Newsportal

भाजपा युवा मोर्चा ने शहीदों को किए पुष्प अर्पित वही जागरुकता के लिए शहर में निकाली मोटरसाइकिल रैली

0 262

बठिंडा. देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी पर्व पर विभिन्न स्थानों में श्रद्धांजली समागम किए जा रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के आह्वान पर शहीद भगत सिंह चौक में श्रंद्धांजलि समागम जिला इकाई की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें पुष्प अर्पण कर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मोटरसाइकिल रैली भी आयोजित की गई।

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रत्येक नौजवान को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी व नशा मुक्ति का संकल्प लेना होगा। अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता के इतिहास में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की वीरता व योगदान को शब्दों में वर्णित करना सम्भव नहीं है। देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने की उनकी तड़प और बलिदान को याद कर आज भी हर भारतवासी की आँखें नम हो जाती हैं व सीना गौरव से फूल जाता है। ‪ऐसे वीर बलिदानियों के चरणों मे कोटि कोटि नमन है। इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली देव समाज चौक, धोबी बाजार, हस्पताल बाजार, गोल डिग्गी, फायर ब्रिग्रेड चौक से होती हुई स्पोर्ट्स मार्किट में सम्प्पन हुई।  प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर परेश गोयल ने कहा कि युवा मोर्चा नशा मुक्ति के लिए नौजवानों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाएगा, ताकि नौजवानों में देश प्रेम की भावना भरी जा सके। युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल व संजीव डागर ने कहा कि नौजवानों को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर जीवन में देश को समर्पित कार्य करने चाहिए। इस मौके पर सचिव मीनू बेगम, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला, पूर्वी मण्डल प्रधान तुलसी कुमार, दक्षिण मण्डल के निर्मल सिंह, संजय कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, सागर, सन्नी, संतोष ,आकाश, अभिषेक, इंद्रपाल, कमलजीत, भारत, राज, महेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.