Newsportal

सुबह में देखे गए सपने हो जाते हैं सच, जानिए 10 सपने जो आपको बना देंगे धनवान

0 251

प्रत्येक व्यक्ति जो भी सपना देखता है, उसका संबंध भविष्य काल से होता है. व्यक्ति को कई बार ऐसा होता है कि नींद आते ही वे एक काल्पनिक दुनिया में चला जाता है. जिसे स्वप्न लोक कहते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने देखने की एक अवस्था बताई गई है. जिसके अनुसार आप यदि उस समय में कोई सपना देखते हैं तो वह सच साबित होता है. हर सपने का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. जो हम सपने देखते है वे आने वाले कल के बारे में कुछ न कुछ संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने शुभ तो कुछ अशुभ माने जाते हैं, जो सपने सुबह देखते है वह ज्यादातर सच हो जाते है. क्योंकि शास्त्र के अनुसार सुबह 03 से 05 बजे तक का समय अमृत बेला, चंद्र बेला और ब्रम्हा मुहूर्त के नाम से जाना जाता है. इस समय में दैविक शक्तियों का पूर्ण भूमंडल पर स्थित जीव और निर्जीव समस्त वस्तुओं पर प्रभाव रहता है.

सपने में व्यक्ति अगर अनाज के ढेर पर स्वयं को चढ़ता हुआ देखता है और उसी समय उसकी नींद खुल जाए तो निश्चित रूप से धन लाभ होता है. उसी तरह चावल, मूंग, जौ, सरसों समेत अन्य अनाज के ढेर पर अपने आप को चढ़ता हुआ स्वप्न देखने पर धन की प्राप्ति होती हैं. यदि सपने में आपको कोई छोटा बच्चा मस्ती करता हुआ दिखाई देगा तो आपको जल्द ही धन की प्राप्ति हो सकती है. वहीं, ‘कलश’ पानी से भरा घड़ा और बड़े पात्रों को धन आगमन का सुनि‍श्चित प्रतीक माना गया है. एक सपने के विषय में दुनिया भर के स्वप्नशास्त्री एकमत है. उनके अनुसार मिट्‍टी का पात्र देखना सर्वश्रेष्ठ होता है. ऐसे व्यक्ति को शीघ्र ही अपार धन संपदा की प्राप्ति होती है. साथ ही भूमि लाभ भी मिलता है.

सपने में खुद को या फिर दूसरों को स्नान करते हुए देखना भी शुभ होता है. अगर निकट भविष्य में आपको यात्रा का योग बन रहा है तो आपको उससे धन लाभ होने के आसार रहेंगे. गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए देखने का मतलब है कि आपको अपना पैसा वापस मिल सकता है. गहरी नींद में दांत टूटने का सपना देखना भी शुभ होता है, इसका मतलब कि आपको जल्द पैसा मिल सकता है. नौकरी व्यापार में लाभ मिलने का संकेत भी ये सपना देता है. वहीं, अगर खूनखराबा होने का सपना आप देखते है तो आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. इतना ही नहीं उधार दिया गया पैसा भी आपको वापस मिल सकता है.

अगर आप खुद को नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हुए सपना देख रहे है तो आपको जल्द ही धन मिल सकती है. सपने में पितृ अथवा दिवंगत पूर्वजों का दर्शन करने पर विशेष सफलतादायक माना जाता है. मंदिर, शंख, गुरु, शिवलिंग, दीपक, घंटी, द्वार, राजा, रथ, पालकी, उजला आकाश एवं पूनम का चंद्र आदि भी विशेष समृद्धिदायक एवं भाग्योदय का प्रतीक माने गए हैं. अगर व्यक्ति इस तरह के सपने देखता है उन्हें अपार धन मिलने का संकेत माना जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.