Newsportal

बधिर लोगों के लिए मास्क / जो लोग सुन नहीं सकते उनकी मदद करेगा ट्रांसपेरेंट मास्क, इसके जरिए होठों को वे पढ़ सकेंगे; इंग्लैंड की महिला ने बनाकर बांटे ऐसे 100 मास्क

45 साल की क्लेयर क्रॉस के मुताबिक, यह चेहरे पर अच्छी तरह फिट हो जाता है और बधिर लोगों के लिए मददगार साबित होगा नेशनल डीफ चिल्ड्रेंस सोसायटी का कहना है कि मूक-बधिर लोगों को विशेष अलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि मास्क के कारण ये बात को समझ नहीं पा रहे

0 178

इंग्लैंड की महिला ने ऐसे पारदर्शी मास्क तैयार किए हैं जिसकी मदद से बधिर लोग सामने वाले इंसान के होठों को पढ़ पढ़कर उनकी बात को समझ सकेंगे। यह मास्क उन्हें कोरोना के संक्रमण से भी दूर रखेगा। इसे तैयार करने वाली 45 साल की क्लेयर क्रॉस का कहना है कि यह मास्क चेहरे पर अच्छी तरह फिट हो जाता है और उन लोगों को लिए मददगार साबित होगा जो बोल नहीं सकते। लॉकडाउन के बाद अब लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, खासकर बाहर सफर करते और भीड़ में जाते समय।

चेहरे और होठों को पढ़ते हैं
नेशनल डीफ चिल्ड्रेंस सोसायटी का कहना है कि बधिर लोग चीजों को समझने के लिए होठों को पढ़ते हैं लेकिन मास्क के कारण वे बातों को नहीं समझ पा रहे कोरोना महामारी के दौरान मूक-बाधिर लोगों को खासतौर पर अलर्ट होने की जरूरत है, खासकर तब तक जब ऐसे ट्रांसपेरेंट मास्क दुनियाभर में उपलब्ध नहीं हो जाते। इंग्लैंड में 90 लाख लोग ऐसे हैं जो सुन नहीं सकते। ये चेहरे और होठों के एक्सप्रेशन से साइन लैंग्वेज को समझते हैं।

बधिर लोगों को बांट रही हैं मास्क
बीबीसी की रिपोर्ट के मुतबिक, क्रॉस एक पब वर्कर हैं। वह लम्बे समय से रुमेटॉयड अर्थराइटिस से जूझ रही हैं और ऐसे ट्रांसपेरेंट मास्क बनाकर बांट रही हैं। वह कहती हैं कि मेरे कुछ दोस्त ऐसे हैं जो सुन नहीं सकते। वे लिप रीडिंग पर निर्भर हैं, मास्क की शुरुआत इन्हीं दोस्तों के लिए की थी। मैंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मुझसे ऐसे लोगों ने अनुरोध किया कि उन्हें भी ट्रांसपेरेंट मास्क की जरूरत है। इसके अलावा बधिर लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्स की तरफ से भी डिमांड आई।

बाधिर लोगों के लिए चुनौतियां बढ़ीं
क्रॉस कहती हैं कि लॉकडाउन हटने के बाद लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन बाधिर लोगों के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। वो दूसरे लोगों की तरह क्यों सामान्य जीवन क्यों नहीं जी सकते, उन्हें भी उतनी राहत महसूस होनी चाहिए, इसलिए ऐसे मास्क तैयार किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.