Newsportal

सीनियर डिप्टी मेयर Ashok Pardan को सम्मानित करने का सिलसिला तेज

शहर में 260 करोड़ के प्रोजेक्ट होगे दिवाली तक पूरे*

0 183

बठिंडा, के सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान को सम्मानित करने का सिलसिला चल निकला है। इसी कड़ी में
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव
हरपाल सिंह बाजवा के ऑफिस सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान को सम्मानित किया गया। इस दौरान अशोक प्रधान ने कहा कि वह वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के बनाए गए ड्रीम प्रोजेक्ट्स दीपावली से पहले पूरा करेंगे। विपन मीतू, साधू सिंह, हरविंद्र लड्डू, रत्न राही, अश्वनी बंटी, प्रदीप गोला, मंदीप झुंबा, अहाता नियाज़ मोहमद में किए सम्मान समारोह में मोहन लाल पप्पी, रमेश मेशी, ओम प्रकाश ड्राइवर, पवन कुमार, परमजीत सिंह, लक्की सिंह, पप्पू ड्राइवर, आत्मा राम, सोमेल सिंह, परमजीत कौर आदी कांग्रेस वर्करों में अशोक प्रधान के सीनियर डिप्टी मेयर बनने पर प्रसन्नता की लहर दिखी। इस से पहले सीनियर डिप्टी मेयर ने नई बस्ती नील कंठ वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से लगाए कोरोना वैक्सीन कैंप का भी उद्घाटन किया। राजकमल पोपा, कपिल कपूर, आदि उपस्थित थे।

 

सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान ने कहा कि मल्टीस्टोरी पार्किंग, बस स्टैंड के अलावा करोड़ों की लागत से शहर में कई योजनाएं पूरी होंगी। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल इलाके के विकास के लिए गंभीर है। 53 साल बाद पहली बार बठिंडा निगम में कांग्रेस को सत्ता मिली है। शह यूजर में 260 करोड़ की कीमत से कई अहम प्रोजेक्ट दीवाली से पहले पूरे किए जाएंगे। शहर के सौंदर्यकरण पर खास तौर पर ध्यान दिया जायेगा।

सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान को सम्मान देते यश फाइनैं, अश्वनी बंटी, प्रदीप गोला, और विभिन्न एसिसियोसन के पदाधिकारी फ़ोटो अशोक

Leave A Reply

Your email address will not be published.