भारतीय तैराक वीरधवल बोले- अगर ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग पूल नहीं खुले तो संन्यास के बारे में सोचना पड़ेगा
एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले तैराक वीरधवल खाड़े स्वीमिंग पूल नहीं खुलने से नाराज हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया अगर अब ट्रेनिंग के लिए पूल नहीं खुले तो संन्यास के बारे में सोचना पड़ेगा।उन्होंने खेल मंत्रालय, खेल मंत्री और स्वीमिंग फेडरेशन को भी टैग किया।
उन्होंने लिखा कि ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर न तो खेल मंत्रालय और न ही स्वीमिंग फेडरेशन की तरफ से कोई जानकारी मिल रही है। काश, देश में स्वीमिंग को भी दूसरे खेलों की तरह ही माना जाता।
टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों पर असर पड़ा: खाड़े
खाड़े ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियां प्रभावित हुई हैं। ऐसे में ट्रेनिंग शुरू करने में अगर और देरी हुई तो इससे भारतीय तैराकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
‘जब दूसरे खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं तो तैराक क्यों नहीं’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘गृह मंत्रालय ने बिना दर्शकों के स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है। इसके बाद ओलिंपिक स्पोर्ट्स से जुड़े कई खिलाड़ियों ने दोबारा ट्रेनिंग शुरू भी कर दी। लेकिन तीन महीने गुजर जाने के बाद भी भारतीय तैराक स्वीमिंग पूल में नहीं उतर पाए हैं। अगर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दूसरे एथलीट्स ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं तो फिर तैराक ऐसा क्यों नहीं कर सकते।’’