UPSC रिवाइज्ड कैंलेडर 2021:विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोग ने जारी किया रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर, 10 अक्टूबर को होगी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स परीक्षा की संशोधित तारीखें आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जारी कैलेंडर के मुताबिक UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की आएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा 7 जनवरी और 27 फरवरी 2022 से शुरू होगी।
5 सितंबर को होगी UPSC EPFO परीक्षा
UPSC सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी और IFS की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी 2022 से 8 मार्च 2022 तक जारी रहेगी। वहीं, UPSC EPFO के 421 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अब पांच सितंबर को आयोजित होगी। इसके अलावा नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा, 2021 का आयोजन 14 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स 29 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
18 जुलाई को होगी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए नेशनल डिफेंस एकेडमी के 370 और नौसेना एकेडमी के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, IES, ISS एग्जाम 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के लिए मेन एग्जाम 17 जुलाई को और इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी।