लॉकडाउन में 10 वर्ष की आयु पूरी करने वाली बेटियों का भी खुल सकेगा सुकन्या समृद्धि खाता, सरकार ने उम्र सीमा में छूट दी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के कारण सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर बड़ी राहत दी है। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 10 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली बेटियों को भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने की छूट दे दी है। यानी 25 मार्च से 30 जून के दौरान 10 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली बेटियां भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकती हैं। इसके लिए सरकार ने उम्र सीमा में छूट दी है।
10 वर्ष की उम्र पूरी होने तक ही खुलवाया जा सकता है खाता
मौजूदा नियमों के तहत जन्म से 10 साल की उम्र पूरी करने वाली बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकती हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में माता-पिता अपनी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता नहीं खुलवा पाए थे। ऐसे माता-पिता को राहत देने के लिए सरकार ने उम्र सीमा में छूट दी है। इस संबंध में पोस्टल डिपार्टमेंट ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। हालांकि, इस छूट का लाभ 31 जुलाई 2020 से पहले खाता खुलवाने पर ही मिलेगा।
1 साल में कर सकते हैं डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस खाते में एक साल में 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत खाताधारक को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। स्मॉल सेविंग स्कीम्स में यह सबसे ज्यादा ब्याज दर है। इस योजना में एक बेटी के नाम पर केवल खाता खोला जा सकता है। एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां इस योजना में खाता खुलवा सकती हैं।
सुकन्या समृद्धि खाते की खास बातें
- सुकन्या समृद्धि खाता 15 साल की अवधि के लिए खोला जाता है।
- 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद बेटी की शादी के समय आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है।
- बेटी के 21 साल की उम्र पूरी करने के बाद इस खाते को बंद कराया जा सकता है।
- इस खाते में ऑनलाइन भी रुपए जमा कराए जा सकते हैं।
- अभिभावक या खाताधारक की मौत होने की स्थिति मैच्योरिटी से पहले यह खाता बंद किया जा सकता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मई 2020 तक 1.6 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं।