Newsportal

बिग बॉस 14 की शूटिंग शुरू:जैस्मिन भसीन और साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने शूट की अपनी ग्रैंड प्रीमियर परफॉर्मेंस, सेट से सामने आईं तस्वीरें, कौन बनेगा करोड़पति 12 सेट से रिपोर्ट:’वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन’, कंटेस्टेंट्स में कटौती और लाइव ऑडियंस की नामौजूदगी

0 154

विवादों और लड़ाइयों से भरा रियलिटी शो बिग बॉस 14 जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होने वाला है जिसमें सलमान खान सभी घरवालों का परिचय करवाएंगे। इसी बीच दो सेलेब्स ने अपनी ग्रैंड प्रीमियर परफॉर्मेंस की शूटिंग की है। इनमें जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली शामिल हैं। दोनों की परफॉर्मेंस को कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान ने कोरियोग्राफ किया है।

टेलीविजन शो दिल से दिल तक फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने मंगलवार को अपनी परफॉर्मेंस शूट की है। सेट के ग्रीन रूम की कुछ लीक तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें जैस्मीन परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो रही हैं। सेट पर इस बार शूटिंग गाइडलाइन के चलते कुछ सावधानियां रखी जा रही हैं जिसके चलते उनकी मेकअप आर्टिस्ट भी पीपीई किट पहने उन्हें तैयार कर रही हैं। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक डिजाइनर गाउन पहनी है। एक्ट्रेस ने पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट किया था जिसके चलते वो मेहमान बनकर शो में आई थीं।

बिग बॉस 14 के ग्रीन रूम में जैस्मिन भसीन।
बिग बॉस 14 के ग्रीन रूम में जैस्मिन भसीन।

निक्की तंबोली साउथ एक्ट्रेस हैं जो इस सीजन बिग बॉस हाउस में लॉक होने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने भी मंगलवार को अपनी परफॉर्मेंस शूट की है। निक्की ने इस दौरान लेपर्ड प्रिंट की गाउन पहनी है। बताते चलें कि एक्ट्रेस तमिल और तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कंचना 3 में भी एक्ट्रेस ने अहम किरदार निभाया था।

परफॉर्मेंस से पहले तैयार होतीं निक्की।
परफॉर्मेंस से पहले तैयार होतीं निक्की।

खबरी पेज की मानें तो दोनों ही एक्ट्रेस को उनकी परफॉर्मेंस के बाद से क्वारैंटाइन कर दिया गया है। हर दिन शो के कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस शूट करेंगे और साथ ही क्वारैंटाइन भी रहेंगे। सलमान खान 1 अक्टूबर से ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग करने वाले हैं। इससे पहले वो एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शो से जुड़ी कुछ अहम बातें शेयर करेंगे।

कौन बनेगा करोड़पति 12 सेट से रिपोर्ट:‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन’, कंटेस्टेंट्स में कटौती और लाइव ऑडियंस की नामौजूदगी समेत, जानिए कोरोना काल में ‘केबीसी 12’ में देखने मिलेंगे कौन से बड़े बदलाव

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा पॉपुलर गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’, 28 सितम्बर से सोनी टीवी पर प्रसारित होने को तैयार है। 20 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो में कोविड 19 महामारी के कारण कई बड़े बदलाव के अलावा पहली बार मुख्य लाइफलाइन ऑडियंस पोल को रिप्लेस कर ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ लाया जा रहा है। इस सीजन की टैगलाइन भी सेटबैक का जवाब कमबैक से रखा गया है ऐसे में शो की टीम भी पूरी मेहनत से इस मुश्किल घड़ी में शो के साथ कमबैक कर रही है। आइए जानते हैं कोरोना काल में कैसे शो की शूटिंग हो रही है और शूटिंग गाइडलाइन के तहत इस बार क्या बड़े बदलाव हुए हैं।

ऑडियंस पोल के बदले ‘वीडियो-ए-फ्रेंड’ लाइफलाइन

‘केबीसी’ सीजन 12 वर्तमान समय के लिए कुछ बदलावों के साथ आनेवाला हैं। महामारी के चलते शूटिंग गाइडलाइन का पालन कर रहे शो में इस साल लाइव ऑडियंस नहीं बुलाई जाएगी जिससे ऑडियंस पोल लाइफलाइन को ‘वीडियो-ए-फ्रेंड’ में बदला गया है। इसके अलावा तीन लाइफ लाइन – 50:50, विशेषज्ञ से पूछें और प्रश्न पलटें बरकरार रहेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हुए ये 5 बड़े बदलाव

  • सेट को किया गया री-डिजाइन- इस बारे में स्टूडियो नेक्स्ट के हेड इंद्रनील चक्रबोर्ती बताते हैं, “केबीसी के 12वें सीजन के लिए हमने जानबूझकर सेट को फिर से डिजाइन करने का फैसला किया ताकि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें। हम निश्चित हैं कि अमिताभ बच्चन का करिश्मा और प्रतियोगियों का दिलचस्प ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन सफर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। यह शो कई मायनों में प्रतिष्ठित बना हुआ है और इस सीजन में भी काफी दिलचस्प मोमेंट्स देखने को मिलेंगे।”
सेट को री-डिजाइन कर 10 की जगह बनाई गईं 8 फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खिलाड़ियों की सीट।
सेट को री-डिजाइन कर 10 की जगह बनाई गईं 8 फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खिलाड़ियों की सीट।
  • सेट पर होंगे सिर्फ कंटेस्टेंट के घरवाले- हर बार कंटेस्टेंट का हौंसला बढ़ाने के लिए सेट पर जनता होती थी मगर इस बार महज हॉटसीट पर बैठने वाले प्रतिभागी के परिवार वाले ही होंगे। इनके लिए अलग से सेट में जगह बनाई गई है।
  • फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट – शो में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट तक पहुंचने से पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतना होता है। हर साल इसमें 10 लोग एक बार में हिस्सा लेते थे मगर अब सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हर सीट के बीच दूसरी बनाई गई है। ऐसे में 10 के बजाय अब महज 8 लोग ही इसमें हिस्सा लेंगे।
  • अमिताभ से कंटेस्टेंट की बढ़ी दूरी- अमिताभ बच्चन पहले ही कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं जिसके बाद अब सेट पर अतिरिक्त सावधानी के साथ शूटिंग की जा रही है। इस बार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बिग बी की सीट को कंटेस्टेंट्स से ज्यादा दूरी पर बनाया गया है।
रोजाना 15 घंटे शूटिंग कर रहे हैं बिग बी, सेट पर रखी जा रही है अतिरिक्त सावधानी।
रोजाना 15 घंटे शूटिंग कर रहे हैं बिग बी, सेट पर रखी जा रही है अतिरिक्त सावधानी।
  • प्रतिभागी ने खुद बनाए इंट्रो वीडियो- हॉटसीट पर बैठने वाले हर व्यक्ति का परिचय एक क्रिएटिव वीडियो के जरिए दिया जाता था। क्योंकि इस साल टीम मेंबर्स के लिए ट्रेवल करना मुमकिन नहीं था इसलिए प्रतिभागियों को वर्चुअल ट्रेनिंग देकर खुद उनसे इंट्रो वीडियो रिकॉर्ड करवाए गए हैं।

सुरक्षा के लिए सेट पर किए गए जरूरी इंतजाम

गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए महज 50 प्रतिशत क्रू मेंबर्स और टीम काम कर रही है। सेट से जुड़े एक सूत्र बताते हैं “शो की शूटिंग शुरू करने से पहले हर व्यक्ति का कोविड 19 टेस्ट करवाया गया है। इससे पहले सभी को क्वारैंटाइन भी किया गया था। सेट पर सावधानी के लिए हर एंट्री गेट पर सैनिटाइजेशन टनल बनाए गए हैं। जिससे सेट पर एंट्री करने वाले व्यक्ति को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। जगह-जगह सैनिटाइजर रखे होने के साथ पोस्टर्स और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान चिपकाए गए हैं। सेट पर हर व्यक्ति जागरुक है और एक दूसरे से तालमेल बनाकर काम कर रहा है। आधी टीम के साथ करना काफी चैलेंजिंग है मगर इससे टीम का हौंसला कम नहीं हुआ है।

इस सेट पर हौंसला बढ़ाने वाली जनता नहीं है

सूत्र आगे बताते हैं कि पिछले हर सीजन में अमिताभ बच्चन की एंट्री के साथ ही पूरा सेट जनता के शोर से गूंज उठता था मगर इस साल शांति कायम है। क्रू मेंबर्स के कम होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होने के चलते सेट ठंडा पड़ा हुआ है। केबीसी की पूरी टीम परिवार की तरह काम करती है मगर कोरोना ने हर किसी के बीच दूरियां ला दी हैं। हर साल बेफिक्र होकर शूटिंग पर जाते थे मगर अब हर कोई फिक्रमंद नजर आता है। लेकिन इन सब के बाद भी टीम सेटबैक का जवाब कमबैक से देने को तैयार है।

कौन बनेगा करोड़पति 12:सेट पर अमिताभ बच्चन कुहनी से कुहनी मिलाकर करते हैं लोगों का अभिवादन, शो के डायरेक्टर ने किया सेट पर हो रही खास बातों का खुलासा

पॉपुलर गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन जल्द ही छोटे परदे पर प्रसारित होने वाला है। कोरोना वायरस के बीच जिसकी शूटिंग सावधानियां बरतते हुए लगातार जारी है। शो के निर्देशक अरुण शेष कुमार की मानें तो कोरोना को ध्यान में रखकर होस्ट अमिताभ बच्चन ने सेट पर एक नई प्रथा शुरू की है। जिसका पालन सेट पर मौजूद हर टीम मेंबर कर रहा है। इस बारे में उन्होंने दैनिक भास्कर के साथ हुई खास बातचीत में बताया।

देर आए दुरुस्त आए

अरुण शेषकुमार ने बताया, ‘जैसा कि हमारे शो का प्रोमो है- ‘हर सेटबैक का जवाब कमबैक से होता है’ कहीं-ना-कहीं ये पंक्ति हमारे शो के मेंबर्स के लिए भी काम आ गई। इस बात से इंकार नहीं करूंगा कि इस महामारी की वजह से हम भी थोड़े डरे हुए थे। ये महामारी हमारे लिए भी एक सेटबैक की तरह ही है। इस बीच काम शुरू करना थोड़ा मुश्किल तो था ही लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि जिन्दगी में कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है।’

‘फिलहाल हम बुरे दौर से गुजर रहे हैं और हमें यकीन है कि ये वक्त भी निकल जाएगा। होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हम सब भी बहुत पॉजिटिव थे कि हमारा शो देरी से ही सही लेकिन फिर से शुरू जरूर होगा। जहां हर साल हम अगस्त महीने में शो की शुरुआत करते थे वहीं इस बार एक महीने की देरी से शुरू हो रहा है। लेकिन देर आए दुरुस्त आए। हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा, इस बात की सभी को खुशी है।’

शूटिंग प्रक्रिया काफी बदल गई है

आगे उन्होंने कहा, ‘हर साल की तरह इस बार शूटिंग प्रोसेस काफी बदल गई है। सेट पर पहुंचते ही हमें खुद को सैनिटाइज करना पड़ता है। एक बेसिक मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है- ऑक्सीजन लेवल, टेम्प्रेचर लेवल टेस्ट करना और एक मेडिकल डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होता है। वर्क स्टेशन पर मौजूद हर व्यक्ति PPE किट पहनता है। चीजें काफी बदल गई हैं। कंट्रोल रूम- जहां से हम पूरे शो को कंट्रोल/डायरेक्ट करते हैं उसे हमने क्यूबिकल फॉर्म में बना दिया है। उस रूम में हमने कई सारे पार्टिशन बना दिए हैं, जिससे लोग आपस में टकराए नहीं।’

मि. बच्चन खास तरीके से हैंडशेक करते हैं

‘सालों से हमें सेट पर एक-दूसरे से हाथ मिलाने और गले लगने की आदत थी, लेकिन अब कोई ऐसा नहीं करता (हँसते हुए)। थोड़ा विचित्र है लेकिन इसी में सबकी भलाई है। मिस्टर बच्चन इसका भी एक उपाय खोज लाए हैं। वे लोगों से एक अलग तरीके से हैंडशेक करते हैं- कुहनी से कुहनी मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं। ये बड़ा ही मजेदार तरीके से होता है। हम सभी सेट पर इसका पालन करते हैं।’

‘इसके अलावा हम एक साथ बैठकर खाना नहीं खाते हैं। हम सभी अपने-अपने क्यूबिकल रूम में अकेले बैठकर खाना खाते हैं। सभी खुद के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखने की कोशिश में लगे हैं। मिस्टर बच्चन भी शूट खत्म होते ही तुरंत अपने रूम में चले जाते हैं।’

उनके साथ इंटरेक्शन काफी हद तक बदल गया है

‘मिस्टर बच्चन के साथ सेट पर इंटरेक्शन काफी हद तक बदल गया है। वे अपने ही रूम में स्क्रिप्ट रीडिंग करते हैं, सेट पर आते ही उनका शॉट तैयार हो जाता है। पहले हम आधे मीटर के डिस्टेंस में खड़े रहकर बात करते थे, उन्हें शो के बारे में बताते थे। लेकिन अब यदि ऐसा करना है तो आपको एक कांच के बने रूम में करना होगा। रूम में हमारे बीच एक कांच का दरवाजा बना हुआ है, जहां हम आपस में बातचीत करते हैं। वही एक पल ऐसा होता है जहां मुझे और मिस्टर बच्चन को अपने-अपने मास्क नीचे करने का मौका मिलता है।’

‘पहले फ्लोर पर जाकर उनको ब्रीफिंग करते थे लेकिन अब हेडफोन के जरिये उनसे बातचीत होती है। कोई भी उनके आसपास नहीं जाता है। बच्चनजी अपना बहुत ख्याल रखते हैं और हर तरह की सावधानियां बरतते हैं। वे हर बार इसी बात को दोहराते हैं की फिलहाल ये मुश्किल दौर है और इस समय हमें एक-दूसरे का ख्याल रखना है। सेट पर सभी को मोटिवेट करते हैं ये कहकर कि हमें इस समय हार नहीं मानना चाहिए।’

पहली बार शो में ऑडियंस नहीं है

’20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब शो में ऑडियंस नहीं है, जो कि शो का बहुत बड़ा फैक्टर रहा है। सच कहूं तो ऑडियंस की कमी तो खल रही है क्योंकि वो एनर्जी का बहुत बड़ा एलिमेंट होते हैं। शो में जान लाते हैं लेकिन हम मौजूदा हालत को ध्यान में रखकर कुछ नहीं कर सकते हैं। शुरूआती दिनों में ऑडियंस के बिना शूट करना एक चैलेंज था लेकिन अब आदत हो गई है।’

बच्चन साहब टेक्निकली बहुत स्ट्रॉन्ग हैं

‘मिस्टर बच्चन टेक्निकली बहुत ही इंटेलीजेंट व्यक्ति हैं। टेक्नोलॉजी में वे खुद को काफी अपडेट रखते हैं। उनको डायरेक्ट करने की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उन्हें बस एक बार आप टेक्नोलॉजी के बारे में बता दें और वे उसे समझ जाते हैं। उन्हें ज्यादातर पता होता है कि कौन सी चीज कहां इस्तेमाल की जाती है। कोई नया वर्जन उनके सामने रखें तो वो उसके बारे में पूरी इन्फार्मेशन जुटा लेंगे और फिर आपको पूरे सीजन में पीछे देखने की जरूरत नहीं है। हर बारीक बातों पर ध्यान देते हैं। वे टेक्नोलॉजी फ्रीक इंसान हैं जिनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है।’

क्रू मेंबर में तीस प्रतिशत कटौती कर दी है

‘टीम मेंबर्स में हमने लगभग 30 प्रतिशत कटौती कर दी है। ऑडियंस के साथ शूट करने में बहुत बड़ा क्रू लगता था जो कि इस सीजन में नहीं है। कम लोगों के साथ शूट कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस के खतरे को कम रखा जा सके।’

बता दें, अरुण अपने करियर में ‘सत्यमेव जयते’, ‘सच का सामना’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शो कर चुके हैं। इस गेम शो के पीछे भी अरुण का ही दिमाग है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.