Newsportal

फीडिंग इंडिया ने 172 जरूरतमंदो को बांटा राशन, डेढ़ माह में बठिंडा चेप्टर ने पहुंचाया 3125 परिवारों तक राशन

जैमेटो फीडिंग इंडिया देश भर में गरीब व जरूरतमंदो को राशन सप्लाई कर रही है , फीडिंग इंडिया विवाह, जन्मदिन आदि समागमों उपरांत बचे भोजन को एकत्रित कर उसे भूखे लोगों तक पहुंचाने का लंबे अंतराल से कर रही है काम

0 1,219

बठिंडा: शहर की स्लम बस्तियों में लाक डाउन दौरान जैमेटो फीडिंग इंडिया की ओर से जरूरतमंदो को राशन की सप्लाई जारी है। वीरवार को 172 राशन किटें आवंटित की। राशन नरूआना रोड, प्रताप नगर, मुलतानिया रोड आदि इलाकों में बांटा गया। पिछले डेढ़ माह दौरान
3125 जरूरतमंदो को राशन आवंटित किया गया है। बता दें जैमेटो फीडिंग इंडिया ऐसी संस्था है जो देश भर में गरीब व जरूरतमंदो को राशन सप्लाई का काम कर रही है। सिर्फ यही नहीं फीडिंग इंडिया विवाह, जन्मदिन आदि समागमों उपरांत बचे भोजन को एकत्रित कर उसे भूखे लोगों तक पहुंचाने का लंबे अंतराल से काम कर रही है। आर्गेनाइजेशन का कहना है कि कोई अन्न को फैंकने से बेहतर है कि वह किसी का पेट भर सके। राशन वितरण दौरान
फीडिंग इंडिया के चैप्टर इंचार्ज सन्नत गर्ग, गौरव बांसल, दर्शन सिंह, रोहित अरोड़ा, हरप्रीत सिंह, यशवंत, गुरप्रीत सिंह, खास तौर पर उपस्थित थे। राशन आवंटन दौरान सोशल वर्कर संजीव गर्ग बब्बू ने फीडिंग इंडिया की ओर से चलाए जा रहे अन्नदान अभियान की सराहना की। दैनिक सवेरा टाइम्स के मालवा जोन हेड ऋतेश श्रीवास्तव ने विभिन्न संगठनों से आह्वान किया कि वह अन्न दान मुहिम में आगे आएं।

फोटो सहित-

Leave A Reply

Your email address will not be published.