बाशिंदों से मेल-मिलाप में सेफ्टी भूल गए वित्त मंत्री Manpreet Badal, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल सोमवार को शहर की सड़कों पर निकले। उन्होंने लोगों की मुश्किलों को तो सुना, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल ना रखा
बठिंडा शहर में लॉकडाउन के दौरान लोगों के बंद हो चुके कारोबार की स्थिति को जानने के लिए पंजाब प्रदेश के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल सोमवार को शहर की सड़कों पर निकले। उन्होंने लोगों की मुश्किलों को तो सुना ही, साथ में उनके हल के लिए भरोसा भी दिया। जबकि उनके द्वारा पैदल चलकर हर एक दुकान में जाकर दुकानदारों से बातचीत की गई। लेकिन इस दौरान उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया।
कांग्रेसी नेताओं मोहनलाल झुबां, राज नंबरदार, पवन मानी का कहना था कि वित्त मंत्री इलाके के बाशिंदों के दुख दर्द में अपनी सेफ्टी भूल गए। वह दुकानदारों के कंधों पर हाथ रख कर उनके साथ बातचीत करते रहे। यहां तक कि वित्तमंत्री के साथ बड़ी गिनती में कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे, जो फोटो खिचवाने के चक्कर में एक दूसरे के साथ टकराते रहे। जबकि पंजाब सरकार की ओर से शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन कांग्रेस नेताओं की ओर से इसको बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया जाता। बेशक वित्तमंत्री के साथ डीएसपी भी रहते हैं, लेकिन वह भी कांग्रेसी नेताओं में वह सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं बनवा पाए।