Newsportal

बठिंडा में पोस्टर जंग का आगाज़, बाहुबली नेता व मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन झुंबा ने लगाए कैप्टन के बोर्ड-पोस्टर

कैप्टन और सिद्धु समर्थकों में चल रही है पोस्टर जंग

0 144

बठिंडा, 

ट्वीट और शाब्दिक जंग के बाद अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों में पोस्टर जंग शुरू हो गई है। जहां मुख्यमंत्री अमरेन्द्र के समर्थकों ने ‘कैप्टन एक ही होता है, पंजाब का कैप्टन अमरेन्द्र सिंह’ और ‘हमारा सांझा नारा, कैप्टन ही दोबारा’ के जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू समर्थकों ने सिद्धू के हक में पोस्टर और होर्डिंग लगा कर एक नई जंग शुरू कर दी है। बता दें कि बठिंडा शहर में मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन झुंबा ने बठिंडा में मिशन 2022 पंजाब दा इको कैप्टन (पंजाब का एक ही कैप्टन) नाम से कैप्टन अमरिंदर सिंह के हक में बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि झुंबा कांग्रेस के टकसाली नेता हैं। वह 10 साल कांग्रेस के शहरी प्रधान, 5 साल ब्लाक प्रमुख, सहित कई पदों पर रहे हैं। झुंबा ने अकाली राज में कांग्रेस वर्कर्स के हको के संघर्ष में खुद पर पर्चे दर्ज करवाएं हैं।  वह बाहुबली नेता माने जाते हैं। कैप्टन के अति विश्वासपात्र लोगों में शुमार झुंबा हक-सच की लड़ाई में हर किसी से पंगा लेने को तैयार रहते हैं।

बता दें कि सिद्धू समर्थकों ने सी.एम. सिटी में सारा पंजाब सिद्धू के साथ, किसानों की आवाज, मांगता है पंजाब गुरु की बेअदबी का हिसाब के पोस्टर लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि सिद्धू समर्थक के इन पोस्टरों पर नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी धर्मपत्नी नवजोत कौर सिद्धू को हाईलाइट किया गया है जबकि इस पोस्टर में से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तस्वीर गायब की गई है।

फोटो
मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन झुंबा कैप्टन अमरिंदर के हक में पोस्टर लगाते हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.