रतन टाटा की इमोशनल पोस्ट / ऑनलाइन कम्युनिटी एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटी हैं; यह समय चुनौतियों से भरा, संवेदनशील बनें और दया दिखाएं
रतन टाटा ने कहा- उम्मीद करता हूं कि यह मंच नफरत वाली जगह नहीं बनेगा रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर 26 लाख फॉलोअर्स, कोरोना के लिए 1500 करोड़ की मदद दी थी
नई दिल्ली. उद्योगपति रतन टाटा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कम्युनिटी एक दूसरे के लिए तकलीफ दे रही हैं। यहां एक-दूसरे को नीचा दिखाया जाता है। उन्होंने लोगों से संवेदनशील बनने और एक-दूसरे के लिए सहानुभूति दिखाने की अपील की है।
टाटा ट्रस्ट के के चेयरमैन ने लिखा…
‘‘यह साल हर किसी के लिए किसी न किसी स्तर पर चुनौतियों से भरा रहा है। मैं देख रहा हूं कि ऑनलाइन कम्युनिटी एक-दूसरे को दर्द दे रही हैं, एक दूसरे को नीचा दिखाती हैं और किसी के बारे में तुरंत निर्णय लेती हैं। मैं मानता हूं कि यह साल हम सभी से एकजुट और मददगार रहने की मांग कर रहा है। यह एक दूसरे को नीचे गिराने का समय नहीं है। हमें एक दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशीलता रखनी चाहिए, दयालु बनना चाहिए। हमें और अधिक समझदार बनने और धैर्य रखने की जरूरत है।’’
रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर 26 लाख फॉलोअर्स
रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर 26 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कोरोना से लड़ाई में 1500 करोड़ रुपए दान दिए थे। पिछले महीने रतन टाटा ने कोरोनो संकट की वजह से अर्थव्यवस्था के सामने आई चुनौतियों को दूर करने के लिए उद्यमियों का उत्साह बढ़ाते हुए एक पोस्ट लिखी थी