सुशांत सुसाइड केस / मैनेजर से 8 घंटे पूछताछ, पिता से सुशांत ने कहा था-सब ठीक कर दूंगा; बिहार में सलमान, करण जौहर पर केस के लिए कोर्ट में अर्जी
अर्जी लगाने वाले वकील का आरोप- सुशांत को 7 फिल्मों से निकाला, कुछ रिलीज ही नहीं होने दीं महाराष्ट्र पुलिस की विशेष टीम एक-दो दिन में बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर सकती है
मुंबई.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में उनके क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पठानी से पुलिस ने करीब 8 घंटे पूछताछ की। वे बुधवार रात करीब डेढ़ बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकले। हालांकि, उन्होंने पूछताछ को लेकर किए गए सवाल का जवाब नहीं दिया और रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा है कि वे अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक साथ में नही थे।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के निर्देश पर गठित विशेष टीम एक-दो दिन में बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर सकती है। इनमें कुछ प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस के लोग भी शामिल हैं। इस बीच मुज्जफरपुर कोर्ट में एक अर्जी लगाई गई है, जिसमें सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर समेत 8 लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है और इन पर केस दर्ज करने की मांग की गई है। यह याचिका वकील सुधीर कुमार ओझा ने लगाई है।
आरोप- सुशांत को 7 फिल्मों से निकाला, कुछ रिलीज ही नहीं होने दीं
सुधीर ने आरोप लगाया कि सुशांत को करीब सात फिल्म से निकाला गया। उनकी कुछ फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया गया। इसी वजह से सुशांत ने खुदकुशी की। पुलिस ने मंगलवार को सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक, पिता ने बताया कि सुशांत प्रोफेशनल कारणों से परेशान थे। बेटे को तनाव में देखते हुए उन्होंने कहा था कि वे कुछ दिन के लिए उनके पास आ जाते हैं, लेकिन सुशांत ने मना कर दिया था। उन्होंने पिता से कहा था, ‘‘आप चिंता न करें, मैं सब कुछ ठीक कर लूंगा।’’
शेखर कपूर, कंगना ने उठाए सवाल
सुशांत की खुदकुशी के बाद फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनौट समेत कई सेलिब्रिटी ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और दुश्मनी की बात कही थी। यह भी दावा किया जा रहा है कि इंडस्ट्री में खेमेबाजी से सुशांत परेशान थे।
बहनों से बॉलीवुड के भाई-भतीजावाद पर चर्चा करते थे
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत की दो बहनों ने भी बयान में बताया है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के कारण सुशांत परेशान थे। डिप्रेशन में आने के बाद जब भी वे अपनी बहनों को फोन करते थे, तो बॉलीवुड में उनके साथ हो रहे सौतेले व्यवहार की बात करते हुए अपना फ्रस्ट्रेशन निकालते थे। हालांकि, जब पुलिस ने उनसे पूछा कि वे किसी के खिलाफ व्यक्तिगत शिकायत करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि सुशांत ने किसी व्यक्ति के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा, बल्कि बॉलीवुड में चारों तरफ से हो रहे बॉयकॉट और परेशानियों का जिक्र ही किया।
MUJAFFARPUR/ वकील ने करण जौहर, सलमान खान समेत 8 लोगों के खिलाफ कोर्ट में दी अर्जी, लगाया सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
- सुधीर ने आरोप लगाया कि सुशांत को करीब सात फिल्मों से निकाला गया
- सुशांत की कुछ फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया गया
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में करण जौहर, सलमान खान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है।
अपनी याचिका में सुधीर ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर समेत आठ लोगों का नाम लिया है।
सुशांत आत्महत्या मामले में 8 पर केस / वकील ने कहा- अगर आरोप साबित हुए तो सलमान, करन समेत सभी को हो सकती है 10 साल की जेल
- मुजफ्फरपुर, बिहार में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस
- वकील का आरोप- ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में 8 बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह केस करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ दर्ज कराया है। ओझा ने जो आरोप लगाए हैं, अगर वे साबित हो जाते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।
I have filed a case against 8 people including Karan Johar, Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan & Ekta Kapoor under Sections 306, 109, 504 & 506 of IPC in connection with actor Sushant Singh Rajput’s suicide case in a court in Muzaffarpur, Bihar: Advocate Sudhir Kumar Ojha
ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे। उसे साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया।
आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
दैनिक भास्कर से बातचीत में ओझा ने दावा किया कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो सभी आरोपियों को 10 साल तक की कैद हो सकती है। उन्होंने कहा, “आईपीसी की धारा 306 और 109 के तहत ‘केस कंप्लेन’ यानी परिवाद पत्र दाखिल हुआ है। ये धाराएं आत्महत्या करने के लिए उकसाने की हैं।”
ओझा आगे कहते हैं, “सुशांत से 7- 8 फिल्में हाथ से छीनी गई थीं। ये फिल्में कौन सी थीं, वह तो मैं देख कर बताऊंगा। लेकिन ये सुशांत की जगह रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को दे दी गई थीं। इनमें एक फिल्म ‘पानी’ शेखर कपूर के साथ थी। उनकी फिल्मों की रिलीज तक में अड़ंगा डाला जाता था।”
मीडिया में आई खबरों के आधार पर केस
वकील की मानें तो उन्होंने ये सभी आरोप मीडिया में आई खबरों को सबूत मानकर लगाए हैं। इसके अलावा मुंबई से भी कई लोगों ने मैसेज के जरिए उन्हें जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “इन सबूतों के आधार पर स्पष्ट है कि सुशांत के साथ अन्याय हो रहा था। ये सब साक्ष्य के तौर पर तब से अदालत में मान्य हैं, जब से आईटी एक्ट लागू हुआ है।”
वे आगे कहते हैं, “अखबार की खबर पढ़कर हाई कोर्ट संज्ञान ले सकती है। लेती भी है। पहले नहीं था, मगर अब मोबाइल और टीवी के ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर मान्य होते हैं। ऑडियो-वीडियो की जांच के लिए हैदराबाद में सेंटर भी बन चुका है। वहां अगर उन्हें सही पाया जाता है तो इन्हें सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं।”
सुसाइड मामले में पुलिस स्टेटमेंट / सुशांत के पिता के. के. सिंह ने कहा -डिप्रेशन की वजह पता नहीं, लेकिन वह अक्सर बुझा-बुझा सा रहता था
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह की मानें तो उन्हें अपने बेटे के डिप्रेशन के बारे में जानकारी नहीं थी। सिंह ने यह बात मंगलवार को मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कही। साथ ही स्वीकार किया कि वे अक्सर उन्हें बुझा-बुझा सा महसूस करते थे।
रविवार को 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में आत्महत्या की। सोमवार को यहीं विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को उनके पिता के. के. सिंह के बयान दर्ज किए गए।
पिता ने किसी पर संदेह नहीं जताया
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, के.के. सिंह ने कहा कि वे नहीं जानते कि सुशांत डिप्रेशन में क्यों थे? उन्होंने किसी पर संदेह भी जाहिर नहीं किया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि सुशांत डिप्रेशन में थे। उनके घर से डॉक्टर्स के पर्चे और दवाइयां बरामद हुई हैं।
क्रिएटिव मैनेजर से होगी दोबारा बात
पुलिस के मुताबिक, सुशांत के फाइनेंस, बिजनेस और बॉलीवुड में उनकी प्रोफाइल को लेकर वे उनके क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी से बात कर रहे हैं। वे कहते हैं, “रविवार को उनका प्राथमिक बयान लिया जा चुका है। लेकिन दोबारा बात की जाएगी।”
वहीं, सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट कर दिया कि सुशांत की मौत की जांच प्रोफेशनल राइवलरी के एंगल को ध्यान में रखकर भी की जाएगी।
While the post mortem report says actor @itsSSR committed suicide by hanging himself, there are media reports that he allegedly suffered from clinical depression because of professional rivalry. @MumbaiPolice will probe this angle too.
मुजफ्फरपुर में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरपुर, बिहार की एक अदालत में करन जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। वकील सुधीर कुमार ओझा ने इसकी पुष्टि की।
सुशांत आत्महत्या मामला / डायरेक्टर अनुभव कश्यप ने खोले बॉलीवुड के राज, सलमान खान परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए
अनुराग कश्यप के भाई और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर एक बड़ी सी पोस्ट लिखते हुए सुशांत आत्महत्या मामले में विस्तृत जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में अपने साथ हुए कड़वे अनुभव के बारे में भी बताया। उन्होंने यशराज फिल्म्स की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी पर लोगों का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही सलमान खान के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए।
सुशांत मामले को लेकर अनुभव ने लिखा, ‘मैं सरकार से एक विस्तृत जांच शुरू करने की अपील करता हूं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत सिंह राजपूत… ओम शांति… लेकिन तुम्हारी लड़ाई जारी रहेगी…’ उन्होंने लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने एक बहुत बड़ी समस्या को सामने ला खड़ा किया है, जिसका सामना हममें से कई लोग कर रहे हैं। वास्तव में क्या है जो एक व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर सकता है?? मुझे डर है कि उनकी मृत्यु #metoo आंदोलन जैसे एक बड़े से हिमखंड का बहुत छोटा सा हिस्सा है। जिसने बॉलीवुड को बहुत ज्यादा परेशान किया था।’
टैलेंट एजेंसियां करियर बर्बाद करती हैं
आगे उन्होंने YRF (यशराज फिल्म्स) की टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी को कटघरे में खड़ा करते हुए सुशांत की मौत मामले में उसकी भूमिका की जांच करने की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अधिकारियों को YRF टैलेंट मैंनेजमेंट एजेंसी की भूमिका की भी जांच करना चाहिए। वे लोग करियर बनाते नहीं हैं। वे आपके करियर और जीवन को बर्बाद करते हैं।’
हमाम में सब नंगे हैं, जो नहीं है उसे करो
‘एक दशक तक व्यक्तिगत रूप से परेशान होने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हर टैलेंट मैनेजर और बॉलीवुड की सभी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियां कलाकारों के लिए मौत का जाल हैं। वे सभी मूल रूप से सफेदपोश दलाल हैं, और हर कोई इसमें शामिल है। उन सबकी एक अघोषित आचार संहिता है जिसका वे पालन करते हैं। उनका एक आसान मंत्र है, ‘हमाम में सब नंगे और जो नंगे नहीं हैं, उनको नंगा करो, क्योंकि एक भी पकड़ा गया तो सब पकड़े जाएंगे”
तोड़ देते हैं कलाकारों का आत्मविश्वास
अभिनव ने बताया कि ‘पहले टैलेंट स्काउट (कास्टिंग डायरेक्टर्स आदि) कट/कमीशन पर काम करते हुए शिकार के रूप में मुंबई से बाहर के ऐसे टैलेंट को खोजते हैं, जिनके कनेक्शन्स और संपत्ति कम हो। इसके बाद उन प्रतिभाओं को सेलेब्रिटीज से मिलवाने के नाम पर बॉलीवुड पार्टियों और रेस्टोरेंट में बुलाया जाता है। ऐसी पार्टियों में उन्हें अनदेखा किया जाता है और उनके साथ काफी बुरा सलूक होता है। इसलिए वे खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं और उनका आत्मविश्वास टूट जाता है।’
साइन कराते हैं कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट
‘एक बार जब आत्मविश्वास टूट जाता है, तो स्काउट उन्हें बॉलीवुड के शिकारियों से बचाने के नाम पर कई सालों का कॉन्ट्रेक्ट ऑफर करते हैं। जिन्हें एकबार साइन करने के बाद तोड़ना वित्तीय रूप से बहुत नुकसानदायक रहता है। इसके बदले भारी जुर्माना लगाया जाता है। इस पर साइन कराने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं और ये सुनिश्चित किया जाता है कि कलाकार के पास उस पर साइन करने के अलावा बहुत कम विकल्प बचें।’
‘एक बार कलाकार को साइन करने के बाद टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी उन्हें बेहद कम पैसा देते हुए बंधुआ मजदूर की तरह काम लेने लगती है। अगर वे बहादुरी दिखाकर उनके चंगुल से बचने में कामयाब भी हो जाते हैं तो बेहद व्यवस्थित रूप से उनका बहिष्कार कर दिया जाता है। फिर वो बेहतर कल की उम्मीद में किसी और एजेंसी के पास पहुंच जाते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है।’
कई वेश्यावृत्ति और एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ जाते हैं
‘वो बेहतर कल कभी नहीं आता है और दूसरी एजेंसी भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करती है। कुछ ही सालों में किसी भी कलाकार का आत्मविश्वास टूट जाता है, फिर या तो वो आत्महत्या कर लेता है, या फिर वेश्यावृत्ति या एस्कॉर्ट (पुरुष) सर्विस जैसे कामों से जुड़ जाता है। जिनका इस्तेमाल बॉलीवुड के अलावा कॉर्पोरेट वर्ल्ड और राजनीतिक हस्तियों के अहंकार और उनकी यौन भूख मिटाने के लिए किया जाता है।’
मैंने बात नहीं मानी तो मुझे धमकाया
अभिनव कश्यप ने लिखा, ‘दबंग के 10 साल बाद ये है मेरी कहानी। वो कारण जिसकी वजह से मैं दस साल पहले दबंग-2 को बनाने से पीछे हट गया था, क्योंकि अरबाज खान ने सोहैल खान और अपने परिवार के साथ मिलकर मेरे करियर को नियंत्रित करने की कोशिश की, और इसके लिए हर हथकंडा अपनाते हुए मुझे धमकाया भी।’
अरबाज-सोहैल ने मेरा काम बंद करा दिया
उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि, ‘अरबाज खान ने श्रीअष्टविनायक फिल्म्स के प्रमुख राज मेहता को फोन करके मेरे दूसरे प्रोजेक्ट को रुकवा दिया। साइनिंग अमाउंट लौटाने के बाद मैं वायकॉम पिक्चर्स के साथ जुड़ा। लेकिन वहां भी उन्होंने यही किया और इस बार सोहैल खान ने वायकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा से बात की। मुझे 7 करोड़ का अपना साइनिंग अमाउंट भी 90 लाख ब्याज के साथ वापस करना पड़ा।’
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मुझे बचाया
‘इसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मुझे बचा लिया और हमने अपनी फिल्म ‘बेशरम’ के लिए साझेदारी की। लेकिन यहां भी सलमान और उनके परिवार ने फिल्म को रुकवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब वे ऐसा नहीं कर सके तो फिल्म के बारे में भरपूर नकारात्मक प्रचार अभियान चलवाया, ताकि वो फ्लॉप हो जाए। तमाम कोशिशों के बाद भी फिल्म रिलीज हुई और 58 करोड़ रुपए कमाए। इसके बाद उन्होंने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स न बिकने देने के लिए अड़ंगा डाला। लेकिन रिलायंस की वजह से वहां भी उनकी नहीं चली।’
मुझे लगातार धमकियां मिलती रहीं
आगे उन्होंने बताया, ‘अगले कुछ सालों में मेरे सभी प्रोजेक्ट्स को रुकवा दिया गया और मुझे लगातार जान से मारने की और परिवार के सदस्यों को रेप करने की धमकियां दी गईं। इसकी वजह से मेरा मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ और मेरा तलाक तक हो गया। इसके बाद साल 2017 में जब मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कोशिश तो उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। मेरी शिकायत पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है और मेरे पास अब भी सारे सबूत हैं।’
सलमान के परिवार को सांप का सिर बताया
आगे उन्होंने लिखा, ‘बीते 10 सालें में, मैं जान चुका हूं कि मेरे दुश्मन कौन हैं। वे सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहैल खान हैं। यहां कई अन्य छोटी मछलियां भी हैं, लेकिन सलमान खान का परिवार जहरीले सांप का सिर है। किसी को भी डराने के लिए वे अवैध धन, राजनीतिक रसूख और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के मिश्रण का इस्तेमाल बेहद चतुराई के साथ करते हैं।’ आखिरी में उन्होंने इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करने और इसे फॉरवर्ड करने की अपील भी की।
अभिनव कश्यप की पूरी पोस्ट यहां पढ़ी जा सकती है…