एंटीगुआ। भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत ने वेस्टइंडीज को 419 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए, जबकि ईशांत ने 3 और शमी ने दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने करियर में चौथी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए।