Newsportal

रेलवे का नई ट्रेनों को चलाने का फैसला:रेलवे ने 39 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी, तारीख का ऐलान जल्द; तेजस भी 17 अक्टूबर से दोबारा शुरू हो सकती है

0 205

रेलवे बोर्ड ने बुधवार को 39 नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी। इन्हें स्पेशल सर्विस के तौर पर चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के शुरू होने की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। 39 में से 26 ट्रेनें स्लीपर और 13 ट्रेनों में सिटिंग व्यवस्था होगी। हाल ही में रेलवे ने कहा था कि फेस्टिव सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

उधर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच तेजस ट्रेनें फिर से शुरू करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 17 अक्टूबर से शुरू की जा सकती हैं। कोरोना महामारी की वजह से तेजस ट्रेनें 19 मार्च से स्थगित थीं। आईआरसीटीसी ने कहा है कि रेल मंत्रालय ने इन्हें चलाने की इजाजत दे दी है। इनकी बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

सेंट्रल रेलवे महाराष्ट्र में 9 अक्टूबर से 5 जोड़ी ट्रेन चलाएगा
सेंट्रल रेलवे ने बुधवार को बताया कि वह 9 अक्टूबर से महाराष्ट्र में पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इनमें से दो ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और पुणे के बीच चलेंगी। इसके अलावा, एक-एक जोड़ी ट्रेन सीएसएमटी- नागपुर, सीएसएमटी-गोंदिया और सीएसएमटी-सोलापुर रूट्स पर चलाई जाएगी।

39 नई ट्रेनों की सूची

 

देश

Leave A Reply

Your email address will not be published.