Powerfullwoman: मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर की ताजपोशी
वित्तमंत्री सहित डीसी, एसएसपी, कमिशनर पहुंचे। वित्तमंत्री का डैमेज कंट्रोल कहा जल्द पार्षदों को नगर निगम की फाईसांस एंड कान्ट्रेक्ट कमेटी, नगर सुधार ट्रस्ट में ट्रस्टी और जिला योजना बोर्ड में मेंबर के तौर पर नियुक्त करेंगे
नगरनगर निगम में शुक्रवार को तीन प्रमुख पदों की ताजपोशी की गई। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की मौजूदगी में आज मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धु ने अपना कार्यभार संभाला। नगर निगम ने किए कार्यक्रम में मनप्रीत बादल ने मौके पर उपस्थित डिप्टी कमिशनर बी श्रीनिवासन, एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क, नगर निगम कमिशनर विक्रमजीत सिंह शेरगिल सहित सभी आला अधिकारियों को ताकीद किया कि वे पार्षदों के नंबर अपने मोबाईल में सेव कर लें, ताकि इन लोगों को काम करने में किसी किस्म की परेशानी ना हो। मनप्रीत ने मेयर को लेकर बनी स्थिती में डैमेज कंट्रोल करते कहा कि जल्द ही पार्षदों को नगर निगम की फाईसांस एंड कान्ट्रेक्ट कमेटी, नगर सुधार ट्रस्ट में ट्रस्टी और जिला योजना बोर्ड में मेंबर के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्लानिंग कर रहे हैं कि तीन-तीन पार्षदों को इन सरकारी पदों पर एडजस्ट किए जाए। इसके लिए वह संबंधित विभाग की गाईडलाईन का अध्यन कर रहे हैं।
मेयर से बहुत सी उम्मीदें, जिन्होंने वोट नहीं दी उनके काम भी करें पार्षद
मनप्रीत ने विश्वास जताया कि बठिंडा की पहली महिला मेयर के रूप में रमन गोयल का कार्यकाल शानदार रहेगा। महिला शक्ति की मिसाल मेयर रमन गोयल ने उन्हें बहुत सी उम्मीदें हैं। मनप्रीत ने कहा कि पार्षद वार्ड में पूरी तनदेही से काम करें। वोटों का मसला नहीं। जिन लोगों ने वोट नहीं दी उनको भी किसी किस्म की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मनप्रीत ने उदाहारण देते हुए कहा कि वह सबसे पहला चुनाव 2200 वोट के अंतर से जीते। फिर 12000, उसके बाद 15000, फिर 17000 और पांचवा चुनाव 19000 वोटों के अंतर से जीते। यानि की उन्होंने अपना साथ लोगों को जोड़ने का क्रम बंद नहीं किया। यही क्रम सभी पार्षदों को अपने राजनैतिक कैरियर में बढ़ाना है। वार्ड के हर बाशिंदे, हर गल, मुहल्ले के लिए वर्किग करनी है। गुस्से-गिले भूल जाने हैं। इस दौरान मेयर के पति संदीप गोयल दीपा, कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जाैहल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, पीपीसीसी सचिव पवन मानी, अनिल भोला, सब्जी मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के चेयरमैन महिंदर नरूला, दाना मंडी के प्रधान सतीश बब्बू, कांग्रेसी नेता अश्वनी बंटी, प्रदीप गोला, यूआरएमयू के सचिव संजीव चौहान, यश फाईनांसर, संजय बिसवाल, मनोज जिंदल, सुनील बांसल सहित शाम लाल जैन, बलजिंदर ठेकेदार, रीना गुप्ता, सुखजीत औलख, रतन राही, हरविंदर लड्डू, अनीता गोयल, संतोष कुमारी महंत, रीना गुप्ता, राजू सरां, विवेक नंबरदार, प्रवीन मानी, बलराज पक्का, कमलेश मेहरा, नेहा जिंदल, सोनिया बांसल आदि (सभी पार्षद) आदि उपस्थित रहें।
–दिसंबर तक पूरे पंजाब के लगा दी जाऐगी कोरोना वैक्सीन, 1000 करोड़ कर रहा है स्टेट खर्च
उन्होंने कहा कि मुल्क के सभी मसलों को जोड़ दिया जाऐ तो उनपर भर भारी कोरोना वायरस का मामला है। इसको लेकर सभी को गंभीर होना चाहिए। पंजाब सरकार वैक्सीनेशन के लिए एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है। दिसंबर तक पूरे पंजाब को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाऐगी। मनप्रीत ने कहा कि जिले की डीसी पर कोरोना प्रबंधनों को लेकर पूरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिले की आक्सीजन सिलेंडर की फैक्ट्री के माल को वह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उसकी खपत जिले में ही हो।
-बाक्स
बारदाने की दिक्कत, हम बुरानी बोरियां खरीद के करेंगे व्यवस्था सही
मनप्रीत बादल ने माना कि प्रदेश की मंडियों में बारदाने की सही सपलाई नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बारदाना कोलकाता आदि इलाकों से अता है। जूट की बनी इन बोरियों की फैक्ट्रीयां कोरोना काल कारण बंद रही। यही कारण है कि माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। उA्होंने कहा कि सरकार ने प्लास्टिक की बोरियों में माल सप्लाई करने का फैसला लिया। इस दौरान प्लास्टिक की बोरियां बनाने वाली फैक्ट्री संचालकों ने रेट बढ़ा एि। पहले एक बोरी 20 रुपए की आती थी। बाद ें यह रोट 27 फिर 28.50 रुपए कर दिए गए। सरकार इस बाबत विचार कर रही है। पुराने बारदाने की खरीद की भी इजाजत दे दी गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसको लेकर राजनैतिक ब्यानबाजी कर रहा है। उन्होंने दोहराया कि कैप्टन सरकार मंडियों में फल के उठान के लिए सबसे कुशल प्रशासन देती रही है। इस बार कोरोना करके दिक्कत है जिसे जल्द पूरा कर दिया जाऐगा।