Newsportal

अकाली-बसपा गठजोड़ से नया समीकरण:SAD और BSP 25 साल बाद फिर एक रास्ते पर, सुखबीर बादल ने कहा-दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी,20 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी

वे पहले ऐलान कर चुके डिप्टी CM SC वर्ग के नेता को बनाया जाएगा। आज चंडीगढ़ में शिअद मुख्यालय पर दोनों दलों के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की

0 174

पंजाब में जैसे-जैसे 2022 के विधानसभा चुनावों के दिन नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे यहां की राजनीतिक पार्टियों की ओर से अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सियासी हथकंडे को आजमाने का काम शुरू हो गया है। आज चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल बादल और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की ओर से मिलकर एक होने का ऐलान कर दिया है।

आज चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने एक होने का ऐलान किया। सुखबीर बादल ने अपने भाषण में कहा कि दोनों दलों की सोच एक जैसी है और दोनों दल किसान,मजदूर और गरीबों की बात को सुनते है। बादल ने कहा कि आने वाले पंजाब चुनावों में दोनों दलों को एक संजीवनी मिली है जिससे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

शिअद मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बसपा के नेता सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे। इसके बाद अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने प्रेस कान्फ्रेंस में शिअद-बसपा गठबंधन की घोषणा की और इसे पंजाब की राजनीति का ऐतिहासिक दिन बताया।

शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्रा एक होकर पंजाब में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इससे शिअद और बसपा को फिर से नई संजीवनी मिल गई है, दोनाें पार्टियां अब नए जोश के साथ पंजाब के चुनाव में उतरेंगी। शिअद ने भाजपा से लंबे समय तक गठजोड़ रखने के बाद तीन कृषि कानूनों को लेकर रिश्ता तोड़ने के बाद उन्हें एक अच्छा दल चाहिए था जो पंजाब में अपनी पकड़ रखता हो।

शिअद व बसपा 25 साल बाद फिर से एक हुए है जिससे पंजाब विधानसभा चुनावों में एक नया समीकरण बनना तय हो गया है। सुखबीर बादल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे इस बार डिप्टी CM का पद SC कैटेगिरी के सदस्य को देंगे। उसी समय संकेत मिल गया था कि राज्य में शिअद कोई तैयारी कर रहा है।

20 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी

शिअद और बसपा पार्टियों ने एक होने का ऐलान किया है। इसके तहत अगले विधानसभा चुनावों में शिअद ने बसपा को 20 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दी है। इन सीटों के तहत BSP माझा में 5, दोआबा में 8 और मालवा इलाके में 7 स्थानों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।

1996 के चुनावों में एक थे शिअद और बसपा

पंजाब में शिअद और बसपा 1996 के चुनावों में एक थे और दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमें बसपा को हाेशियारपुर,फिल्लौर और फिरोजपुर में जीत हासिल हुई थी। जिसके बाद 1997 में गठबंधन टूट गया था औैर फिर शिअद ने भारतीय जनता पार्टी के साथ दोस्ती कर ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.