Newsportal

बहन ने चचेरे भाई से शादी की थी, लॉकडाउन में तंगी हुई तो सगा भाई मदद का वादा करके दोनों को साथ लाया और रास्ते में हत्या कर दी

0 219

रोहतक. रोहतक के महम इलाके में एक भाई ने अपनी बहन और उसके पति की हत्या कर दी, क्योंकि उन्होंने मर्जी से शादी की थी। इस वारदात में आरोपी का साथ उसके दो चचेरे भाइयों ने भी दिया। लड़की ने जिससे शादी की थी वह रिश्ते में उसका चचेरा भाई लगता था। समाज की पंचायत ने 5 महीने पहले पति-पत्नी को गांव से निकाल दिया था। इसके बाद भाई अपने बहन से फोन पर बातचीत करता रहा, ताकि उसका भरोसा जीता जा सके। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार की है। गांव फरमाणा खास के 25 साल के सुरेंद्र और 23 साल की पूजा को बुधवार रात चाकुओं से गोद दिया गया। यह हमला पूजा के सगे भाई अजय और चचेरे भाई साहिल और बबलू ने किया। सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन पूजा घायल हालत में भाग निकली। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे वह महम के सरकारी अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने उसे रोहतक रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

भाई ने लॉकडाउन में आई तंगी का फायदा उठाया
लॉकडाउन में सुरेंद्र का रोजगार मंदा पड़ा तो अजय ने बहन पूजा को कमरा दिलवाने और उनकी गृहस्थी जमवाने का भरोसा दिया। वह बहन और भाई को  रोहतक से बाइक पर बैठाकर तोशाम ले जाने का कहकर निकला, लेकिन रास्ते में उन्हें चचेरे भाई मिल गए। तीनों भाइयों पर पूजा को शक हुआ तो उसने सुरेंद्र के साथ भागने की कोशिश की, लेकिन अजय ने चाकू से पूजा का गला रेत दिया। इसके बाद सुरेंद्र को चाकुओं से गोद दिया। गला कटने के बाद पूजा अंधेरे में सारी रात खेतों में छुपी रही। जब उसे भरोसा हो गया कि भाई चले गए तब वह अस्पताल गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.