सीजफायर तोड़ने पर पाक को जवाब / शाहपुर सेक्टर में तैनात भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर गोलियां बरसाईं; उनके दो जवानों को ढेर किया, कई बंकर भी तबाह किए
गुरुवार सुबह से पाकिस्तान लगातार शाहपुर, कास्बा और किरनी सेक्टर में गोलीबारी कर रहा था भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की, राख चिकरी एरिया में पाकिस्तानी पोस्टों पर तैनात दो सैनिक ढेर किए
जम्मू कश्मीर. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर लगातार सीजफायर तोड़ने पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के दो सैनिक ढेर हो गए। गुरुवार सुबह से ही पाकिस्तान पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में लगातार गोलीबारी कर रहा था।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के राख चिकरी एरिया की पोस्टों को निशाना बनाया। जवाबी कार्रवाई में 10 बलूच रेजीमेंट के दो सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए। इस दौरान पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह हो गए।
पाकिस्तान सुबह से गोलीबारी कर रहा है
इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि पाकिस्तान गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे से ही पुंछ जिले के शाहपुर, कास्बा और किरनी सेक्टर में गोलीबारी कर रहा था। भारतीय सैनिक भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। गुरुवार शाम सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर हुए हैं। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय वहां भारत के उच्चायोग में विरोध दर्ज कराने पर काम कर रहा है।
5 जून को हुई फायरिंग में एक जवान शहीद हुआ था
15 जून को एलओसी पर पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में भारत का का एक जवान शहीद हो गया था। पुंछ और राजौरी में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से जून में तीन जवानों की शहादत हुई थी। पांच दिन पहले 10 जूून को राजौरी सेक्टर में नायक गुरुचरण सिंह ऐसे ही हमले में शहीद हुए थे।
6 महीने में 2 हजार से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर अशांति फैलाने से बाज नहीं आ रहा है। नियंत्रण रेखा के उस पार से पाकिस्तानी सेना भारत के गांवों को निशाना बनाकर गोले दाग रही है। इस साल जनवरी से जून तक 6 महीने में पाकिस्तान ने 2000 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हालांकि, हर बार भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया। इस दौरान कश्मीर में 100 आतंकी मारे गए।
महामारी का फायदा उठाना चाहता है पाकिस्तान
पिछले साल पाकिस्तान ने कश्मीर में सबसे ज्यादा 3168 बार सीजफायर तोड़ा था। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना कोरोना महामारी का फायदा उठाना चाहती है। इसकी कोशिश है कि इस समय आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराई जाए।