Newsportal

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को जल्द मिल सकती है मान्यता, हैल्थ मंत्री खुद देख चुके हैं ई.एच का चमत्कार: डॉ. प्रो. हरविंदर

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने आईडीसी कमेटी को जल्द से जल्द ई.एच. की मान्यता को लेकर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा, बोले आयुष मंत्री से भी करेंगें बैठक, जल्द ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स के साथ आईडीसी के अफ़सर करेंगे वर्चुअल मीटिंग, पांच लाख डॉक्टर्स में ख़ुशी की लहर

0 1,324

बठिंडा, 30 जनवरी:

भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वीकार किया है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पांचवीं पैथी है। एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी की तरह इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एक संम्पुर्ण पैथी है। आज इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि 27 जनवरी को नई दिल्ली में ई.एच.एफ के शिष्टमंडल को केंद्रीय मंत्री ने बहुत ही जोरदार रेस्पॉन्स दिया। डॉ हरविंदर ने बताया कि हैल्थ मंत्री ने खुद ई.एच. चिकित्सा का कमाल देखा है। उनके एक करीबी की कैंसर की बीमारी जिसे एम्स से जवाब मिल गया था, मरीज़ दर्द से तड़पता था, को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाओं ने राहत दी। उन्होने बताया कि
इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता के मुददे पर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ( ईएचएफ) की ओर से देश भर में से एकत्रित हुए विभिन्न डॉक्टर्स/काउंसिल/बोर्ड/फार्मेसी के आला डाक्टर, शोधकरर्ता, प्रपोजल कर्ता से नई दिल्ली में अपने निवास पर मुखातिब होते स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा की उन्होंने सरकार की ओर से बनाई गई आईडीसी कमेटी को जल्द से जल्द ईएच की मान्यता को लेकर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह आयुष मंत्री श्रीपद नईक को स्वस्थ्य होते ही उनके साथ भी इस मामले को लेकर बैठक करेंगे। जल्द ही इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स के साथ आईडीसी के अफ़सर वर्चुअल मीटिंग करेंगे। विभिन्न राज्यों में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की ओर से परेशान करने पर केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि ईएचएफ लिख कर दे वह इस बात पर पत्र जारी करेंगे। इस दौरान इलेक्ट्रोहोमियोपैथी राष्ट्रीय समन्वय समिति (ईएचआरएसएस) के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ. परमिंदर एस. पाण्डेय, दिल्ली में मंत्री श्री चौबे के आवास पर इएचएफ टीम के साथ विस्तृत जानकारी दी। यहां डॉ. के. पी. सिन्हा, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, रिसर्च टीम से डॉ. सुरेन्द्र एस. पाण्डेय, डॉ. हरविंदर सिंह, इएचएफ के मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. रितेश श्रीवास्तव, दिल्ली के इएचएफ के अध्यक्ष डॉ. कैप्टेन महेन्द्र पाल सिंह पुज्जी, डॉ. वी. कुमार (नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑर्गनाजेशन), डॉ. पी. एन. राजगोपाल कर्नाटक, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव मध्य प्रदेश, डॉ. एम.एस. हुसैन हैदराबाद, डॉ. परेश कुमार व्यास, गुजरात, डॉ. उमेश कुमार शर्मा यू.पी., डॉ. विजेंदर सिंह राजस्थान, डॉ. प्रभाकर विश्वकर्मा महाराष्ट्र, डॉ. सुरेन्द्र कुमार बिहार, डॉ. राजेश कुमार मेहरा हरियाणा, डॉ. हितेश कुमार पॉल, डॉ. परेश कुमार व्यास, डॉ. भूपत मेगनाथी गुजरात, डॉ. के. के. पाठक व डॉ. आशुतोष पाठक एमपी, डॉ आनंद सिन्हा रायबरेली, डॉ केसर अहमद व अन्य गणमान्य डॉक्टर्स मौजूद रहें।

फोटो
———–
इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के पंजाब प्रधान डॉ प्रो हरविंदर सिंह, रिसर्च टीम मेंबर डॉ. सुरिंदर पांडेय, हरियाणा प्रधान डॉ राजेश कुमार मेेहरा, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. रितेश श्रीवास्तव केंद्रीय हेल्थ राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के निवास स्थान से बाहर आते हुए।

इनसेट: केंद्रीय हेल्थ राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे

Leave A Reply

Your email address will not be published.