Newsportal

बिग बॉस सीजन 14 प्रिव्यू:450 करोड़ की डबल फीस लेकर होस्ट सलमान आज रात 9 बजे करेंगे मेहमानों का स्वागत; पिछले सीजन के विनर और रनर-अप भी होंगे शो का हिस्सा

0 181

आज रात 9 बजे से बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत होगी। शो को सलमान ही होस्ट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बार फीस डबल कर दी है। इस बार 450 करोड़ की डील हुई है। शो में बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस-7 की विनर गौहर खान और बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनर अप हिना खान भी हिस्सा लेंगी।

बिग बॉस सीजन 14 अपडेट्स…

  • हिना खान अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस देंगी। उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वो ईंट का जवाब पत्थर से देंगी।
  • कोरोना के कारण पहली बार शो के लिए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को शो की जानकारी दी गई।

सलमान सबसे महंगे होस्ट

सलमान खान इस पूरे सीजन के लिए 450 करोड़ रुपए ले रहे हैं। उन्हें हर एपिसोड के लिए 20 करोड़ रुपए मिलेंगे। तीन महीने की पूरी डील 450 करोड़ रुपए में हुई है। सलमान इस सीजन में हर हफ्ते महज एक दिन ही शूट करेंगे। जिसमें एक साथ दो एपिसोड की शूटिंग होगी। यानी सलमान हर एक दिन के शूट के 40 करोड़ रुपए ले रहे हैं। जबकि पिछले यानी बिग बॉस सीजन-13 में सलमान खान को 200 करोड़ रुपए मिले थे।

ये हैं इस बार के कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 14 में फिलहाल 12 कंटेस्टटेंट ही शो का हिस्सा होंगे। इनमें खास तौर पर निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, शजाद देओल, ऐजाज खान, जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलखानी, पवित्रा पूनिया, जैसमिन भसीन, रूबीना दिलाइक, अनुभव शुक्ला, राहुल वैद्य और राधे मां शामिल हैं।

गोरेगांव में बने सेट पर मॉल भी है

कोरोना काल में आयोजित किए जा रहे शो का सेट फिल्मसिटी में तैयार किया गया है।लगातार भारी बारिश के चलते सेट बनने और रिकवर होने में देरी हुई। इसलिए ग्रैंड प्रीमियर 27 सितम्बर की जगह पोस्टपोन करके 3 अक्टूबर को हो रहा है। सेट की खास बात यह है कि इस बार इसमें बीबी मॉल भी होगा, जहां से घर के सदस्य शॉपिंग कर पाएंगे।

कोविड को ध्यान में रखकर स्पा, सिनेमा और मॉल सब बंद थे, जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से मेकर्स ने इन सभी को घर के अंदर ही बना दिया। इस बार​​​ कंटेस्टेंट्स के लिए हर प्रकार की सुविधाएं घर में ही रखी हैं।

कोरोना काल में 45 दिन में तैयार किया घर

बिग बॉस हाउस के आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं, जिन्होंने शो का थीम ‘बिग बॉस देगा 2020 को जवाब को ध्यान में रखकर इस सीजन में हाउस को अल्ट्रामॉडर्न बनाया है। ओमंग और उनकी पत्नी वनिता ने 50 वर्कर्स के साथ मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते तकरीबन 45 दिनों के अंदर इस घर को खड़ा कर दिया।

विवादों में रही हैं राधे मां:कंट्रोवर्सी से भरी है ‘बिग बॉस 14’ की सबसे महंगी कंटेस्टेंट राधे मां की जिंदगी, डॉली बिंद्रा ने 2015 में दर्ज करवाया था शारीरिक शोषण का केस

टीवी के विवादित शो बिग बॉस 14 में इस सीजन खुद को देवी मां का अवतार कहने वालीं राधे मां एंट्री लेने वाली हैं। चैनल द्वारा हाल ही में राधे मां की पहली झलक भी शेयर कर दी है। खबरों की मानें तो राधे मां इस साल की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं।

हाल ही में आई बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर को शो में आने के लिए हर हफ्ते 25 लाख रुपए की बड़ी राशि दी जाएगी। इस बड़ी फीस को हासिल करते हुए राधे मां इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। वहीं कुछ खबरें ये भी हैं कि राधे मां बिग बॉस के घर में महज एक हफ्ते ही रहेंगी।

इन कंट्रोवर्सी से चर्चा में रही हैं राधे मां

  • बिग बॉस 4 में नजर आ चुकीं डॉली बिंद्रा राधे मां की भक्त रह चुकी हैं। डॉली ने साल 2015 में राधे मां और उनके भक्तों के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी। डॉली ने शिकायत में बताया था कि राधे मां उन्हें अपने साथ चंडीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी के घर ले गई थीं। जहां वो उन्हें एक अनजान व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दे रही थीं। वन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वो अनजान व्यक्ति टल्ली बाबा नाम का एक शख्स था जो राधे मां के साथ काम करता था।
  • डॉली ने शिकायत के दौरान राधे मां पर ये भी आरोप लगाया कि उनके कुछ भक्तों ने सबके सामने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। आरोप ये भी था कि राधे मां के बेटे ने डॉली के सामने अपने कपड़े उतारे थे।अगस्त 2016 में डॉली बिंद्रा ने बताया कि राधे मां के कुछ भक्त उन्हें धमकी दे रहे हैं।
  • स्पॉटब्वॉय कि रिपोर्ट के अनुसार मुंबई आधारित बिजनेसमैन संजय गुप्ता की बेटी ने राधे मां और अपने सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की थी। महिला का आरोप था कि राधे मां उनके सास-ससुर को ये सब करने के लिए भड़काते हैं।
  • साल 2015 में राधे मां की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई थी। हैकर ने उनकी वेबसाइट में राधे मां की कुछ विवादित तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो मिनी स्कर्ट और बूट्स पहनी हुईं काफी बोल्ड नजर आ रही थीं। तस्वीरों में सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां दो व्यक्तियों को लुभाती हुई नजर आ रही थीं।
2015 में राधे मां की तस्वीरें हुई थीं वायरल।
2015 में राधे मां की तस्वीरें हुई थीं वायरल।

राधे मां से पहले स्वामी ओम भी बिग बॉस 10 का हिस्सा बन चुके हैं। ढोंगी बाबा अपने विवादित बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे। ऐसे में सालों बाद दोबारा किसी ऐसी शख्सियत को देखना शो के दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।

बिग बॉस के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट:घर में 3 दिन बिताने के लिए पामेला एंडरसन को मिले थे 2.5 करोड़, जसलीन के साथ प्यार का नाटक करने वाले अनूप जलोटा को हर सप्ताह मिलते थे 40 लाख रुपए

टेलीविजन के सबसे विवादित रियलटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी शो में कई चर्चित सेलेब्स एंट्री को मिलेगी जो तीन महीने तक घर में बंद होकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। प्रतिभागियों की लिस्ट में इस बार खुद को देवी बताने वाली राधे मां का नाम शामिल बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए राधे मां को प्रति सप्ताह 25 लाख रु. की फीस दी जा रही है। वह इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं।

वैसे, बिग बॉस के पिछले 13 सीजनों पर नजर डाली जाए तो कई ऐसे सेलेब्स मिल जाएंगे जिन्हें मोटी रकम देकर शो का हिस्सा बनाया गया है। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…

1) पामेला एंडरसन

सीजन: बिग बॉस 4

सीजन 4 में पामेला ने सिर्फ 3 दिन ही घर में गुजारे थे लेकिन उन्हें इसके लिए 2.5 करोड़ रुपए दिए गए थे।

2) द ग्रेट खली

सीजन: बिग बॉस 4

इस सीजन के खली पहले रनर अप साबित हुए थे। उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए प्रति सप्ताह 50 लाख रुपए दिए गए थे।

3) रिमी सेन

सीजन: बिग बॉस 9​​​​​​​

रिमी को शो का हिस्सा बनने के लिए 2 करोड़ का साइनिंग अमाउंट दिया गया था।

4) एस. श्रीसंथ

सीजन: बिग बॉस 12​​​​​​​

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंथ पहले बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे लेकिन जब उन्हें प्रति सप्ताह 50 लाख रुपए ऑफर किए गए तो वह इससे इनकार नहीं कर पाए।

5) रश्मि देसाई

सीजन: बिग बॉस 13​​​​​​​

टेलीविजन स्टार रश्मि देसाई जब शो का हिस्सा बनीं तो उन्हें हर हफ्ते के लिए 15 लाख रुपए फीस दी गई।

6) सिद्धार्थ शुक्ला

सीजन: बिग बॉस 13​​​​​​​

इस सीजन के विनर रहे सिद्धार्थ को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख रुपए मिले थे लेकिन प्रति सप्ताह फीस के तौर पर उन्हें 9 लाख रुपए दिए गए थे।

7) अनूप जलोटा

सीजन: बिग बॉस 12

सिंगर अनूप जलोटा जब अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ प्यार का नाटक करने शो में आए तो उन्हें प्रति हफ्ते फीस के रूप में 40 लाख रुपए मिले थे।

8) दीपिका कक्कड़

सीजन: बिग बॉस 12​​​​​​​

शो की विनर बनीं दीपिका को प्राइज मनी के तौर पर 30 लाख रुपए मिले थे जबकि हर सप्ताह के लिए उनकी फीस 15 लाख रुपए थी।

9) करणवीर बोहरा

सीजन: बिग बॉस 12​​​​​​​

करण को शो का हिस्सा बनने के लिए प्रति सप्ताह 15 लाख रुपए दिए गए थे।

10) तनीषा मुखर्जी

सीजन: बिग बॉस 7​​​​​​​

फिल्मों में फ्लॉप रहीं तनीषा को शो का हिस्सा बनने के लिए प्रति सप्ताह 7.5 लाख रुपए दिए गए थे।

11) श्वेता तिवारी

सीजन: बिग बॉस 4​​​​​​​

इस सीजन की विनर रहीं श्वेता को प्रति सप्ताह 5 लाख रुपए मिले थे जबकि प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 1 करोड़ रुपए भी दिए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.