Newsportal

बायो-सिक्योर माहौल में आईपीएल?:धोनी के साथ बेटी जीवा नजर नहीं आएगी; परिवार से 2 महीने तक नहीं मिल सकेंगे खिलाड़ी, होटल के रूम में ही रहना होगा,आईपीएल से पहले सीपीएल:कैरेबियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल तय, 24 दिन में 6 टीमों के बीच 33 मैच होंगे; आईपीएल से 9 दिन पहले खत्म होगा टूर्नामेंट

यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगी इंडियन प्रीमियर लीग, फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा 51 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे, सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम में होंगे

0 182

आईपीएल के एक मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी बेटी जीवा और सुरेश रैना अपनी बेटी ग्रेसिया के साथ नजर आए। यह खिलाड़ी टूर्नामेंट में अक्सर परिवार के साथ नजर आते हैं। -फाइल फोटो

कोरोनावायरस के बीच आईपीएल इस बार बायो-सिक्योर माहौल में हो सकता है। बीसीसीआई इसके लिए एक स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) यानि गाइडलाइंस तैयार करेगी। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्पेशल टीम को कुछ समय पहले यूएई भेजेंगी, ताकि इस माहौल को ठीक से समझा जा सके।

बायो-सिक्योर का मतलब होगा कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अपने परिवार से भी नहीं मिल सकेंगे। सभी को होटल के कमरे से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं होगी।

भारत सरकार की अनुमति मिलने का इंतजार

इस बार आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। लीग का फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा। 51 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। अभी बीसीसीआई को सिर्फ भारत सरकार की अनुमति मिलने का इंतजार है।

जीवा के साथ नजर नहीं आएंगे धोनी
हालांकि, बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को इस नियम में थोड़ी छूट देने को लेकर विचार कर रही है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘सामान्य हालात में पत्नियां या गर्लफ्रेंड खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट के दौरान भी रह सकती थीं, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। यदि परिवार साथ रहता भी है, तो उन्हें भी गाइडलाइंस का पालन करना होगा और होटल के कमरे में ही बंद रहना होगा। हालांकि, कुछ प्लेयर्स के छोटे बच्चे हैं, जिन्हें दो महीने कमरे में नहीं रखा जा सकता।’’

यदि गाइडलाइंस सख्ती से लागू होती है, तो इस बार महेंद्र सिंह धोनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ नजर नहीं आएंगे। इनके अलावा सुरेश रैना, रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने परिवार के साथ नजर नहीं आएंगे।

छोटी होटल खिलाड़ियों के लिए कितनी सुरक्षित होंगी
बड़ी टीमें ज्यादातर फाइव स्टार होटल्स में ही रुकती हैं, लेकिन इतने बडे़ टूर्नामेंट में और वह भी विदेश में, इतना सब कुछ इंतजाम करना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में छोटी होटल्स में यदि खिलाड़ी रुकते हैं, तो उनके लिए यह कितना सुरक्षित होगा, यह भी बीसीसीआई को गाइडलाइंस में बताना होगा।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि हर टीम मुंबई इंडियंस की तरह जेट प्लेन या सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के डॉक्टर का इंतजाम नहीं कर सकती। ऐसे में उन्हें अपने लिए कुछ अलग देखना होगा, शायद बीच रिसॉर्ट।

बायो-सिक्योर नियम तोड़ने के लिए आर्चर पर जुर्माना और बैन लगा था।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज भी बायो-सिक्योर माहौल में खेली जा रही है। पहले मैच के बाद इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नियम तोड़ते हुए परिवार से मिलने चले गए थे। इस कारण उन्हें दूसरे मैच में बैन कर दिया था। साथ ही उन पर 15 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपए) का जुर्माना भी लगा था।

क्या होता है बायो सिक्योर माहौल?
बायो सिक्योर माहौल खतरनाक वायरस (यहां कोरोनावायरस को लेकर) की शुरुआत या उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों में से एक है। इसका उद्देश्य वायरस, बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीवों के कारण लोगों या जानवरों के संक्रमित होने या जोखिम को कम करना है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसी तरह का एक सेटअप तैयार किया है।

स्टेडियम से लेकर होटल के कमरे तक सैनिटाइज करने के अलावा खिलाड़ियों, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। वहां, खिलाड़ी जो एक्रिडिटेशन कार्ड पहनकर घूमते हैं, उसमें एक माइक्रो चिप लगी है। इससे उनके मूवमेंट पर नजर रखी जाती है।

बायो सिक्योर के तहत ये इंतजाम होते हैं

  • स्टेडियम में लंच और डिनर के दौरान खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है।
  • खिलाड़ियों के डायनिंग एरिया के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते अलग-अलग रहते हैं।
  • खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था स्टेडियम के नजदीकी होटल में की जाती है। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज में ऐसा ही इंतजाम किया गया है।
  • होटल से खिलाड़ियों के बाहर निकलने पर मनाही होती है, वे परिवार से मिल नहीं सकते हैं।
  • जिम में एक साथ खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर सकते हैं, उनके लिए अलग-अलग टाइम तय होता है। हर सेशन के बाद पूरे जिम को सैनिटाइज करना होता है।

आईपीएल से पहले सीपीएल:कैरेबियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल तय, 24 दिन में 6 टीमों के बीच 33 मैच होंगे; आईपीएल से 9 दिन पहले खत्म होगा टूर्नामेंट

सीपीएल 2019 के फाइनल में बारबाडोस ने गुयाना अमेजन को 27 रन से हराया था। बारबाडोस ने दूसरी बार यह खिताब जीता था।
  • कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 18 अगस्त से 10 सितंबर खेली जाएगी
  • लीग के सभी मैच दो स्टेडियम त्रिनिदाद एंड टोबेगो और टारौबा में खेले जाएंगे

Advertisement

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का शेड्यूल सोमवार को घोषित कर दिया गया है। यह लीग 18 अगस्त से शुरू होगी। फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ठीक 9 दिन पहले खत्म हो जाएगा। इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में भी खेल सकेंगे।

सीपीएल में इस बार 24 दिन में 6 टीमों के बीच 33 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले दो स्टेडियम त्रिनिदाद एंड टोबेगो और टारौबा में होंगे। इनमें से 23 मैच टारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल में यहीं होगा। बाकि 10 मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में क्विंस पार्क ओवल में होंगे।

डिफेंडिंग चैम्पियन बारबाडोस का मैच सेंट किट्स से
पहले दिन दो मैच होंगे। पहला मुकाबला पिछली बार की रनरअप टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिबांगो नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच डिफेंडिंग चैम्पियन बारबाडोस त्रिडेंट्स का सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रयोट्स के बीच होगा। कोरोना के कारण इस बार टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के होगा।

दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं, लेकिन मनोरंजन भरपूर होगा
सीपीएल के सीईओ पेट रसेल ने कहा, ‘‘इस बार यह टूर्नामेंट होना काफी मुश्किल था, लेकिन इसमें हमारा साथ त्रिनिदाद एंड टोबेगो सरकार ने दिया। मदद के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। बेशक इस बार दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन उनके मनोरंजन के लिए टूर्नामेंट में पूरे इंतजाम किए गए हैं।’’

वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट:आईसीसी ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए सुपर लीग टूर्नामेंट लॉन्च किया, मेजबान भारत और लीग की टॉप-7 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी

क्रिकेट सुपर लीग में हिस्सा ले रही हर टीम 2023 तक 8 सीरीज खेलेगी। इसमें चार घरेलू और 4 विदेशी सीरीज होगी। -फाइल
  • वनडे सुपर लीग की शुरुआत वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से साउथैंप्टन में शुरू हो रही वनडे सीरीज से होगी
  • इस वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में नीदरलैंड्स के अलावा आईसीसी की 12 फुल टाइम मेंबर टीमें हिस्सा ले रही हैं

 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सुपर लीग क्वालिफायर टूर्नामेंट लॉन्च किया। इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से साउथैंप्टन में शुरू हो रही 3 वनडे की सीरीज से इसका आगाज होगा। सुपर लीग का बाकी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। मेजबान भारत के अलावा सुपर लीग की टॉप-7 टीमें सीधे 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई होंगी।

इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में नीदरलैंड्स के अलावा आईसीसी की 12 फुल टाइम मेंबर टीमें हिस्सा ले रही हैं। नीदरलैंड ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है।

सुपर लीग वनडे क्रिकेट को पॉपुलर करेगी: आईसीसी
आईसीसी के जनरल मैनेजर ऑपरेशन ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि नई सुपर लीग अगले तीन सालों में वनडे क्रिकेट को पॉपुलर करेगी, क्योंकि इसके जरिए ही 2023 वनडे वर्ल्ड में कोई टीम जगह बना पाएगी। वनडे सुपर लीग फैन्स का ध्यान अपनी ओर खिंचने में सफल रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल के समय में लीग क्रिकेट काफी लोकप्रिय रहा है।

कोरोना के कारण रद्द हुए मैचों को री-शेड्यूल करने का मौका मिलेगा

एलार्डिस ने कहा कि वर्ल्ड कप को 2023 के आखिरी में कराने के फैसले से हमें कोविड-19 की वजह से रद्द हुए मैचों को री-शेड्यूल करने का समय मिलेगा और हम क्वालिफिकेशन प्रोसेस को बचा सकेंगे।

ऐसा होगा सुपर लीग का फॉर्मेट
क्रिकेट सुपर लीग में हिस्सा ले रही हर टीम 2023 तक 8 सीरीज खेलेगी। इसमें चार घरेलू और 4 विदेशी सीरीज होगी। हर सीरीज में तीन मैच होंगे। इन सीरीज में जीत और हार के आधार पर रैंकिंग मिलेगी और इसी आधार पर टीमें 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।

जो पांच टीमें सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी, उन्हें क्वालिफायर में आईसीसी के पांच एसोसिएट मेंबर देशों से खेलना होगा। इस क्वालिफायर में खेलने वाली टॉप-2 टीमें भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेंगी।

जीतने पर हर टीम को 10 अंक मिलेंगे
हर टीम को एक मैच जीतने पर 10 अंक मिलेंगे। मैच टाई होने या किसी कारण से रद्द होने पर 5 पॉइंट दिए जाएंगे। आठों सीरीज के दौरान मिले अंकों के आधार पर टीम की रैंकिंग तय की जाएगी। साथ ही समान अंकों वाली टीमों को अलग करने के लिए भी नियम बनाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.