Newsportal

राममंदिर पर बेस्ड ‘अपराजित अयोध्या’ को डायरेक्ट भी करेंगी कंगना रनोट, बाहुबली के स्क्रिप्ट राइटर ने लिखी कहानी

0 155

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्म मणिकर्णिका के बाद अब कंगना रनोट ‘अपराजित अयोध्या’ का निर्देशन करेंगी। साथ ही वे इसका प्रोडक्शन भी करने वाली हैं। अपराजित अयोध्या की कहानी राम मंदिर और बाबरी केस पर आधारित है। बाहुबली की स्क्रिप्ट लिखने वाले केवी विजयेंद्र ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।

एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कंगना कहती हैं- पहले मैं इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करने वाली थी। मैंने इस पर कॉन्सेप्ट लेवल से काम शुरू किया। मैं चाहती थी कि इस फिल्म को मैं प्रोड्यूस करूं लेकिन डायरेक्ट कोई और करे।

उन्होंने कहा- मैं बिजी थी, इसके चलते निर्देशन के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। लेकिन फिर मैंने स्क्रिप्ट देखी जो ऐतिहासिक प्लॉट पर थी। मैं पहले भी ऐसा प्रोजेक्ट कर चुकी हूं। मेरे पार्टनर्स भी यही चाहते थे कि फिल्म को मैं ही निर्देशित करूं। इसके बाद मैंने भी सोचा कि अगर मैं निर्देशक बनूं तो यह फिल्म के लिए अच्छा होगा।

निर्देशन को लेकर कंगना ने कहा- यह मुझे नर्वस नहीं करता है। मुश्किल तब होता है कि आप किसी और के नजरिए को लेकर चलें और उसमें अपना नजरिया भी ढूंढें। इस फिल्म में मैंने शुरुआत से ही काम किया है। जब आप अपनी सोच को लेकर स्पष्ट होते हैं तो चीजें आपके लिए आसान हो जाती हैं।

इस फिल्म में मेरा पूरा फोकस फिल्म मेकर के तौर पर ही है। मेरे लिए यह कोई कंट्रोवर्शियल प्रोजेक्ट नहीं है। मैं इसे प्रेम, विश्वास और एकता की कहानी के रूप में देखती हूं, और सबसे ऊपर यह देवत्व की कहानी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.