Newsportal

पंजाब में बजेगा चुनावी बिगुल:नए साल के शुरू में होंगे नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव, जारी किया गया नोटिफिकेशन

9 नगर निगमों और 109 नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं हदबंदी का काम पूरा न होने की वजह से ये चुनाव काफी समय से लंबित पड़े थे

0 249

चंडीगढ़। पंजाब में नए साल की शुरुआत में स्थानीय निकाय चुनाव कराने की घोषणा कैप्टन अमरिंदर सरकार ने कर दी है। राज्‍य की 9 नगर निगमों, 109 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। ये चुनाव 13 फरवरी से पहले कराए जा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही पंजाब चुनाव आयोग को भी चुनाव कराए जाने के लिए लिखा गया है।

कैबिनेट मीटिंग में चुनाव की तारीखों पर होगी चर्चा

कैप्टन सरकार ने कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई गई है, जिसमें चुनाव की तारीखों पर चर्चा की जाएगी। 9 नगर निगम अबोहर, बटाला, कपूरथला, मोहाली ,होशियारपुर, पठानकोट, फगवाड़ा, मोगा और बठिंडा में चुनाव होंगे। इसके अलावा मालपुर के वार्ड नंबर 1 और 11 एवं मुल्लांपुर दाखा के वार्ड नंबर-8 में उपचुनाव भी करवाए जाएंगे। इस संबंधी जानकारी भी चुनाव आयोग को भेज दी गई है। बता दें कि हदबंदी का काम पूरा न होने की वजह से ये चुनाव लंबित पड़े थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.