हफ्तेभर में रिकॉर्ड 61 हजार संक्रमित बढ़े, मेडिकल एक्सपर्ट्स बोले- लॉकडाउन फिर से लागू होना चाहिए; अब तक 2.36 लाख केस
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 36 हजार 91 हो गई। लॉकडाउन-4 खत्म होने के बाद संक्रमितों का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है। पिछले एक हफ्ते में 61 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। दिल्ली के बड़े अस्पतालों के मेडिकल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अभी हालात बेकाबू हैं। मॉल और मंदिरों को 8 जून से नहीं खोला जाए और लॉकडाउन को फिर से लागू करना चाहिए। बीते 3 दिनों से देशभर में 9 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को तो यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 9838 था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 22 मई को देश में 1 लाख 18 हजार 447 संक्रमित थे, लेकिन अलगे 7 दिन में 47 हजार 352 बढ़कर 29 मई को 1 लाख 65 हजार 799 हो गए। उसके बाद अगले एक हफ्ते में 5 जून तक 60 हजार 971 मरीज बढ़ गए। भारत अब अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन और स्पेन के बाद संक्रमण के मामले में दुनिया में छठे नंबर पर है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2436, तमिलनाडु में 1438, दिल्ली में 1330, कर्नाटक में 515, गुजरात में 510, उत्तरप्रदेश में 496, प. बंगाल में 427, हरियाणा में 316, मध्यप्रदेश में 234, राजस्थान में 222 और बिहार में 146 मरीज मिले। ये आंकड़े Covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 2 लाख 26 हजार 770 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 9 हजार 462 ठीक हो गए। वहीं, 6348 मरीजों की मौत हुई।