Newsportal

शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए मिलेगा खास प्रशिक्षण, एनसीईआरटी ने शुरू की तैयारी

ऑनलाइन पढ़ाई की मुहिम को बढ़ाने में जुटी सरकार ने इस दिशा में उस समय काम शुरू किया है जब शिक्षकों का ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर तकनीकी ज्ञान एक बड़ी बाधा बन रहा है। ...

0 151

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच घर बैठे स्कूलों बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए शुरू हुई मुहिम में अब शिक्षकों को भी इसके लिए तैयार किया जाएगा। उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं को लेकर एक खास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी तैयारी फिलहाल एनसीईआरटी ने शुरू कर दी है। राज्यों के साथ मिलकर जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके तहत सरकारी और निजी दोनों ही स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी है।

शिक्षकों का तकनीकी ज्ञान बन रहा है बड़ी बाधा 

ऑनलाइन पढ़ाई की मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाने में जुटी सरकार ने इस दिशा में उस समय काम शुरू किया है, जब इस राह में शिक्षकों का ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर तकनीकी ज्ञान एक बड़ी बाधा बन रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में इसे लेकर बड़ी दिक्कत देखने को मिल रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई की मुहिम को एक समय के बाद भी जारी रखने के लिए जरूरी है कि शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाई से जुड़े सारे तकनीकी ज्ञान से लैस कर दिया जाए।

इसमें ऑनलाइन पढ़ाई के साथ वह बच्चों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी कर सके। इसके साथ ही वह लाइव क्लास से भी आसानी से जुड़ सकें। एनसीईआरटी ने इस सारी तैयारियों के साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए चलाए जा रहे निष्ठा कार्यक्रम को भी फिर से तेज करने के संकेत दिए हैं।

सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण से जोड़ने की तैयारी

कोरोना संकट के बीच प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम ठप पड़ गया था। इसे अगले हफ्ते से आंध्र प्रदेश से फिर से शुरू किया जाएगा। हालांकि यह प्रशिक्षण ऑनलाइन ही होगा। इसमें शिक्षकों को कहीं जाना नहीं होगा, बल्कि उन्हें स्कूलों में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.