Newsportal

सुशांत केस में सीबीआई जांच का 12वां दिन:रिया के मां-पिता से पहली बार सीबीआई पूछताछ कर रही; जरूरत पड़ने पर रिया को लगातार 5वें दिन बुलाया जा सकता है

सीबीआई ने रिया से 8 घंटे सवाल-जवाब किए थे। बीते 4 दिन में एक्ट्रेस से 34 घंटे पूछताछ हो चुकी है। आज सुशांत के घर काम करने वालों और रिया-शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है ड्रग्स एंगल की जांच सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी कर रहा है

0 195

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 12वां दिन है। रिया की मां संध्या चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत से सीबीआई पहली बार पूछताछ कर रही है। मुंबई पुलिस के एस्कॉर्ट में दोनों सीबीआई ऑफिस पहुंचे। जरूरत पड़ने पर रिया को लगातार 5वें दिन सवाल-जवाब के लिए बुलाया जा सकता है।

आज सुशांत के घर काम करने वालों, रिया और उनके भाई शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज फिर गौरव आर्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव और रिया की वॉट्सऐप चैट में ड्रग्स की बात सामने आने के बाद ईडी इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इस केस में एक और शख्स कुणाल जानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के वॉट्सऐप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था।

रिया ने ड्रग्स पर पूछे सवालों के सही जवाब नहीं दिए थे
सीबीआई ने सोमवार को रिया के साथ उनके भाई शोविक से पूछताछ की। दोनों से आईपीएस नूपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर सवाल-जवाब किए थे। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टी को लेकर सवाल किए गए, जिनका वे सही जवाब नहीं दे सकीं।

दूसरी ओर रिया ने मीडियाकर्मियों पर उनकी बिल्डिंग में जमावड़ा लगाने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.