Newsportal

बीसीसीआई का फैसला / आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन होंगे बोर्ड के अंतरिम सीईओ, 6 दिन पहले सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा मंजूर हुआ था

हेमंग अमीन 2017 से ही आईपीएल के ऑपरेशन का काम देख रहे हैं। 17 जुलाई को बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होनी है। इसमें नए सीईओ को लेकर चर्चा होगी। -फाइल बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी पर बोर्ड की गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप था आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन ने बोर्ड की कई बड़ी कंपनियों से कमर्शियल डील करवाने में अहम रोल निभाया उन्होंने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी न कराते हुए सारा पैसा पुलवामा के शहीदों के परिवार को डोनेट किया था

0 244
  • हेमंग अमीन 2017 से ही आईपीएल के ऑपरेशन का काम देख रहे हैं। 17 जुलाई को बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होनी है। इसमें नए सीईओ को लेकर चर्चा होगी। -फाइल  
  • बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी पर बोर्ड की गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप था
  • आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन ने बोर्ड की कई बड़ी कंपनियों से कमर्शियल डील करवाने में अहम रोल निभाया
  • उन्होंने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी न कराते हुए सारा पैसा पुलवामा के शहीदों के परिवार को डोनेट किया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.