Newsportal

51 दिन चलेगा आईपीएल:आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा, 8 नवंबर को फाइनल; सभी टीमें 20 अगस्त तक यूएई रवाना हो जाएंगी

बीसीसीआई के सूत्रों ने आईपीएल की तारीखों के बारे में जानकारी दी, अभी बोर्ड ने आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है पुराने शेड्यूल में आईपीएल 51 दिन की बजाय 44 दिन का होना था, सभी 8 टीमों को 14-14 मैच खेलने थे नए शेड्यूल के हिसाब से पहले की तरह सिर्फ 5 दिन ही ऐसे होंगे, जब दो-दो मैच खेले जाएंगे

0 178
यह फोटो 2019 के आईपीएल फाइनल की है। पिछले साल मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था। -फाइल फोटो

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। लीग का फाइनल 8 नवंबर को होगा। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को इस प्लान के बारे में जानकारी दे दी है।

बीसीसीआई ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस बार लीग 51 दिन में खत्म होगी। इससे फ्रेंचाइजियों, ब्रॉडकास्टर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स को फायदा होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा। लेकिन बीसीसीआई ने इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए इसे एक हफ्ते पहले कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

20 अगस्त को यूएई के लिए निकलेंगी सभी टीमें

यूएई में लीग होने और कोरोना के कारण सभी टीमें एक महीने पहले वहां पहुंचेंगी। ताकि खिलाड़ी वहां के मौसम और माहौल के हिसाब से खुद को ढाल सकें। जानकारी के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी 20 अगस्त को वहां पहुंचने की तैयारी कर रही हैं।

टीम इंडिया को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है

भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के मुताबिक, भारतीय टीम को वहां 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। ऐसे में अगर आईपीएल लंबा खींचता, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ेगा।

अगले हफ्ते होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग

इधर, अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होगी। इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिफ्ट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड शामिल है।

1. लीग को यूएई शिफ्ट करना, वेन्यू और मैचों की संख्या तय करना
एक फ्रेंचाइजी से जुड़े ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जैसे ही सरकार से यूएई में लीग कराने की मंजूरी मिलती है, वैसे ही बीसीसीआई, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी देगा। बोर्ड टूर्नामेंट छोटा नहीं करेगा। पुराने फॉर्मेट की तरह 60 मैच होंगे। हर टीम 14-14 मैच खेलेगी।

पुराने शेड्यूल में सिर्फ 5 रविवार को ही दो मुकाबले होने थे। नए शेड्यूल के हिसाब से 7 हफ्ते के विंडो में सिर्फ 5 दिन ही डबल हेडर( एक दिन में दो मुकाबले) होंगे।

2. फ्रेंचाइजियों के लिए गाइडलाइन और ट्रेनिंग पर बात होगी
यूएई में तीन क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें आईपीएल के मैच हो सकते हैं। इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख ज़ायद स्टेडियम और शारजाह ग्राउंड है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी एकेडमी को किराए पर ले सकती है। आईसीसी एकेडमी में दो फुल साइज क्रिकेट ग्राउंड हैं।

इसमें 38 टर्फ और 6 इंडोर पिच के अलावा 5700 स्कवेयर फीट का आउटडोर कंडीशनिंग एरिया भी है। इसके अलावा एकेडमी में फिजियोथैरेपी और मेडिसिन सेंटर भी है। ऐसे में जो टीमें दुबई में रहेंगी, वे फीस चुकाकर आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग कर सकेंगी। इसके अलावा अबू धाबी में रहने वाली टीमें भी यहां प्रैक्टिस कर सकती हैं, क्योंकि दुबई से यहां की दूरी डेढ़ घंटे ही है। हालांकि, इस सूरत में ज्यादा नेट्स बॉलर मैदान पर नजर नहीं आएंगे।

3. ब्रॉडकास्टर की डिमांड पर भी बात होगी 
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ब्रॉडकास्टर से बात होगी। लीग की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347 करोड़ में आईपीएल के राइट्स हासिल किए हैं। मीटिंग में रात को होने वाले मैच की टाइमिंग पर बात हो सकती है। यह तय किया जाएगा कि मैच भारतीय समय के मुताबिक, रात 8 बजे (6.30 PM दुबई टाइम) कराए जाएं या आधा घंटे पहले।

फ्रेंचाइजियों ने 140.3 करोड़ रुपए खर्च कर 62 खिलाड़ी खरीदे, इनमें 33 भारतीय और 29 विदेशी; 11 स्लॉट खाली रहे

  • 5 घंटे में खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हुई, 73 खाली जगहों के लिए 338 खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में थे
  • ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सबसे महंगे बिके, उन्हें कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा
  • मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपए और मॉरिस को बेंगलुरु ने 10 करोड़ रुपए में टीम में लिया
  • नीलामी में पीयूष चावला सबसे महंगे भारतीय रहे, उन्हें चेन्नई ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा
  • सबसे उम्रदराज 48 साल के तांबे को केकेआर ने खरीदा, सबसे युवा 15 साल के नूर की बोली नहीं लगी

Advertisement

खेल डेस्क. आईपीएल सीजन 13 के लिए कोलकाता में गुरुवार को नीलामी हुई। अधिकतम 73 खिलाड़ियों की बोली लगाई जा सकती थी। 5 घंटे चले ऑक्शन के दौरान 62 खिलाड़ी बिके। इनमें 33 भारतीय और 29 विदेशी हैं। फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में 140.3 करोड़ रुपए खर्च किए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। उनके हमवतन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस 10 करोड़ रुपए में बिके, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपनी टीम में शामिल किया।

48 साल के स्पिनर प्रवीण तांबे ऑक्शन में बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्हें केकेआर ने खरीदा। उधर, सबसे युवा अफगानिस्तान के नूर अहमद को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।

कॉटरेल 17 गुना ज्यादा कीमत पर बिके
विकेट लेने के बाद आर्मी सैल्यूट के लिए फेमस वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के लिए भी फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई। उन्हें पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा। भारतीयों में अब तक पीयूष चावला सबसे महंगे बिके। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा।

बिश्नोई ने चौंकाया, अंडर-19 कैप्टन प्रियम को 1.9 करोड़ रुपए मिले
चौंकाने वाला नाम राजस्थान के तेज गेंदबाज रवि बिश्नोई का रहा। बिश्नोई की कोई चर्चा नहीं थी, लेकिन 20 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को पंजाब ने 2 करोड़ रुपए  में खरीदा। अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। 17 साल के यशस्वी जायसवाल को 2.4 करोड़ रुपए में राजस्थान और ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती 4 करोड़ में बिके। झारखंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज विराट सिंह भी 1.9 करोड़ में बिके। उन्हें हैदराबाद ने खरीदा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.