Newsportal

बिग बॉस 14 अपडेट :इम्यूनिटी और बॉडी का तापमान देखकर होगा कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन, लॉकडाउन कनेक्शन और कंटेस्टेंट्स की फीस पर मेकर्स कर रहे हैं चर्चा

0 177

पिछले सीजन की बेहतरीन पॉपुलैरिटी के बाद अब मेकर्स ने बिग बॉस 14 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आए दिन शो के फॉर्मेट और कंटेस्टेंट्स से जुड़ी अपडेट सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस साल की स्थिति देखते हुए मेकर्स ने शो में लॉकडाउन कनेक्शन डालने का फैसला किया है साथ ही अब खबरें हैं कि इस साल वोट के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स को उनकी इम्यूनिटी और हेल्थ देखकर शो से बाहर किया जाएगा।

एलीमिनेशन कॉन्सेप्ट में किया जा सकता है बदलाव

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में सुत्रों की जानकारी से लिखा गया है कि पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और शरीर के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

हफ्ते के आधार पर नहीं दी जाएगी फीस

पिछले हर सीजन में सभी सेलेब्स की फीस हर हफ्ते के अनुसार तय की जाती थी मगर इस साल इस फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है। इस साल सभी कंटेस्टेंट्स को एक फिक्स अमाउंट में साइन किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन हुआ या शो रोकना पड़ा तो उन सभी कंटेस्टेंट्स को उन एपिसोड्स के पैसे भी नहीं दिए जाएंगे। इस साल इंडस्ट्री के बंद हो जाने से प्रोडक्शन हाउस पैमेंट में कटौती कर रहे हैं इसे मद्देनजर रखते हुए बिग बॉस 14 में केवल 5 बड़े चेहरे नजर आएंग और बाकी कम पॉपुलैरिटी वाले कंटेस्टेंट्स होंगे।

इन सेलेब्स को ऑफर हुआ शो

भाबीजी घर पर हैं में नजर आ रहीं शुभांगी अत्रे, चाहत खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, विवयन डीसेना और अध्ययन सुमन को अब तक शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच की गई है। मगर इनमें से कई सेलेब्स ऑफर ठुकरा चुके हैं। फिलहाल निया शर्मा और विवयन डीसेना अब भी विचार कर रहे हैं।

बिग बॉस 14 लॉकडाउन एडीशन हो सकता है शो का टाइटल 

इस सीजन में दर्शकों को बड़ा बदलाव देखने मिलेगा। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने ‘बिग बॉस 14′ में लॉकडाउन का तड़का लगाने का प्लान बनाया है। वहीं खबरें ये भी हैं कि शो का नाम’ बिग बॉस 14 लॉकडाउन एडीशन’ रखा जाएगा। इसके साथ ही लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कई एक्टिविटी भी शो में देखने मिल सकती हैं।

बिग बॉस 13 ने हाई वॉल्टेज ड्रामा के चलते दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। ये शो बिग बॉस के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सीजन रहा है। 29 सितम्बर को हुए प्रीमियर के बाद शो का फिनाले 15 फरवरी को हुआ था। इससे पहले दो बार शो की फिनाले डेट में बदलाव किए गए थे। इस सीजन में जहां रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ चर्चा में रही वहीं दूसरी तरफ आसिम और सिद्धार्थ के झगड़े ने भी दर्शकों को खूब एंगेज करके रखा था। देखना होगा मेकर्स बिग बॉस 14 को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए क्या लेकर आते हैं। खबर है कि दो महीनों के अंदर ही शो को शुरू किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.