Newsportal

आपके फायदे की बात:PPF, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या किसान विकास पत्र, जानें कहां निवेश करना आपके लिए रहेगा सही

0 90

पोस्ट ऑफिस ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में कटौती नहीं की है। ऐसे में अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको ज्यादा ब्याज मिले और आपका पैसा सुरक्षित भी रहे तो आप पोस्ट ऑफिस की PPF, किसान विकास पत्र और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इनमें निवेश करके आप सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा ले भी सकते हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.4% ब्याज दे रहा है। हम आपको इन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।

PPF पर मिल रहा 7.1% ब्याज

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खोला तो केवल 500 रुपए से जा सकता है, लेकिन फिर बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं।
  • यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • इसे 15 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 साल बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है।
  • ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन माह में सरकार करती है। यह ब्याज दरें कम या ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है।
  • इन योजना में निवेश के जरिए 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
  • PPF इनकम टैक्स की EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है कि रिटर्न, मैच्योरिटी राशि और ब्याज से इनकम पर आयकर छूट मिलती है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

KVP में मिल रहा 6.9% ब्याज

  • किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीम में फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है।
  • KVP में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। हालांकि आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए।
  • इसमें निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
  • योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी।
  • अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है।
  • इन योजना में निवेश के जरिए 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
  • आप NSC में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

NSC में मिल रहा 6.8% ब्याज

  • पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है।
  • इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है।
  • NSC अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा।
  • इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है।
  • 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है।
  • इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इससे पहले आप स्कीम से बाहर नहीं निकल सकते हैं।
  • इन योजना में निवेश के जरिए 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
  • आप NSC में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कहां निवेश करना रहेगा सही?
इन तीनों ही स्कीमों में निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। अगर ब्याज की बात की जाए तो PPF में KVP और NSC स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है। लेकिन इसमें 15 साल का लॉक-इन रहता है। जबकि NSC में 5 और KVP में 2.5 साल का लॉक-इन ही रहता है। PPF इनकम टैक्स की EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है कि रिटर्न, मैच्योरिटी राशि और ब्याज से इनकम पर आयकर छूट मिलती है। वहीं NSC और KVP में सिर्फ निवेश पर ही टैक्स बचा सकते हैं। आप अपने हिसाब से इन तीनों स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.