सियासत / अमित शाह ने कहा था- देश की रक्षा नीति को दुनिया मानती है, राहुल का तंज- सीमा की स्थिति के बारे में सब जानते हैं
अमित शाह ने रविवार को कहा था कि अमेरिका और इजराइल के बाद भारत ही ऐसा देश है जो अपनी सीमा की रक्षा कर सकता है शाह ने यह भी कहा था कि पिछली सरकारों के समय कोई भी हमारी सीमा में घुस कर सैनिकों के सिर काट लेता था
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के दावों पर तंज कसा। अमित शाह ने रविवार को वर्चुअल रैली में कहा था कि आज पूरी दुनिया भारत की रक्षा नीति को मानती है। इस पर राहुल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘सब को पता है कि देश की सीमा की हकीकत क्या है, लेकिन दिल को खुश को रखने के लिए शाह का ख्याल अच्छा है।’’
सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।https://t.co/cxo9mgQx5K— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
भाजपा ने देश पर हुए हमलों का माकूल जवाब दिया: शाह
शाह ने रविवार को कहा था- अमेरिका और इजराइल के बाद भारत ही ऐसा देश है जो अपनी सीमाओं की रक्षा कर सकता है। ऐसा भी वक्त था जब कोई भी हमारी सीमा में घुस जाता था। हमारे सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे और दिल्ली दरबार पर कोई असर नहीं होता था। हमारे समय में उड़ी और पुलवामा हमले हुए, लेकिन यह भाजपा सरकार ही थी जिसने इसका माकूल जवाब दिया। इन हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया।