नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के एक लाख 12 हजार 24 मामले हो गए हैं। अकेले बुधवार को 5547 मरीज मिले। पिछले तीन दिन में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससें से अकेले 6 हजार से ज्यादा मरीज तो महाराष्ट्र के ही हैं। यानी कुल संक्रमितों में से करीब 54 फीसदी यहां से हैं।
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 18 मई को जहां मरीजों की संख्या 1 लाख 326 थी। एक दिन बाद यह आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 6 हजार 480 हो गया। वहीं, बुधवार को मरीजों की संख्या एक लाख 12 हजार से ज्यादा हो गई। उधर, महाराष्ट्र में 18 मई को 2005,19 मई को 2078 और 20 मई को 2250 नए मरीज मिले। तीन दिनों के भीतर ही यहां 6333 संक्रमित मिले।
बुधवार को तमिलनाडु में 743, दिल्ली में 534, गुजरात में 398, मध्यप्रदेश में 270 मरीज मिले हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं।
रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा खुलेंगे
उधर, रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर फूड प्लाजा और रिफ्रेशमेंट रूम को खोलने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, यात्रियों को यहां बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन वे खाना पैक करवाकर ले जा सकेंगे। इसके अलावा, रेलवे 22 मई से कर्नाटक में पहली इंट्रास्टेट (राज्य के भीतर) ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। बेलगावी-हुबली के अलावा मैसूरू-बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
कोरोना अपडेट्स
- रेलवे ने 1 मई से अब तक 1813 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। इससे 22 लाख श्रमिक अपने घरों तक पहुंचे हैं। सबसे ज्यादा 912 ट्रेनें उत्तरप्रदेश के लिए चलीं, जबकि बिहार में 398 ट्रेनों का सफर खत्म हुआ।
- विशाखापट्टनम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर दो विमान पहुंचे। इससे पहले मंगलवार को भी मनीला (फिलीपींस) से 166 यात्रियों और अबू धाबी से 148 यात्रियों को लेकर विमान पहुंचा था।
- नक्सली हमले में घायल हुए सीआरपीएफ के 7 कोबरा कमांडो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये उन्हीं 17 सीआरपीएफ जवानों में से हैं, जो बीते 24 घंटे में संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी उत्तरी दिल्ली के एक कैम्प में रह रहे हैं।
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को बताया कि सुबह 9 बजे तक 25 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक लाख 8 हजार 121 से ज्यादा टेस्ट किए गए।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या अब तक 96 हो गई है।