Newsportal

12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के नए प्रवेश पत्र जारी, जहां हैं वहीं दे सकेंगे पेपर

0 202

भोपाल. मध्य प्रदेश में हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (वोकेशनल कोर्स) पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के नवीन प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए। यह सभी शेष विषयों और परिवर्तित जिले के नाम के साथ हैं। कोरोनाकाल में विस्थापित छात्रों को विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस जिले में रह रहे हैं, उसी जिले में परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। अगर वे पूर्व जिले के परीक्षा केंद्र से ही पेपर देना चाहते हैं, तो स्थानांतरित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी।

आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों को भी मिलेगी सुविधा
इसके अतिरिक्त अगर कोई छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सका है, तो उसे भी इसकी सुविधा मिलेगी। ऐसे छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र के आवेदन पर परीक्षा में सम्मिलित कराकर मंडल को सूचना देनी होगी। गुरुवार को सभी छात्रों के नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। वे एमपी ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य

परीक्षाएं दो शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। पहली शिफ्ट में पेपर देने वाले छात्रों को एक घंटे पहले सुबह 8 बजे और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले छात्रों को दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर परीक्षा देने के दौरान सभी छात्रों को अपने-अपने चेहरे को कवर करके रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.