Newsportal

रिश्वतखोरी का मामला:एनओसी देने के बदले 10 हजार रिश्वत लेता फायर अफसर अरेस्ट, 20 हजार मांग रहा था, 10 हजार में हुआ था सौदा

0 102

बठिंडा। विजिलेंस ने अजीत रोड स्थित एक आइलेट्स इंस्टीट्यूट काे फायर सेफ्टी एनओसी देने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत लेते फायर अधिकारी करतार सिंह को उनके दफ्तर से गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा के डीएसपी कुलदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि नई बस्ती गली नंबर चार निवासी राहुल गर्ग का अजीत रोड गली नंबर-9 में एक आइलेट्स इंस्टीट्यूट है। इंस्टीट्यूट के मालिक राहुल गर्ग ने फायर सेफ्टी की एनओसी लेने के लिए फायर विभाग के पास आवेदन किया था, लेकिन करतार सिंह ने बेवजह आब्जेक्शन लगाकर एनओसी रोक दी और 20 हजार रुपए की मांग की थी।

इसके बाद 10 हजार रुपए में सौदा हाे गया। इसके बाद आइलेट्स इंस्टीट्यूट मालिक राहुल गर्ग ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग के पास की। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने सोमवार को ट्रैप लगाकर एफएसओ करतार सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। डीएसपी भुल्लर ने बताया कि आरोपी पर भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.