Newsportal

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा 18 करोड़ रु. कमाए; कोहली की 3 पोस्ट से 3.6 करोड़ रु. कमाई, टॉप-10 में इकलौते भारतीय

0 239

लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों की नौकरियां गईं और आमदनी में कमी आई। वहीं, खिलाड़ियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम से अकेले करीब 18 करोड़ रुपए कमाए। वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हुई कमाई के मामले में पहले स्थान पर हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए कुल 3.6 करोड़ रुपए कमाए।

अटैन मैगजीन ने 12 मार्च से 14 मई के बीच इन खिलाड़ियों की कमाई को लेकर रिपोर्ट तैयार की। इसमें कोहली को हर पोस्ट से औसतन 1,26,431 पॉन्ड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई। कोहली के इंस्टाग्राम पर 6.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची में वे इकलौते भारतीय हैं।

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 22 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर

इस लिस्ट में टॉप पर काबिज पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो ने 18,82,336 पॉन्ड (करीब 17.9 करोड़ रुपए) कमाए। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 22.2 करोड़ फॉलोअर हैं। वह इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं।

खिलाड़ी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (करोड़ों में) एक पोस्ट से कमाई  स्पॉन्सर्ड पोस्ट कुल कमाई( करोड़ रु. में)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 22.2 4.5 करोड़ 4 18
लियोनल मेसी 15.3 3.1 करोड़ 4 12.3
नेमार जूनियर 13.9 2.5 करोड़ 4 11.4
शकील ओ नील 1.7 34.65 लाख 16 5.5
डेविड बेकहम 6.3 1.29 करोड़ 3 3.8
विराट कोहली 6.2 1.2 करोड़ 3 3.6

कमाई के मामले में मेसी दूसरे स्थान पर

इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में रोनाल्डो के बाद बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी हैं। मेसी ने 4 पोस्ट से 12,99,373 पॉन्ड (करीब 12.3 करोड़ रुपए) की कमाई की। कमाई के मामले में ब्राजीलियन स्टार जूनियर नेमार तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 4 पोस्ट के लिए 11,92,211 पॉन्ड (करीब 11.4 करोड़ रुपये) मिले।

टॉप-5 में बास्केटबॉल के इकलौते खिलाड़ी शकील 

एनबीए स्टार शकील ओ’ नील कमाई के मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हैं। शकील चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 16 पोस्ट से 5,83,628 (करीब 5.5 करोड़ रुपए) कमाए। उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 करोड़ फॉलोअर हैं। बेकहम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम से 4,05,359 पॉन्ड (करीब 3.8 करोड़ रुपए) कमाए।

फेडडर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी 

पिछले हफ्ते फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ा था। फेडरर 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ टॉप पर हैं।

रोनाल्डो कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर हैं। लिस्ट में दूसरे पर काबिज रोनाल्डो ने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई की है।

वहीं, मेसी ने इस पुर्तगाली फुटबॉलर से सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.