Newsportal

20 मई से खुलेंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू, निवेशकों के पास मुनाफा बनाने का बड़ा मौका

0 184

नई दिल्ली. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL – Reliance Industries) ने 15 मई को बोर्ड मीटिंग में राइट्स इश्यू (RIL Rights Issue Date) के लिए तारीख तय कर दी है. 53,125 करोड़ रुपये के इस सबसे बड़े राइट्स इश्यू को सब्सक्राइबर्स के लिए 20 मई को खोला जाएगा. 3 जून 2020 तक यह खुला रहेगा.

कंपनी ने BSE फाइलिंग में दी जानकारी
बोर्ड ऑफ डायरटेक्टर्स (Board of Directors) की राइट्स इश्यू कमिटी ने Abridged Letter of Offer, Application Form of Rights Issue, and Rights Entitlement Letter, की मंजूरी भी दे दी है ताकि योग्य इक्विटी शेयरहोल्डर्स को इसे जारी किया जा सके. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (BSE Filing) में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि लेटर ऑफ ऑफर को BSE, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास फाइल कर दी जाएगी.

क्या होगी राइट्स इश्यू के लिए इक्विटी शेयर्स की कीमत?

पिछले 3 दशक में पहली बार ऐसा होगा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज कोई राइट्स इश्यू लेकर आ रही है. ऑयल से लेकर टेलिकॉम और रिटेल सेक्टर में कारोबार करनी वाली RIL ने 30 ​अप्रैल को राइट्स इश्यू को पहली बार मंजूरी दी थी. कंपनी ने इसके लिए फिक्स रेट 1,257 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

>> पेमेंट की शर्तों में कहा गया कि एप्लीकेशन के समय 25 फीसदी की रकम जमा करनी होगी. बाकी की रकम एक या दो किस्त में जमा करनी होगी. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स इसे समय-समय पर तय करेंगे.

>> एप्लीकेशन के समय शेयरहोल्डर्स 314.25 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर का पेमेंट करेंगे. इसमें 2.50 रुपये की फेस वैल्यू और 311.75 रुपये प्रीमियम शामिल होगा. बाकी की 942.75 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर कंपनी द्वारा तय समय पर जमा करना होगा.

>> कंपनी ने बताया है ​कि 14 मई से पहले जिने शेयरहोल्डर्स के पास आरआईएल के शेयर्स होंगे, वो प्रति 15 इक्विटी शेयर पर 1 इक्विटी शेयर का राइट्स इश्यू सब्सक्राइब कर सकते हैं.

>> RIL ने बताया, ‘कंपनी के प्रोमोटर और ग्रुप ऑफ प्रोमोटर कुल अग्रीगेट राइट्स पात्रता तक इसे सब्सक्राइब करेंगे. इसके अतिरिक्त, इसमें अगर कुछ इक्विटी शेयर्स अनसब्सक्राइब्ड रहते हैं तो इसे भी प्रोमोटर और ग्रुप ऑफ प्रोमोटर्स सब्सक्राइब करेंगे.’

क्या होता है राइट्स इश्यू (What is Rights Issue) – शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां पैसे जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाती है. राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को और शेयर खरीदने का मौका देती है. अगर आसान शब्दों में कहें तो पहले से अगर आपके पास रिलायंस के शेयर है तो आप राइट्स इश्यू के तहत और शेयर खरीद सकते है. राइट्स इश्यू के लिए समय का ऐलान कंपनी करती है. तय अवधि में ही वह निवेशकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.