औपचारिक तौर पर लाइसेंस मिला है। यानी अब कंपनी आम लोगों को बेसिक ट्रेनिंग के बाद स्पेस तक ले जा सकती है। ब्रैन्सन की उड़ान को इसका ट्रायल कहा जा सकता है। ब्रैन्सन और बेजोस की कंपनियों को क्रू के साथ मिशन की अनुमति मिल चुकी है।

रिचर्ड ब्रैन्सन अपने 71वें जन्मदिन से एक हफ्ते पहले अंतरिक्ष की सैर पर गए हैं। वे इसके लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं।
रिचर्ड ब्रैन्सन अपने 71वें जन्मदिन से एक हफ्ते पहले अंतरिक्ष की सैर पर गए हैं। वे इसके लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं।

इसी वजह से ब्रैन्सन 11 जुलाई और बेजोस 20 जुलाई को अपनी कंपनियों के पहले मैन्ड-मिशन में साथ जाकर इतिहास रचने जा रहे हैं। ब्रैन्सन की कंपनी की तैयारी 2022 से हर हफ्ते लोगों को स्पेस तक ले जाने की है। इसके लिए वह 2.50 लाख डॉलर यानी करीब 1.90 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी में है। इसी आधार पर रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक स्पेस टूरिज्म मार्केट 3 बिलियन डॉलर, यानी करीब 26 हजार करोड़ रुपए का होने जा रहा है।

25 जून को मिला लाइसेंस
ब्रैन्सन खुद फ्लाइट में इसलिए गए, ताकि यह पता चल सके कि कितना वक्त लगेगा, टूरिस्ट का वेटलेसनेस का अनुभव कैसा रहेगा, इसे और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। इस वजह से उन्हें मिशन स्पेशलिस्ट यानी चालक दल का सदस्य कहा जा रहा है।

मजेदार बात यह है कि ब्रैन्सन का कोई प्लान था ही नहीं। हर तरफ बेजोस के स्पेस ट्रैवल की ही चर्चा थी। पर जब वर्जिन गैलेक्टिक को 25 जून को लाइसेंस मिल गया तो कंपनी ने 11 जुलाई के अपने मिशन की घोषणा कर दी। साफ है कि ब्रैन्सन स्पेस टूरिज्म की इस होड़ में बेजोस को पछाड़ना चाहते हैं।

 

 

रिचर्ड ब्रैन्सन की स्पेस ट्रिप:60 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा से लौटे रिचर्ड ब्रैन्सन, बोले- यह जिंदगी का यादगार अनुभव, 17 साल की कड़ी मेहनत से हम यहां पहुंचे

ब्रिटिश अरबपति और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन ने रविवार को इतिहास रच दिया। वे वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट प्लेन से 60 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा करके लौटे। लैंडिंग के साथ ही उन्होंने अपने इस अनुभव को यादगार बताया। ब्रैन्सन ने कहा, ‘यह जिंदगी का यादगार अनुभव है। वर्जिन गैलेक्टिक पर 17 साल से काम कर रही हमारी बेहतरीन टीम को बधाई। इतने लंबे वक्त तक उनकी बेहद कड़ी मेहनत से ही हम यहां तक पहुंच सके।’

अंतरिक्ष यात्रा के दौरान VSS यूनिटी स्पेसक्राफ्ट में सवार रिचर्ड ब्रैन्सन।
अंतरिक्ष यात्रा के दौरान VSS यूनिटी स्पेसक्राफ्ट में सवार रिचर्ड ब्रैन्सन।

वर्जिन गैलेक्टिक के पैसेंजर रॉकेट प्लेन VSS यूनिटी में सवार होकर ब्रैन्सन अंतरिक्ष के किनारे तक गए और वहां भारहीनता का अनुभव भी किया। प्लेन ने रात करीब 8.10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) न्यू मैक्सिको से उड़ान भरी थी। वर्जिन ग्रुप ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया था कि इसे शाम 6.30 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से लॉन्चिंग का वक्त डेढ़ घंटे आगे बढ़ा दिया गया था।

अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद ब्रैन्सन और क्रू ने करीब 3 मिनट तक भारहीनता का अनुभव किया।
अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद ब्रैन्सन और क्रू ने करीब 3 मिनट तक भारहीनता का अनुभव किया।

तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक रिचर्ड ब्रैन्सन की अंतरिक्ष यात्रा 150 मिनट की रहने वाली थी, लेकिन वे 60 मिनट यानी एक घंटे में ही अपना सफर पूरा करके लौट आए। यात्रा के समय में इस बदलाव की वजह के बारे में वर्जिन ग्रुप या ब्रैन्सन की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। ​​​​

उड़ान से पहले ब्रैन्सन ने कहा कि मेरा मिशन स्टेटमेंट है, मेरे नाती-पोतों, आपके नाती-पोतों और सबके लिए अंतरिक्ष यात्रा का सपना सच करना। उनके इस सफर को देखने के लिए टेस्ला के CEO एलन मस्क भी पहुंचे हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स भी स्पेस टूरिज्म की बड़ी खिलाड़ी बनने की कोशिशों में जुटी है।

ब्रैन्सन ने कहा- वर्जिन गैलेक्टिक मिशन पर ग्रुप पिछले 17 साल से काम चल रहा था।
ब्रैन्सन ने कहा- वर्जिन गैलेक्टिक मिशन पर ग्रुप पिछले 17 साल से काम चल रहा था।

ब्रैन्सन ने कहा कि अगले साल कॉमर्शियल टूर शुरू करने से पहले वे खुद इसका अनुभव लेना चाहते हैं। उड़ान कामयाब रहने के बाद उनकी कंपनी वर्जिन ने अंतरिक्ष के लिए कॉमर्शियल टूर शुरू करने की ओर सबसे बड़ा पड़ाव पार कर लिया।

स्पेस फ्लाइट से पहले वर्जिन गैलेक्टिक के क्रू से मिलते हुए रिचर्ड ब्रैन्सन।
स्पेस फ्लाइट से पहले वर्जिन गैलेक्टिक के क्रू से मिलते हुए रिचर्ड ब्रैन्सन।

रॉकेट में भारत की सिरिशा समेत कुल 6 लोग
रिचर्ड बतौर मिशन स्पेशलिस्ट स्पेसशिप-2 यूनिटी से जुड़े हैं। उनके साथ भारत की बेटी सिरिशा बांदला समेत 5 और लोगों ने उड़ान भरी। सिरिशा इस मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला के बाद भारत में जन्मीं दूसरी महिला बन गई हैं। 34 साल की सिरिशा एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं।

एयरोप्लेन से टेक ऑफ, फिर रॉकेट से सफर
कबः 11 जुलाई, रविवार
समयः रात 8.10 बजे (भारतीय समयानुसार)
कहां सेः स्पेसपोर्ट अमेरिका, न्यू मैक्सिको
फ्लाइट की अवधिः 1 घंटे
कितना ऊपर गया: 90-100 किमी

वर्जिन गैलेक्टिक का पैसेंजर रॉकेट प्लेन VSS यूनिटी। इसी से रिचर्ड ब्रैन्सन अपनी ऐतिहासिक उड़ान पर रवाना हुए।
वर्जिन गैलेक्टिक का पैसेंजर रॉकेट प्लेन VSS यूनिटी। इसी से रिचर्ड ब्रैन्सन अपनी ऐतिहासिक उड़ान पर रवाना हुए।

स्पेशल रॉकेट प्लेन के सफर को समझिए
VSS यूनिटी की यह 22वीं फ्लाइट थी, पर वह किसी रॉकेट का हिस्सा नहीं है। इसने कंपनी के प्लेन VMS Eve पर सवार होकर स्पेसपोर्ट अमेरिका से उड़ान भरी। तय प्रोसेस के मुताबिक, करीब 15 किमी ऊपर जाने के बाद यूनिटी स्पेसक्राफ्ट अलग हुआ और उसके रॉकेट इंजन ने मैक-3 (यानी 3704.4 किमी/घंटा) की रफ्तार पकड़ी।

इसके बाद VSS यूनिटी अपने रॉकेट से करीब 90-100 किमी की ऊंचाई तक गया। उस समय ब्रैन्सन समेत अन्य यात्रियों को करीब 3 मिनट तक भारहीनता यानी वेटलेसनेस महसूस हुई। यहां से पृथ्वी गोल नजर आती है यानी उसका कर्वेचर दिखाई देता है। इसके बाद यह पृथ्वी पर लौटकर स्पेसपोर्ट के रनवे पर उतरा।

वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट ने रविवार को क्रू के साथ अपनी पहली उड़ान भरी। इसे स्पेस टूरिज्म का भविष्य माना जा रहा है।
वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट ने रविवार को क्रू के साथ अपनी पहली उड़ान भरी। इसे स्पेस टूरिज्म का भविष्य माना जा रहा है।

इस महीने स्पेस टूरिज्म में 2 और बड़ी घटनाएं होंगी
इस महीने स्पेस टूरिज्म की दुनिया में 2 और बड़ी बातें होने वाली हैं। ब्रैन्सन के बाद 20 जुलाई को अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ‘एज ऑफ स्पेस’ यानी अंतरिक्ष के सिरे की यात्रा के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं, महीने के आखिर में बोइंग अपने स्काइलाइनर की टेस्ट फ्लाइट उड़ाने वाला है।

ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रॉकेट प्लेन से नीचे की तस्वीर।
ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रॉकेट प्लेन से नीचे की तस्वीर।

2022 से कॉमर्शियल टूर शुरू होंगे
रिचर्ड ब्रैन्सन की अपनी कंपनी है वर्जिन गैलेक्टिक। इसने अब तक तीन बार एज ऑफ स्पेस तक की यात्रा की है। पर यह अब तक टेस्ट फ्लाइट्स ही थी। 25 जून को कंपनी को औपचारिक तौर पर लाइसेंस मिला है। यानी अब कंपनी आम लोगों को बेसिक ट्रेनिंग के बाद स्पेस तक ले जा सकती है। ब्रैन्सन की उड़ान को इसका ट्रायल कहा जा सकता है। ब्रैन्सन और बेजोस की कंपनियों को क्रू के साथ मिशन की अनुमति मिल चुकी है।

रिचर्ड ब्रैन्सन अपने 71वें जन्मदिन से एक हफ्ते पहले अंतरिक्ष की सैर पर गए हैं। वे इसके लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं।
रिचर्ड ब्रैन्सन अपने 71वें जन्मदिन से एक हफ्ते पहले अंतरिक्ष की सैर पर गए हैं। वे इसके लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं।

इसी वजह से ब्रैन्सन 11 जुलाई और बेजोस 20 जुलाई को अपनी कंपनियों के पहले मैन्ड-मिशन में साथ जाकर इतिहास रचने जा रहे हैं। ब्रैन्सन की कंपनी की तैयारी 2022 से हर हफ्ते लोगों को स्पेस तक ले जाने की है। इसके लिए वह 2.50 लाख डॉलर यानी करीब 1.90 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी में है। इसी आधार पर रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक स्पेस टूरिज्म मार्केट 3 बिलियन डॉलर, यानी करीब 26 हजार करोड़ रुपए का होने जा रहा है।

25 जून को मिला लाइसेंस
ब्रैन्सन खुद फ्लाइट में इसलिए गए, ताकि यह पता चल सके कि कितना वक्त लगेगा, टूरिस्ट का वेटलेसनेस का अनुभव कैसा रहेगा, इसे और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। इस वजह से उन्हें मिशन स्पेशलिस्ट यानी चालक दल का सदस्य कहा जा रहा है।

मजेदार बात यह है कि ब्रैन्सन का कोई प्लान था ही नहीं। हर तरफ बेजोस के स्पेस ट्रैवल की ही चर्चा थी। पर जब वर्जिन गैलेक्टिक को 25 जून को लाइसेंस मिल गया तो कंपनी ने 11 जुलाई के अपने मिशन की घोषणा कर दी। साफ है कि ब्रैन्सन स्पेस टूरिज्म की इस होड़ में बेजोस को पछाड़ना चाहते हैं।

अब तक बिना क्रू के मिशन कामयाब रहे
ब्रैन्सन की वर्जिन स्पेस शिप (VSS) यूनिटी स्पेसप्लेन की कामयाब फ्लाइट ने पृथ्वी की कक्षा के भीतर यानी सबऑर्बिटल टूरिज्म के नए रास्ते खोले हैं। बेजोस और बोइंग की फ्लाइट्स भी सफल रहीं तो एज ऑफ स्पेस यानी अंतरिक्ष के सिरे तक प्राइवेट कॉमर्शियल स्पेस ट्रेवल का मार्केट भी तेजी से बढ़ेगा। अब तक बिना क्रू के मिशन सफल रहे हैं। ब्रैन्सन की वर्जिन गैलेक्टिक, बेजोस की ब्लू ओरिजिन के साथ ही एलन मस्क की स्पेसएक्स और बोइंग भी स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.