Newsportal

293 खिलाड़ियों की मप्र खेल अकादमियों से छंटनी, पिछले साल 22% खिलाड़ी बाहर हुए थे इस साल 33%

0 35

खेल विभाग की वीडिंग आउट प्रोसेस में कोरोना का प्रभाव देखने को मिला है। इस साल खेल अकादमियों से 293 (32.99%) खिलाड़ी बाहर किए गए हैं। जबकि 595 (67%) रिटेन हुए हैं। पिछले साल 176 खिलाड़ी बाहर (वीडआउट) हुए थे यानी 22 प्रतिशत।

खेल विभाग ने उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं। कारण, कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव। कोरोना के बाद खेल विभाग खिलाड़ियों की सीमित संख्या चाहता है, इसीलिए इस साल अकादमियों में नए प्रवेश के लिए ट्रायल भी नही हो रहे हैं।

बॉडी कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स से 75 खिलाड़ी बाहर
इस बार बॉडी कॉम्बैट, बॉडी कॉन्टैक्ट और वॉटर स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा छंटनी हुई है। सबसे ज्यादा रेसलिंग (33) में, जो 11% है। बॉडी कॉम्बैट-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स (जूडो, कुश्ती, कराते, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो) में 75 खिलाड़ी बाहर किए गए हैं यानी 26.13%। जबकि वॉटर स्पोर्ट्स (स्विमिंग, कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग और सेलिंग) से 76 खिलाड़ियों को बाहर किया है, जो 26.48% है। इन खेलों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

किस खेल के कितने खिलाड़ी
आर्चरी 17, एथलेटिक्स 14, बैडमिंटन 4, बॉक्सिंग 18, क्रिकेट 3, घुड़सवारी 19, फेंसिंग 5, जूडो 4, कराते 14, ताइक्वांडो 16, रेसलिंग 33, हॉकी पुरुष 20, महिला हॉकी 17, स्विमिंग 26, शूटिंग 33, कयाकिंग-केनोइंग 21, रोइंग 16, सेलिंग 13 खिलाड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.