बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब सभी लोग उनसे जुड़ी कई बातें याद कर रहे हैं। उनके कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके फैंस का कहना है कि सुशांत हमेशा अपनी फिल्मों के माध्यम से उनके आस पास ही रहेंगे। वहीं अब सुशांत की टीम ने भी ऐसा ही कुछ किया है जिससे सुशांत हमेशा सभी के बीच जिंदा रहेंगे।दरअसल सुशांत काफी समझदार थे, उन्हें लिखने और पढ़ने का बेहद शौक था। सुशांत की सबसे ज्यादा दिलचस्पी विज्ञान और प्रकृति में थी। उनके घर में एक टेलीस्कोप भी था जिससे वो तारामंडल देखा करते थे। सुशांत के इस दुनिया को अलविदा कह देने के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने उनका एक अधूरा सपना पूरा किया है।
सुशांत के फेसबुक पेज के जरिए उनकी टीम ने इस बात की जानकारी दी है। सुशांत की टीम ने उनकी याद में एक वेबसाइट बनाई है सेल्फम्यूजिंग डॉट कॉम (selfmusing.com). इस वेबसाइट के जरिए सुशांत की टीम उनके विचारों को लोगों के बीच रखेगी। जिससे सुशांत अपने फैंस के दिल में हमेशा बसे रहें।
सुशांत सुसाइड केस / सलमान पर जिया खान की मां के गंभीर आरोप, बोलीं- उन्होंने मेरी बेटी की मौत की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी
फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने हाल ही में सलमान खान और उनके परिवार पर धमकाने के आरोप लगाए थे। वहीं अब दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया आमिन ने सलमान के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने जिया की मौत मामले में सूरज पंचोली को बचाने के लिए सलमान पर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
राबिया ने एक वीडियो जारी करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दुख जताया। वीडियो में वे कहती हैं, ‘मेरी संवेदनाएं सुशांत के परिवार के साथ हैं, ये बहुत ही दुखद है, ये कोई मजाक नहीं है। बॉलीवुड को जागना होगा, बॉलीवुड को बदलना होगा। बॉलीवुड को बुलिंग (धमकाना) करना पूरी तरह से बंद करना होगा। मेरी नजर में बुलिंग भी एक तरह से किसी की हत्या करना ही है।’
अधिकारी के पास रोज जाते थे सलमान के फोन
आगे उन्होंने कहा, ‘अभी जो कुछ भी चल रहा है, उसने मुझे साल 2015 की याद दिला दी, जब मैं एक सीबीआई अधिकारी से मिली थी। उसका फोन आया था और उसने मुझसे कहा कि आप आइये हमारे हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगे हैं। जब मैं उससे मिलने पहुंची तो उसने मुझसे कहा कि मेरे पास सलमान खान का फोन आया था, उसका फोन हर दिन आता है, वो कहता है कि उसने काफी पैसा निवेश किया है, कृपया सूरज को परेशान मत करो, उससे पूछताछ मत करो और उसे छुओ तक नहीं। तो ऐसे में हम क्या कर सकते हैं मैडम।’
जहरीले व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की
आगे राबिया ने कहा, ‘वो अधिकारी भी काफी परेशान और गुस्से में दिख रहा था। जिसके बाद मैंने इस बात को दिल्ली में सीबीआई के उच्च अधिकारियों के सामने उठाकर उनसे शिकायत भी की थी। अगर ये हालात हैं और सब होता रहेगा, कि आप लोगों पर दबाव डालोगे और धनबल का इस्तेमाल करके मौत की जांच को प्रभावित करोगे तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि आम नागरिक कहां और किसके पास जाएं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि बॉलीवुड में होने वाले इस जहरीले व्यवहार के खिलाफ खड़े होकर आवाज उठाइए और लड़िए।’
We need to tell our stories. We need to show our community, families, leaders and #Bollywood mega stars to stop using their influence of fame power & money for corruption.”#Allivesmatter @expertsabroad @narendramodi @Justicebefound for jiah and #SushantSinghRajput pic.twitter.com/I2YrnGiXL0
— Fight 4 Jiah (@JiahKhanJustice) June 16, 2020
3 जून 2013 को हुई थी जिया की मौत
जिया खान 3 जून 2013 को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं। उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी। इस मामले में जिया की मां उनकी मौत के लिए उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को जिम्मेदार बताती रही हैं।
सुशांत आत्महत्या मामले में 8 पर केस / वकील ने कहा- आरोप साबित हुए तो सलमान, करन समेत आठों को हो सकती है 10 साल की जेल
- मुजफ्फरपुर, बिहार में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस
- वकील का आरोप- ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में 8 बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह केस करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ दर्ज कराया है। ओझा ने जो आरोप लगाए हैं, अगर वे साबित हो जाते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।
I have filed a case against 8 people including Karan Johar, Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan & Ekta Kapoor under Sections 306, 109, 504 & 506 of IPC in connection with actor Sushant Singh Rajput’s suicide case in a court in Muzaffarpur, Bihar: Advocate Sudhir Kumar Ojha
ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे। उसे साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया।
आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
दैनिक भास्कर से बातचीत में ओझा ने दावा किया कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो सभी आरोपियों को 10 साल तक की कैद हो सकती है। उन्होंने कहा, “आईपीसी की धारा 306 और 109 के तहत ‘केस कंप्लेन’ यानी परिवाद पत्र दाखिल हुआ है। ये धाराएं आत्महत्या करने के लिए उकसाने की हैं।”
सुधीर कुमार ओझा ने करन, आदित्य, साजिद, सलमान, भंसाली, भूषण, एकता और दिनेश सभी को मुंबई, महाराष्ट्र का निवासी बताया है।
ओझा आगे कहते हैं, “सुशांत से 7- 8 फिल्में हाथ से छीनी गई थीं। ये फिल्में कौन सी थीं, वह तो मैं देख कर बताऊंगा। लेकिन ये सुशांत की जगह रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को दे दी गई थीं। इनमें एक फिल्म ‘पानी’ शेखर कपूर के साथ थी। उनकी फिल्मों की रिलीज तक में अड़ंगा डाला जाता था।”
मीडिया में आई खबरों के आधार पर केस
वकील की मानें तो उन्होंने ये सभी आरोप मीडिया में आई खबरों को सबूत मानकर लगाए हैं। इसके अलावा मुंबई से भी कई लोगों ने मैसेज के जरिए उन्हें जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “इन सबूतों के आधार पर स्पष्ट है कि सुशांत के साथ अन्याय हो रहा था। ये सब साक्ष्य के तौर पर तब से अदालत में मान्य हैं, जब से आईटी एक्ट लागू हुआ है।”
वे आगे कहते हैं, “अखबार की खबर पढ़कर हाई कोर्ट संज्ञान ले सकती है। लेती भी है। पहले नहीं था, मगर अब मोबाइल और टीवी के ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर मान्य होते हैं। ऑडियो-वीडियो की जांच के लिए हैदराबाद में सेंटर भी बन चुका है। वहां अगर उन्हें सही पाया जाता है तो इन्हें सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं।”
सुशांत को ले डूबा भाई-भतीजावाद / एक्टर ने कहा था इंडस्ट्री में है नेपोटिज्म, प्रकाश राज ने वीडियो साझा कर लिखा-वो सर्वाइव न कर सका
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से उनका परिवार, दोस्त और फैन्स सभी सदमे में हैं। कोई भी यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। बस इतना सामने आया है कि वे डिप्रेशन में थे। कई बॉलीवुड सेलेब्स यह अंदेशा जता चुके हैं कि सुशांत को इंडस्ट्री में फैला नेपोटिज्म ले डूबा। अब सुशांत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद है।
2017 के आइफा इवेंट का वीडियो
यह वीडियो 2017 के आइफा इवेंट का है। इसमें सुशांत कह रहे हैं, ” नेपोटिज्म यहां, वहां, हर जगह है। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं। मैं इसका कुछ नहीं कर सकता। नेपोटिज्म हो सकता है और इससे कुछ भी नहीं होगा। लेकिन वहीं, अगर आप जानबूझकर सही टैलेंट को सामने नहीं आने देते तो समस्या है। ऐसे में एक दिन इंडस्ट्री का पूरा ढांचा ढह जाएगा।”
#nepotism I have lived through this .. I have survived … my wounds are deeper than my flesh ..but this child #SushanthSinghRajput couldn’t.. will WE learn .. will WE really stand up and not let such dreams die .. #justasking
वीडियो प्रकाश राज ने साझा किया
बॉलीवुड के मशहूर विलेन और साउथ इंडियन एक्टर प्रकाश राज ने सुशांत का यह वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, “नेपोटिज्म…मैं इससे गुजरा हूं। मैं सर्वाइव कर गया। मेरे घाव मेरे शरीर की तुलना में गहरे हैं। लेकिन यह बच्चा सुशांत सिंह राजपूत सर्वाइव नहीं कर पाया। क्या हम सीखेंगे? क्या हम वाकई खड़े होंगे और इस तरह के सपने को नहीं मरने देंगे? सिर्फ पूछ रहा हूं।”
दावा- सुशांत ने 6 महीने में खोईं 7 फिल्में
इस मामले में कांग्रेस नेता संजय निरुपम का ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर सुशांत की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है, “छिछोरे हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 7 फिल्में साइन की थीं। छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं। क्यों?”
निरुपम ने आगे लिखा, “फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है। इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि।” हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है कि सुशांत ने कौन-सी सात फिल्में साइन की थीं।”
छिछोरे हिट होने के बाद #सुशांत_सिंह_राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी।
छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं।क्यों ?
फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है।
इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।
सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!#RIPSushant
प्रकाश राज और संजय निरुपम ही नहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस ओर इशारा कर चुके हैं कि सुशांत नेपोटिज्म से परेशान होकर ही डिप्रेशन में गए और फिर उन्होंने खुद को खत्म कर लिया। किसने क्या कहा:-
शेखर कपूर के दावे में भी यही इशारा
सोमवार को फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपने एक ट्वीट में इशारा किया था कि पिछले 6 महीने में सुशांत के साथ ऐसा कुछ हुआ था कि वे टूट गए थे। उन्होंने लिखा था,”मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हे इतना निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश पिछले 6 महीने में मैं तुम्हारे आसपास होता। काश तुम मुझ तक पहुंच गए होते। तुम्हारे साथ जो हुआ, वह उनके कर्मों का फल है, तुम्हारे नहीं।”
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
अशोक पंडित ने कहा- नाम बताएं शेखर
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सवाल खड़ा किया कि अगर शेखर सुशांत की मौत के जिम्मेदारों को जानते हैं तो उनका नाम क्यों नहीं बताते? इसके जवाब में उन्होंने 16 जून को नया ट्वीट किया।
Naming few people has no value. They themselves are products and victims of a ‘system’ everyone is protesting against.
If you really care, if you’re really angry, then bring down the system. Not the individual. That’s guerilla warfare. Not a spurt of anger. #SushantSinghRajput
कपूर ने लिखा, “कुछ लोगों का नाम लेने का कोई मतलब नहीं। वे अपने आपमें प्रोडक्ट हैं और सिस्टम के शिकार हैं। सभी विरोध कर रहे हैं। अगर वाकई परवाह है, अगर आप वाकई गुस्से में हैं तो सिस्टम को नीचे लाइए। किसी एक को नहीं। यह गुरिल्ला युद्ध है। गुस्से का प्रकोप नहीं।”
कंगना ने करन जौहर को घेरा था
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए कंगना रनोट ने करन जौहर कैम्प को जिम्मेदार ठहराया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा था कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत दिलवा दी, जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। फिल्म माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।
अनुभव सिन्हा भी सवाल खड़ा कर चुके
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा भी इस मामले में बॉलीवुड पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने सुशांत की मौत के बाद अपने ट्वीट में लिखा था, “बॉलीवुड के विशेषाधिकार प्राप्त क्लब को आज रात बैठकर गंभीरता से सोचना चाहिए।” इसके आगे उन्होंने लिखा था, “अब मुझसे विस्तार से बताने के लिए न कहें।”
The Bollywood Privilege Club must sit down and think hard tonight.
PS- Now don’t ask me to elaborate any further.
सपना भवनानी इंडस्ट्री पर बरसी थीं
सुशांत सिंह राजपूत की हेयरस्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने अपने ट्वीट में यह खुलासा किया था कि पिछले कुछ सालों से सुशांत जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड पर बरसते हुए लिखा था, “इंडस्ट्री से कोई भी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और न ही किसी ने मदद के हाथ बढ़ाए। आज उनके बारे में की गई पोस्ट यह दिखाती है कि इंडस्ट्री वाकई कितनी उथली है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।”
रणवीर शौरी का इशारा भी नेपोटिज्म की ओर
रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में इशारा किया था कि सुशांत नेपोटिज्म की मार झेल रहे थे। उन्होंने लिखा था, “उन्होंने जो कदम उठाया, उसके लिए किसी और को दोषी ठहराना ठीक नहीं होगा। वे हाई स्टेक्स गेम खेल रहे थे, जिसमें जीतना था या सबकुछ हार जाना था। लेकिन बॉलीवुड के इन स्वघोषित गेट कीपर्स के बारे में कुछ कहना होगा।”
It wouldn’t be fair to blame someone for a step that he took himself. He was playing a high stakes game, where it’s win or lose it all. But something has to be said about the self appointed ‘gatekeepers of Bollywood’.
सुशांत की आत्महत्या पर सवाल / करन जौहर और नेपोटिज्म के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्मा, बोले- ’12 साल के फेम और पैसे मिलने के बाद सुशांत को आउटसाइडर होने का एहसास हुआ’
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में लगातार करन जौहर को टार्गेट किया जा रहा है जो अपनी फिल्मों से कई स्टारकिड्स को लॉन्च कर चुके हैं। सवालों से घिरे करन के सपोर्ट में अब निर्माता राम गोपाल वर्मा भी उतरे हैं। उनका मानना है कि नेपोटिज्स के बिना समाज नहीं रहेगा।
रामू ने करन जौहर का पक्ष लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट्स के जरिए सफाई पेश की है। उन्होंने सबसे पहले लिखा, ‘जो हुआ उसके लिए करन जौहर को दोषी ठहराना यह सिद्ध करता है कि आपको इंडस्ट्री कैसे काम करती है इसकी समझ नहीं है। ये फिल्ममेकर की पसंद है कि वो किसके साथ काम करना चाहता है’।
Blaming @karanjohar for what happened is ridiculous and just shows lack of understanding of how film industry works ..Even assuming Karan had a problem with Sushant it’s his choice of who he wants to work with,like its any film makers choice about who they want to work with
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
आगे उन्होंने लिखा, ‘सुशांत 12 साल तक पैसे और फेम लेने के बाद अपनी जिंदगी खत्म करते हैं क्योंकि उन्हें एक आउटसाइडर की तरह महसूस होता है। ऐसे में उन 100 एक्टर्स का सुसाइड भी जायज है जो सुशांत के आस-पास भी नहीं पहुंच पाए। अगर आपके पास जो है आप उससे खुश नहीं हो तो आप कभी खुश नहीं रह सकते। अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई इनसाइडर्स भी पहले आउटसाइडर ही थे। करण जौहर इसीलिए आगे नहीं हैं क्योंकि वो इनसाइडर हैं वो इसीलिए हैं क्योंकि उनकी फिल्में लाखों लोग देखते हैं।
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए रामू ने आगे लिखा, ‘बॉलीवुड एक मुश्किल जगह है क्योंकि आप तारे तोड़ने के लिए जितना ऊपर जाते हो उतना ही गिरने का खतरा भी होता है। सुशांत को तो चांद मिला था। मगर उन लोगों का क्या जिन्होंने कभी टेकऑफ ही नहीं किया। तो क्या उन्हें भी खुदको खत्म कर देना चाहिए दुनिया को दोष देकर?
नेपोटिज्म से चलता है समाजः राम गोपाल वर्मा
रामू ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘नेपोटिज्म के बिना समाज धस जाएगा क्योंकि नेपोटिज्म (परिवार का प्यार) मूलरूप से सोशल स्ट्रक्चर का सिद्धांत है। आपको दूसरों की पत्नियों और बच्चों को ज्यादा प्यार नहीं करना चाहिए’।
बातचीत / डायरेक्टर रूमी जाफरी बोले, ‘फिल्मों में और काम नहीं करना चाहते थे सुशांत, बार-बार पूछने पर भी नहीं बताई थी वजह’
लॉकडाउन के बाद सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ एक फिल्म में काम करने की प्लानिंग कर रहे थे। इस फिल्म को डायरेक्टर रूमी जाफरी बनाने वाले थे। फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी थी। इसकी शूटिंग मई में शुरू होकर नवंबर में खत्म होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो न सका और इसी बीच सुशांत चल बसे। सुशांत को लेकर डायरेक्टर रूमी जाफरी ने एबीपी न्यूज की वेबसाइट से बातचीत की।
एक्टिंग छोड़ना चाहते थे सुशांत: रूमी ने इंटरव्यू में कहा, ‘लॉकडाउन खत्म होने के बाद, सुशांत ने मुझे एक और छोटे बजट की फिल्म पर काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि हमें लॉकडाउन गाइडलाइन्स का पालन करते हुए 20-25 क्रू मेंबर्स के साथ एक फिल्म बनानी चाहिए। मैं सुशांत की सलाह पर एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था।’
रूमी ने आगे कहा, ‘सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि वह फिल्मों में और काम नहीं करना चाहते। वह एक्टिंग छोड़ना चाहते हैं। उनके ऐसा कहने पर मैंने उनसे कई बार इस बात की वजह जाननी चाही थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। वह अक्सर मुझसे कहते थे कि वह खेती करना चाहते थे। वह पूरे देश में एक लाख से ज्यादा पेड़ लगाना चाहते थे। वह हमेशा साइंटिस्ट की तरह कुछ नई चीजों का आविष्कार करना चाहते थे।
रूमी ने आगे यह भी बताया कि 8 जून को पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की सुसाइड की खबर सुनकर उन्होंने सुशांत को फोन किया था। रूमी बोले, ‘मैंने सुशांत से कहा था कि वह अपना ध्यान रखें जिसपर उन्होंने मुझे एक वॉइस नोट भेजकर कहा था कि वह अपना ख्याल रखेंगे।’ रूमी आगे बोले, ‘मुझे इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा खतरनाक कदम उठा लेंगे और हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले जाएंगे।’
14 जून को हुआ निधन: सुशांत ने 14 जून की सुबह अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 34 साल के सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 15 जून को मुंबई में किया गया था। सुशांत आखिरी बार फिल्म ड्राइव में नजर आए थे जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
रिएक्शन / सुशांत की मौत के बाद लगातार ट्रोलिंग झेल रही कृति सेनन का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया को कहा, ‘जहरीली और फेक जगह’
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया और फैन्स के रवैय्ये से कृति सेनन काफी गुस्से में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर अपनी भड़ास निकाली है। सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कृति ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से ट्रोल हो रही थीं। इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही।
कृति ने लिखा, ‘यह बहुत ही अजीब बात है कि ट्रोलिंग और गॉसिप करने वाली दुनिया अचानक जागे और आपकी अच्छाईयों के बारे में बात करने लग जाए जब आप इस दुनिया में न रहो। सोशल मीडिया सबसे फेक और जहरीली जगह है। और अगर आपने पब्लिकली कुछ नहीं लिखा और RIP पोस्ट नहीं किया तो समझ लिया जाता है कि आपको दुख नहीं है जबकि रियलिटी में यही लोग सबसे ज्यादा दुखी होते हैं।ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया रियल दुनिया है और रियल दुनिया फेक समझी जाने लगी है।
मीडिया पर भी उठाए सवाल: कृति ने अपनी पोस्ट में मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए लिखा, ‘कुछ मीडियाकर्मी अपनी संवेदनशीलता पूरी तरह से खो चुके हैं। ऐसे समय में वह आपसे कमेंट की अपेक्षा करते हैं और आपको लाइव आने के लिए कहते हैं। कैसे???’ अंतिम संस्कार में जाते वक्त साफ तस्वीर क्लिक करने के लिए कार का दरवाजा ठोकना और बोलना,मैडम शीशा नीचे करो न। मैं मीडिया से गुजारिश करती हूं अंतिम संस्कार पर्सनल होते हैं। ऐसी जगह न आएं और आएं तो थोड़ी गरिमा बनाए रखें। इंसानियत को काम से ऊपर रखें। चमक-धमक के बीच हम भी साधारण इंसान हैं और हमारी भी आप ही की तरह कुछ भावनाएं हैं। यह मत भूलिए।’
कृति ने कहा, ‘रोना कमजोरी नहीं’: कृति ने इसके अलावा जर्नलिज्म की भी मर्यादा तय करने की बात कही और ब्लाइंड आइटम्स को पूरी बैन करने की मांग की।
कृति ने आगे कहा, ‘हमें ये बातें बोलनी बंद करनी होगी कि लड़के नहीं रोते, ऐसे नहीं रोते, रो मत और स्ट्रॉन्ग बनो। रोना, कमजोरी की निशानी नहीं होती। तो अगर आपको रोना आता है तो रो, आपको चिल्लाना है तो चिल्लाएं। ठीक महसूस नहीं कर रहे तो कोई बात नहीं इसमें कुछ गलत नहीं है। आप अपना टाइम लो और चीजें ठीक करो। परिवार से बात करो जो आपसे बहुत प्यार करता है। वो आपकी ताकत है और हमेशा आपके साथ रहेंगे।’
निधन के दो दिन बाद सुशांत के लिए लिखी पोस्ट: इससे पहले कृति ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखी थी। उन्होंने कहा था, ‘मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ ही चला गया सुशांत। काश तुमने उन लोगों को खुद से दूर न किया होता जो तुमसे प्यार करते थे।’
प्रॉपर्टी डीलर ने किया खुलासा / सुशांत सिंह राजपूत से शादी करने वाली थीं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, साथ रहने के लिए ढूंढ रही थीं घर
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद हर कोई मौत की वजह पर कयास लगा रहा है। जहां कुछ लोगों का मानना है कि अपने प्रोफेशनल करियर को लेकर सुशांत परेशान थे वहीं कुछ का मानना है कि रिया चक्रवर्ती से उनकी अनबन चल रही थी। इसी बीच अब खबर है कि रिया और सुशांत साल के आखिरी में शादी करने वाले थे जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं।
सुशांत और रिया की शादी की खबरों को रिया के प्रॉपर्टी डीलर सनी सिंह ने कन्फर्म किया है। आज तक से बातचीत में उनके डीलर ने बताया कि दोनों कुछ दिनों से साथ रहने के लिए घर देख रहे थे। रिया ने डीलर से कहा कि वो सुशांत से शादी कर रही हैं और इसीलिए घर तलाश रही हैं। सुशांत इससे पहले जहां रहते थे वहां उनकी लेट नाइट पार्टीज के चलते पड़ोसियों ने शिकायत की थी जिसके चलते वो दो बार घर बदल चुके थे। डीलर का कहना है कि जिस घर में सुशांत ने फांसी लगाई वो भी शायद दोनों ने साथ लिया था।
जाने का गम / सुशांत के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचीं एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी अंकिता लोखंडे मंगलवार दोपहर उनके परिवार से मिलने उनके मुंबई स्थित घर पहुंचीं। अंकिता यहां अपने परिवार के साथ नजर आईं। वह सफेद सलवार-सूट पहनी हुई थीं और मास्क लगाए हुए थीं। सुशांत के घर में एंट्री करते ही अंकिता के लिए खुद को संभालना मुश्किल हो गया और वो लगातार रोती ही रहीं।
View this post on Instagram#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip 🙏
सुशांत आत्महत्या केस / करण जौहर कैंप पर कंगना रनोट का आरोप- आउटसाइडर्स को बढ़ने से रोकने के लिए वे साजिशें करते हैं
- कंगना के मुताबिक- हर इंसान की एक क्राइसिस होती है, सुशांत फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे, शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था
- ‘छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज दोनों ‘गली बॉय’ से ज्यादा थे, मगर उनको आपकी फिल्मों को तवज्जो ही नहीं देना है, करियर को डैमेज करने की साजिश हुई’
मुंबई. बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में कंगना रनोट ने करण जौहर कैंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए इंडस्ट्री में साजिशें की जाती हैं। खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत दिलवा दी, जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। फिल्म माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।
कंगना ने कहा, ‘अभी तो मैं भी पूरी तरह से सदमे में हूं। यह तो नहीं मालूम उन्होंने क्या-क्या सहा होगा, जो यह कदम उठा लिया। हर इंसान की एक क्राइसिस होती है। वे फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे। शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था। ऊपर से, जिन लोगों ने आपको फील करवाया कि आप स्टार बनने के लायक नहीं हैं, आप अनवॉन्टेड हैं। यह सब सुनकर आपने इस कदम को उठाकर उन लोगों को जिता दिया।’
कंगना ने उठाए 7 सवाल
1. सुशांत को करीब नहीं आने दिया
सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं। ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता। जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया। उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा। वह भी उस इंसान को जो ‘एमएस धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है। इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?
2. ‘छिछोरे’ को नहीं मिला कोई अवॉर्ड
‘छिछोरे’ बहुत अच्छी फिल्म थी, लेकिन उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। मैं आज भी कहती हूं, ‘छिछोरे’ पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक थी, मगर अवॉर्ड किनको दिए, अपनी ही फिल्मों को। छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज दोनों ‘गली बॉय’ से ज्यादा थे। मगर उनको आपकी फिल्मों को तवज्जो ही नहीं देना है। अगर आपकी चापलूसी की आदत न हो तो यह लोग आपको बैन कर देते हैं। ऊपर से ऐसी सोच बनाए हुए हैं, जहां पर टैलेंटेड आउटसाइडर्स को बिल्कुल भी रिस्पेक्ट नहीं दिया जाता।
3. सुशांत के खिलाफ निगेटिव कैम्पेन चलवाया
उन लोगों ने मीडिया का इस्तेमाल करवाया। राजीव मसंद से ब्लाइंड आइटम निकलवाया कि एक इंसान अल्कोहल में डूबा हुआ है। गंदी से गंदी बात लिखवाई जाती है। इशारा सुशांत सिंह राजपूत की तरफ था। उसके करियर को डैमेज करने की पूरी साजिश हो गई थी। इस तरह के निगेटिव कैम्पेन मेरे खिलाफ भी चलाए जाते रहे हैं। ब्लाइंड आइटम में आप किसी का नाम नहीं लिखते, इसका मतलब यह तो नहीं कि आपसे कोई सवाल नहीं कर सकता?
4. संजू को बाबा बना दिया और सुशांत को विलेन
चलिए मान लेते हैं कि कोई अगर अल्कोहलिक फेज से गुजर रहा है, तब भी आप कौन होते हैं चुगलीबाजी करने के लिए? क्या पता इंसान 6 महीने बाद उस फेज से उबर जाता? जब संजू अल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया। उसे गैर-पेशेवर बना दिया।
5. मूवी माफिया की जड़ें काफी गहरी
दुर्भाग्य से इंडस्ट्री में मूवी माफिया की जड़ें बहुत गहरी हैं। ‘रानी लक्ष्मीबाई’ की फिल्म आती है, मगर आलिया भट्ट बेशर्मी से अपने पांच से 10 मिनट के रोल के लिए हर जगह अवॉर्ड लेती हैं। मूवी माफिया के कैंप आपस में सेलिब्रेट तक करते हैं। अपने कैंप के एक्टरों को ब्रांड बनाते हैं। उन्हें ही अपनी फिल्मों में साइन करते हैं। वो भी डंके की चोट पर।
6.आलिया ने उड़ाया था सुशांत का मजाक
बेस्ट एक्ट्रेस में कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सारा अली खान का नाम आता है, मगर कंगना रनोट का नहीं। उस कंगना रनोट का नाम नहीं लेते, जिसने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते, जो पद्मश्री से सम्मानित है। आप सुशांत सिंह राजपूत का नाम नहीं लेते बेस्ट एक्टर में, आप सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ का नाम लेते रहते हो। अपना ही नरेटिव सेट करने में लगे रहते है आप। आलिया भट्ट ने तो एक बार बोला भी था कि वो नहीं जानती सुशांत को, कौन है वो टीवी एक्टर।
7. आउटसाइडर्स को रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं
करण जौहर पर तीखा हमला बोलते हुए कंगना ने कहा, उसने मुझसे भी एक फिल्म करवाई थी ‘उंगली’। उसने पूरी साजिश की थी कि मेरा करियर तबाह कर सके। पहले कहा कि मेरा 45 मिनट का रोल है। बाद में रोल को 10 से 15 मिनट का कर दिया। यही चीज करण ने सुशांत सिंह राजपूत की ‘ड्राइव’ के साथ की। उसे डिजिटल प्लेटफार्म पर डाल दिया। अब यह बात बिल्कुल छिपी हुई नहीं है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं। उन साजिशों को अंजाम देने के लिए खुद का पैसा भी लगाकर डुबोते हैं।
कहानी सुशांत के अधूरे प्यार की / पुरानी यादें मिटाने डिलीट कर दिया था इंस्टाग्राम अकाउंट, रिया के साथ जनवरी में मनाया था सीक्रेट बर्थडे
शांत चेहरा.. सौम्य मुस्कान और चमकता हुआ फिल्मी करियर। सुशांत सिंह राजपूत के पास सब कुछ था। कुछ नहीं था तो प्यार। इस बात का गवाह उनका गुजरा हुआ वो वक्त रहा है जिसमें उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। अंकिता लोखंडे से लेकर रिया चक्रबर्ती के रूप में सुशांत के जीवन में प्यार आया लेकिन हर बार अधूरा ही रह गया ..।
अंकिता से टूटा था 6 साल पुराना पवित्र रिश्ता
2009 में आए टीवी पवित्र रिश्ता के बाद अंकिता और सुशांत का रिश्ता चर्चा में रहा। 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि इसके बाद अपनी पुरानी यादों को मिटाते हुए सुशांत ने मार्च 2019 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सारी फोटो डिलीट कर दी थीं, जिनमें कुछ अंकिता के साथ की भी थीं। हालांकि अंकिता को जब फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली तो वे सिर्फ इतना ही कह पाईं- व्हॉट?
रिया चक्रबर्ती ने शेयर किए थे अनसीन फोटो
सुशांत सिंह राजपूत ने 21 जनवरी 2020 को ही 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर उन्हें सबसे खास विश ‘जलेबी’ की एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती ने दिया था। रिया ने सुशांत के साथ अपने अनसीन फोटोज शेयर करते हुए उन्हें बॉय विद ए गोल्डन हार्ट बताया था। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी, लेकिन पिछले एक साल से रिया ही उनका प्रोफेशनल वर्क मैनेज कर रही थीं।
तीन साल पहले बना ली थी कृति सैनन से दूरी
सुशांत के मूड स्विंग और टेंपरामेंट इश्यू के चलते उनका कृति सैनन से 2017 में ब्रेक अप हो गया था। कृति का नेचर भी शॉर्ट टेंपर है, वहीं इनके बीच की दूरियां भी बड़ा कारण थीं। गौरतलब है कि इन दोनों ने ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी थी। दोनों की नजदीकियां फिल्म राब्ता की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं।
कृति के लिए सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था- हमारे बीच काफी सारी चीजें मेल खाती हैं। एक तो ये कि हम दोनों दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। दूसरा, हम दोनों ही इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। हमारे पैशन भी काफी हद तक एक जैसे हैं। चाहे जो भी हो हम अपनी फिल्म में अपना 100% देते हैं। इन्हीं बातों की वजह से हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं।”
सारा के साथ काम करने से कर दिया था इंकार
केदारनाथ में सुशांत के अपोजिट रहीं सारा अली खान का नाम भी चर्चा में रहा। उस वक्त इनके रिलेशन की खबरें भी बेहद आम हो गई थीं, हालांकि बाद में यह किस्सा खत्म हो गया। इसके बाद सुशांत ने सारा के साथ एक ब्रैंड की ऐडफिल्म शूट करने से भी इंकार कर दिया था। सुशांत के हवाले से यह लिखा गया था कि वे किसी भी सूरत में अपनी एक्स हीरोईन के साथ काम नहीं करना चाहते।