Newsportal

सुशांत केस में बड़ी कार्रवाई:नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल को गिरफ्तार किया, साढ़े आठ घंटे ड्रग मामले में पूछताछ की मुंबई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन के एंगल से जांच कर रहा है एनसीबी ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने रिया, शोविक और मिरांडा से कनेक्शन की बात कबूली है शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई ड्रग्स चैट गुरुवार को सामने आई थी, जिसमें वह ड्रग डीलर के नंबर दे रहा था

0 164

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम शुक्रवार सुबह 6:30 बजे सैमुअल मिरांडा (नीली टी-शर्ट में) के घर पहुंच गई थी। करीब ढाई घंटे की तलाशी के बाद उसे हिरासत में लिया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने करीब साढ़े आठ घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की। एनसीबी ने शुक्रवार को ही ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया है। रिया को भी पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जा सकता है।

रिया चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा के घर छापे भी मारे गए हैं। दोनों के घर करीब ढाई घंटे तलाशी ली गई। रिया के घर पर उसके भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन मामले में सबूत तलाशे गए। एनसीबी की अलग-अलग टीमें दोनों के घर सुबह 6:30 बजे ही पहुंच गई थीं।

एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में जैद विलात्रा,अब्दुल बासित परिहार समेत अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन्होंने रिया, उनके भाई शोविक और मिरांडा से कनेक्शन की बात कबूली है। गुरुवार को शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई ड्रग्स चैट सामने आई थी, जिसमें वह ड्रग डीलर के नंबर दे रहा था।

अपडेट्स

  • एनसीबी की टीम ने रिया और सैमुअल के घरों पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप की जांच की। रिया की कार की तलाशी भी ली गई। कुछ डिजिटल एविडेंस ही कलेक्ट किए।
  • बताया जा रहा हि कि छापेमारी के बाद रिया के भाई शोविक को भी हिरासत में लिया जा सकता है।
  • एनसीबी ऑपरेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा, ‘ये सब एक प्रोसेस के तहत हो रहा है।’
  • एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी एमए जैन ने कहा कि सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती के ठिकानों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया है।
एनसीबी की टीम सुबह करीब 6.30 बजे रिया के घर पहुंची।
एनसीबी की टीम सुबह करीब 6.30 बजे रिया के घर पहुंची।

ड्रग्स मामले में अब तक क्या हुआ?

  • एनसीबी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 9 दिन की रिमांड मिली। जैद को एक सितंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।
  • एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का कनेक्शन रिया के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पूछताछ में रिया और उनके भाई शोविक का नाम लिया है।
गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था।
गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था।

शोविक की दोस्त के साथ हुई ड्रग्स चैट सामने आई
रिया और उनके भाई शोविक की ड्रग्स के व्यापार से जुड़े कुछ चैट और उनके पिता के लिए बेटे द्वारा ड्रग्स खरीदने की बात भी सामने आई है। शोविक की 10 अक्टूबर 2019 की कुछ चैट में दोस्त से ड्रग्स को लेकर बातचीत है। चैट में शोविक से ड्रग्स के लिए उसका दोस्त मदद मांगता है। शोविक उसे 5 ड्रग्स बेचने वालों के नंबर देता है।

चैट में शोविक का दोस्त उससे ‘वीड’, ‘हैश’, ‘बड’ जैसी ड्रग्स के बारे में पूछ रहा है। शोविक अपने दोस्त को ‘बड’ नाम की ड्रग्स के लिए जैद और बासित का नंबर देता है। माना जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इन्हीं चैट के आधार पर जैद और बासित को पिछले दो दिन में गिरफ्तार किया है।

सुशांत की मौत का मामला:आज कोर्ट में शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की पेशी, दीपेश सावंत का भी गिरफ्तार होना लगभग तय; 16वें दिन सीबीआई कुछ अन्य लोगों से करेगी पूछताछ

शोविक चक्रवर्ती की यह तस्वीर उसके हिरासत में लिए जाने के ठीक बाद की है।
  • सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती, शोविक पर अभिनेता को खुदकुशी के लिए उकसाने सहित कई आरोप लगाए गए थे
  • शोविक चक्रवर्ती सुशांत केस से जुड़ा पहला किरदार है, जिसकी ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी हुई है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्टिव हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज उनके घर काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर सकती है। पूरी रात उससे पूछताछ हुई है। इसी मामले एनसीबी ने शुक्रवार देर रात रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। आज दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेजा जा सकता है। कुछ ही देर में दोनों का मेडिकल करवाया जाएगा।

आज ही एनसीबी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर शोविक यह नकार नहीं सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार ड्रग्स खरीदा था। इसलिए माना जा रहा है कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी भी लगभग तय है।

शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रिया और सैमुअल के घर पर रेड के साथ शुरू हुई एनसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई अभी भी जारी है। इसके अलावा सुशांत केस में सीबीआई जांच का आज 16वां दिन है। सुशांत की लाइफ से जुड़े कुछ अन्य किरदारों को आज डीआरडीओ ऑफिस बुलाया जाएगा।

ड्रग्स पैडलर से शोविका के रिश्तों के मिले सबूत

शोविक का ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान, बासित परिहार और जैद से सीधा संपर्क था। शोविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। बासित ने शोविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई किया करता था। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किए गए बासित ने कहा है कि वह शोविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदता था।

सैमुअल मिरांडा और जैसे के बीच रिश्ते हुए साबित

मिरांडा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदता था। जैद के जरिए मिरांडा बड्स लिया करता था। सैमुअल को जैद का नंबर शोविक ने ही दिया था। जैद ने भी पूछताछ में कबूल किया कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई महीने के अंत में भी उसने मिरांडा को ड्रग सप्लाई की। जैद ने यह भी कहा है कि उसे इसके लिए शौविक ने कैश पैसे दिए थे।

मिरांडा की पत्नी हाल जानने के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंची
इसी बीच गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद सैमुअल मिरांडा के वकील और पत्नी एनसीबी के ऑफिस पहुंच गए। मिरांडा के वकील ने मीडिया को बताया कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। वे केवल ये जानने आए हैं कि मिरांडा पर क्या आरोप हैं और उन्हें किस कोर्ट में पेश में किया जाएगा।

एनडीपीएस की इन धाराओं के तहत गिरफ्तारी
इस बीच एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया- शोविक और मिरांडा पर इंडियन और फॉरेन करेंसी से ड्रग्स खरीदने का आरोप है। टेक्निकल एविडेंस के बाद दोनों को अरेस्ट किया गया है। जो सुबूत मिले उन्हें शोविक और मिरांडा नकार नहीं सके। दोनों को ऑफेंसेज ऑफ ड्रग्स कंजम्पशन, अरेंजिंग प्रोक्योरिंग ड्रग जैसे एनडीपीएस के सेक्शन 20बी, 28 और 29 के तहत अरेस्ट किया है। इसके बाद 27ए सेक्शन भी इसमें शामिल हैं।

सुशांत की बहन ने भगवान को कहा शुक्रिया

शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत के परिवार की पहली प्रतिक्रिया आई है। अभिनेता की बहन श्वेता ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत अच्छा कर रहा है एनसीबी.. भागवान का शुक्र है, हम सभी का सच की दिशा में ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें।

रिया के भाई का ड्रग्स पैडलर्स से कनेक्शन:शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई ड्रग्स चैट सामने आई, रिया के भाई ने उसे दिए पांच ड्रग्स डीलरों के नंबर

यह तस्वीर रिया और शोविक की साल 2016 की है। शोविक सुशांत की दो कंपनियों में पार्टनर भी थे।
  • शोविक इस मामले में लगातार फंसते नजर आ रहे हैं, सैमुअल मिरांडा ने भी एक ड्रग चैट में उनका नाम लिया था
  • ईडी ने फिर शोविक को पूछताछ के लिए समन भेजा है, बताया जा रहा है कि एनसीबी जल्द उनसे पूछताछ करेगी

सुशांत की मौत का मामला अब ड्रग्स के एंगल तक पहुंच चुका है। ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार फंसता हुआ नजर आ रहा है। रिया और उनके भाई शोविक की ड्रग्स के व्यापार से जुड़े कुछ चैट और उनके पिता के लिए बेटे द्वारा ड्रग्स खरीदने की बात भी सामने आ चुकी है। इस बीच दैनिक भास्कर के हाथ शोविक चक्रवर्ती के 10 अक्टूबर 2019 के कुछ चैट रिकार्ड्स लगे हैं, जिनमें वे अपने दोस्त से ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

10 अक्टूबर को हुए इस चैट में शोविक से ड्रग्स के लिए उसका दोस्त उससे मदद मांगता है और उसे 5 ड्रग्स बेचने वालों के नंबर देता है। चैट में शोविक का दोस्त उससे ‘वीड’, ‘हैश’, ‘बड’ जैसी ड्रग्स के बारे में पूछ रहा है। शोविक अपने दोस्त को ‘बड’ नाम की ड्रग्स के लिए जैद और बासित का नंबर देता है। माना जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इन्हीं चैट के आधार पर जैद और बासित को पिछले दो दिन में गिरफ्तार किया है।

जो चैट सामने आए हैं उनमें शोविक, सूर्यदीप के रिफरेंस के साथ किसी करमजीत और राज नाम के शख्स का नंबर भी देता है। शोविक कहता है कि इनसे ‘गांजा’ मिल सकता है। इन चैट्स से जैद, अब्दुल बासित और सूर्यदीप के बीच ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आ रही है। यह भी माना जा सकता है कि चैट को लेकर एनसीबी शोविक से जल्द पूछताछ कर सकती है।

शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई बातचीत:

दोस्त: एक मदद चाहिए भाई।

शोविक: बोल भाई, कैसा था?

दोस्त: पेपर अच्छा था।

यहां से दोनों के बीच नशे की बातचीत शुरू होती है

दोस्त: भाई मुझे अभी चाहिए यार, मेरा डीलर नाटक कर रहा है। पेपर अच्छा था भाई, बस स्पीड पर ध्यान देना है।

शोविक: भाई हैश ना? रुक पूछता हूं, रुक पूछता हूं।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: आज के लिए चाहिए या कल के लिए?

दोस्त: अभी अगर मिले तो साथ में फूंकेंगे।(यह साबित करता है कि शोविक भी ड्रग्स का इस्तेमाल करता था)

शोविक: कल भाई, अभी मैं टाउन में हूं। मैं अपने डीलर से बात करके बताता हूं। कहां पर है अभी, घर पर?

दोस्त: ठीक है भाई, मैं खार में हूं, वो जहां कहेगा, मैं चला जाउंगा। कोई दिक्कत नहीं है।

शोविक: ठीक है भाई, मुझे 5 मिनट दे।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: मेरा डीलर फिलहाल मौजूद नहीं है। लेकिन, मेरा एक दोस्त मुझे कुछ नंबर भेज रहा है। ‘बड’ होगा, अच्छी क्वालिटी का?

दोस्त: चलेगा भाई। मुझे नहीं पता इन डीलरों का क्या चल रहा है टाउन में।

शोविक: अगर जल्दी नहीं हो तो मैं कल तुम्हें अच्छा हैश ला दूंगा। अभी मैं ‘गांजे’ वाले का नंबर भेज रहा हूं।

दोस्त: भाई ये ‘बड’ का कितना?

शोविक: 2 से 2.5 हजार के बीच।

दोस्त: ठीक है चलेगा, मैं इंतजार करूंगा।

शोविक: ठीक है भाई, मैं कुछ नंबर भेज रहा हूं। (इसके बाद शोविक अपने दोस्त को पांच लोगों के नंबर भेजता है। जिनमें जैद और अब्दुल बासित शामिल है। वह अपने दोस्त को ड्रग्स लेने का कोड वर्ड भी बताता है।)

शोविक: करमजीत (केजे), राज नाम के ये दो डीलर हैं। सूर्यदीप का नाम इस्तेमाल करना।

दोस्त: मैं उसे कॉल करूं या मैसेज?

शोविक: कॉल, अगर ये दोनों फोन ना उठाए तो बताना, मैं तब तक कुछ और लोगों से बात करता हूं।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: इनसे हैश के बारे में पूछना।

इसके कुछ देर के बाद फिर शोविक का दोस्त लिखता है।

दोस्त: ठीक है, पहला वाला फोन नहीं उठा रहा, मैं राज को फोन करता हूं।

शोविक: राज से बात कर ले, वरना में किसी और से बात करता हूं।

दोस्त: राज ने वापस कॉल किया, वो किसी को भेज रहा है। शायद काम बन जाएगा।

शोविक: हां भाई काम बन जाएगा। राज तुझे माल पहुंचा देगा।

दोस्त: थैंक्स भाई।

शोविक: कभी भी यार

दोस्त: ठीक है भाई, उसने मुझे माल दे दिया, मैं अंधेरी जा रहा हूं। माल लेने।

शोविक: ओके दोस्त।

जैद विलात्रा को 9 सितंबर तक कस्टडी में भेजा गया
इस बीच गुरुवार को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी। जिसे बाद कोर्ट ने जैद को नौ सितंबर तक रिमांड में भेज दिया। गौरतलब है कि एक सितंबर को एनसीबी ने मुंबई से जैद विलात्रा को गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का संबंध सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है।

रिया के पिता को ड्रग्स लेने की थी जानकारी
सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने कहा कि रिया और शोविक के ड्रग्स लेने की जानकारी उनके पिता इंद्रजीत को है। वे अच्छी तरह से जानते थे कि उनकी संतानें क्या कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.